Saturday, October 13, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (13 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 13 अक्‍टूबर 2018

·        भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र के किस अंग की सदस्‍यता सबसे अधिक मतों से हासिल की – मानवाधिकार परिषद
o   भारत की सदस्‍यता अगले 1 जनवरी 2019 से शुरू होगी और यह अगले 3 वर्षों के लिए बरकरार रहेगी।
o   इसमें चुने जाने के लिए कम से कम 97 वोट की जरूरत होती है, भारत ने कुल 188 वोट प्राप्‍त किए।
·        किस देश में जाने के लिए अब भारतीयों को पासपोर्ट और वोटर आईडी दिखाना पड़ेगा- भुटान
o   यह 1 जनवरी 2019 से लागु होगा।
o   भूटान की राजधानी- थिम्‍पू
o   मुद्रा- निगुलट्रम
·        गूगल ने प्‍ले स्‍टोर पर ‘एंड्रॉयड मेसेजेस’ का नाम बदलकर क्‍या कर दिया- मेसेजेस
o   गुगल के सीईओ- सुंदर पिचाई
·        पृथ्‍वी शॉ ने टेस्‍ट रैंकिंग में जगह बनाते हुए कौन-सा स्‍थान हासिल किया- 73 वां
·        गूगल ने भारत में कौन सी नई सर्विस शुरू किया है- गूगल वन (पेड स्‍टोरेज सर्विस)
·        ICC द्वारा ताजा जारी रैंक में भारत (महिला टीम) की रैंकिंग क्‍या है- 5 वां
o   आस्‍ट्रेलिया- 1
o   न्‍यूजीलैंड- 2
o   इंगलैंड- 3
·        एशियन पैरा गेम्‍स में दीपा मलिक ने कौन सा पदक जीता- कांस्‍य (डिस्‍कस थ्रो)
·        एशियन पैरा गेम्‍स में चेस में भारत ने कौन-सा मेडल जीता- गोल्‍ड
o   भारत की ओर से किशन गांगुली और जेनिथा ऐंटो ने स्‍वर्ण हासिल किये।
·        भारत की ओर से एशियन पैरा गेम्‍स में बैडमिंटन में किसने स्‍वर्ण जीता- पारूल परमार
·        ‘लालू-लीला’ किताब किस राजनेता ने लिखा है- सुशील मोदी

·        कौन्‍-सा देश 11 से 27 अक्‍टूबर 2018 तक भारत के साथ कॉर्पेट नामक संयुक्‍त नौसेना गश्‍त अभ्‍यास  आयोजित करेगा- इंडोनेशिया
o   इंडोनेशिया की राजधानी- जकर्ता
o   मु्द्रा- रूपया
·        इसरो ने जम्‍मू-कश्‍मीर के किस विश्‍वविद्यालय में अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र स्‍थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए- केंद्रीय जम्‍मू विश्‍वविद्यालय
o   इसरो के अध्‍यक्ष- के शिवान
o   मुख्‍यालय- बेंगलुरू, कर्नाटक
·        मानव पूंजी सूचकांक 2018 की रिपोर्ट में भारत किस स्‍थान पर है- 115
o   शिर्ष पर- सिंगापुर
o   इसके बाद दक्षिण कोरिया, जापान, हांगकांग और फिनलैंड है।
o   इस वर्ष का विषय था- The Changing Nature of Work
o   ‘विश्‍व विकास रिपोर्ट 2019’ में बच्‍चों के जीवित रहने की संभावना, स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा जैसे पैमाने शामिल थे।
o   इसे विश्‍व बैंक द्वारा जारी किया जाता है
o   कुल 157 देशों को शामिल किया गया था।
o   भारत इस सुचकांक में नेपाल, श्रीलंका, म्‍यांमार और बंग्‍लादेश की तुलना में नीचे है।
·        ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स में भारत का रैंक क्‍या है- 103
o   कुल 119 देश शामिल थे।
·        वर्ष 2018 में नियुक्‍त किये गए एमवे के नये सीईओ कौन हैं- मिलिंद पंत
·        किस शहर में इंडिया-इजरायल इनोवेशन सेंटर खोला गया- बेंगलुरू
·        किस देश की सरकार ने मौत की सजा (कैपिटल पनिशमेंट) को खत्‍म करने की घोषणा की है- मलेशिया
o   मलेशिया की राजधानी- कआलालंपुर
o   मुद्रा- रिंग्गित


13 October Current Affairs PDF- Download 


13 October Current Affairs Video (Watch) 




01 to 10 October Current Affairs Download PDF- Click Here

मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here





No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *