Sunday, October 28, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi 28 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 28 अक्‍टूबर 2018

·        वह देश जिसकी मदद से वर्ष 2022 में पाकिस्तान अपने पहले अंतरिक्षयात्री को स्पेस भेजेगा- चीन
·        वह राज्य जिसने 25 अक्टूबर 2018 को अपने तय समय से दो महीने पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है- बिहार
·        11वें ग्लोबल कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
·        वह देश जिसने कॉमनवेल्थ एशोसियेशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड जीता- भारत
·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शहर में आयोजित 'कृषि कुंभ-2018' को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया- लखनऊ
·        इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार वह देश जो 2024 तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा भारत
·        वह मंत्रालय जिसने शी-बॉक्स के नाम से इलेक्ट्रॉनिक शिकायत बॉक्स लॉन्च किया है महिला बाल विकास मंत्रालय
·        वह पड़ोसी देश जिसके साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए भारत ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं बांग्लादेश
·         
·        विश्‍व कृषि पुरस्‍कार से किसे समानित किया गया- प्रो. एम एस स्‍वामीनाथन
·        कौन-सा लड़ाकू जेट विमान इंडियन एयर फोर्स को सौंपा गया जो भारत का पहला स्‍वेदेशी जेट है- सु-330MKI
·        किसे संस्‍कृति सद्भाव के लिए टैगोर पुरस्‍कार दिया गया- राजकुमार सिंघजीत सिंह
o   मणिपुरी नृत्‍य में योगदान के लिए इन्‍हें यह पुरस्‍कार दिया जा रहा है।
o   प्रख्‍यात मूर्तिकार रामजी वनजी सुतार को भी यह पुरस्‍कार दिया गया। गुजरात में पटेल की सबसे सबसे उंची मूर्ति इनके द्वारा ही बनाया जा रहा है।
o   बंग्‍लादेश कके एक सांस्‍कृतिक संगठन छायानट को भी इस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।
·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस स्‍थान पर कृषि कुभ 2018 का उद्घाटन किया गया- लखनऊ
o   26 और 27 अक्‍टूबर अब्‍टूबर को इसका आयोजन किया गया जिसका उदेश्‍य था – किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कृषि में आधुनिक और अलग-अलग तकनीकों को बढ़ावा देने के इरादे से आयोजित किया गया है।
·        वर्ष 2018 के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार पुरस्‍कार से मरनोपरांत सम्‍मानित किए गए पाकिस्‍तान के प्रतिष्ठित मानवाधिकार कार्यकर्ता तथा वकील का नाम क्‍या है- आसमां जहांगीर
आसमां जहांगीर

o   इनके साथ तीन अन्‍य लोगों को भी यह पुरस्‍कार दिया गया-
§  रेबेका म्‍युमी- तंजानिया
§  जोनिया वापीचाना - (ब्राजील के पहले स्‍वदेशी वकील)
§  मानवाधिकार संगठन फ्रंट लान डिफेंडर – आयरलैंड
·        लीड्स, ब्रिटेन में डब्‍ल्‍यूबीएल विश्‍व बिलियर्ड चैंपियनशिप 2018 किसने जीता- सौरव कोठारी
·        26 अक्‍टबर 2018 को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- महिंद्रा राजपक्षे
o   राष्‍ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्‍त कर दिया है। इसके बाद महिंद्रा राजपक्षे ने रानिल विक्रमसिंघे का स्‍थान लिया।
·        किसान की आय को दोगुना करने के संदर्भ में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा गठित राज्‍यपाल के मंडल का नेतृत्‍व किसने किया- रामनाइक
o   रामनाइक उत्‍तर प्रदेश्‍ के राज्‍यपाल हैं।
·        हवा से पानी बनाने के लिए अक्‍टूबर 2018 में अमेरिका में 1.5 लाख डॉलर का एक्‍सप्राइज किसने जीता- डेविड हर्टज और लौरा डॉस-हर्ट्ज
·        मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018 का ताज किसे पहनाया गया- क्‍लारा सोसा
क्‍लारा सोसा

o   यह पराग्‍वे की है।
·        सैनिक स्‍कूल में छात्राओं को प्रवेश किस वर्ष से दिया जाएगा- 2019
·        भारत और संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका की नौसेना का संयुक्‍त ‘एंटी-पनडुब्‍बी‘ नामक अभ्‍यास कहां सम्‍पन्‍न हुआ- गोवा
·        अक्‍टूबर 2018 में नाटो सहयोगियों द्वारा आयोजित सबसे बड़े सैन्‍य अभ्‍यास का नाम क्‍या था- ट्राइडेंट जूनचर
o   नाटो- उत्‍तरी अटलांटिक संधि संगठन
o   नाटो का शीत युद्ध के बाद सबसे बड़ा सैनिक युद्धाभ्‍यास नॉर्वे में शुरू हुआ।
·        2018 में साहित्‍य में जेसीबी पुरस्‍कार किसने जीता- बेन्‍यामीन
o   बेन्‍यामीन मलयालम लेखक हैं।
o   इन्‍हें इनकी लिखी पुस्‍तक ‘जैस्‍मीन डेज’ के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया।

·        इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के अनुसार कौन सा देश वर्ष 2024 में तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा?- भारत

o   यह रिपोर्ट भारत में हवाई यात्रियों की संख्या में वृद्धि के बारे में पूर्वानुमान जारी किया गया है.
·         किस मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक शिकायत बॉक्स लॉन्च किया है जिसे शी-बॉक्स नाम दिया गया है?- महिला बाल विकास मंत्रालय

·        हाल ही में भारत ने किस पड़ोसी देश के साथ जलमार्ग संपर्क बढ़ाने के लिए भारत ने तीन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं?- बांग्लादेश

·        भारतीय रेल द्वारा तैयार की गई बिना इंजन की रेल का क्या नाम रखा गया है?- ट्रेन-18

·        किस देश की मदद से वर्ष 2022 में पाकिस्तान अपने पहले अंतरिक्षयात्री को स्पेस भेजेगा?- चीन

o   इसके लिए पाकिस्तानी स्पेस एजेंसी 'सुपारको' और एक चीनी कंपनी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं.
·        किस राज्य ने 25 अक्टूबर 2018 को अपने तय समय से दो महीने पहले ही पूरे राज्य में विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है?- बिहार

o   प्रधानमंत्री सौभाग्य स्कीम के तहत बिहार ने शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है.
·        11वें ग्लोबल कृषि नेतृत्व शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?- नई दिल्ली

o   इसकी थीम किसानो को बाज़ार से जोड़नाहै.
·        किस देश ने कॉमनवेल्थ एशोसियेशन फॉर पब्लिक एडमीस्ट्रेशन एंड मैनेजमैंट अवार्ड जीता?- भारत
o   यह अवार्ड सार्वजनिक क्षेत्र में गर्वनेंस और सेवा में उल्लेखनिय सुधार के लिए के लिए संस्थाओं को दिया जाता है.

28 October Current Affairs Download PDF- Click Here

28 October Current Affairs Watch Video

Update Soon




मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 



केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *