Monday, July 15, 2019

RRB NTPC Previous Year GK/GS-2


Ø कैबिनेट मिशन, जिसने 1946 में एक कैबिनेट मिशन योजना तैयार की थी, इसमें गणमान्‍य व्‍यक्तियों में से कौन था- सर पेथिक लॉरेंस

Ø काली मिट्टी के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त नकदी फसल कौन-सी है- कपास

Ø मिस्र के प्रतीकयुक्‍त लेखों की प्राचीन शैली को क्‍या कहते हैं- हाइरोग्लिफिक्‍स

Ø किसका अर्थ ‘टाइरंट लिजार्ड किंग’ है- टायरेनोसॉरस रेक्‍स

Ø राकेश शर्मा ने जिस अंतरिक्ष यान से अन्‍तरिक्ष की यात्रा की थी उसका नाम क्‍या था- सोयुज टी-11

Ø विश्‍व वन्‍यजीव दिवस किस दिन मनाया जाता है- 3 मार्च

Ø लासा को पानी के साथ मिश्रित करने पर उसे किस रूप में प्रयोग किया जा सकता है- गोंद

Ø वर्ष 1930 में प्रथम राष्‍ट्रमंडल खेल, जिन्‍हें तब ब्रिटिश एम्‍पायर गेम्‍स के नाम से भी जाना जाता था, कहां खेले गए थे- हैमिल्‍टन

Ø रोलरकोस्‍टर की सवारी में कौन-सा बल कार्य करता है- अभिकेंद्री

Ø आसुत जल (Distilled Water) में मछली क्‍यों नहीं जीवित रह सकती है- परासरण (Osmosis) मछली के शरीर के तरल पदार्थों को पतला कर देता है।

Ø स्‍नूकर का खेल कितनी गेंदों के साथ खेला जाता है- 22

Ø भारतीय संविधान के अनुसार कितनी भाषाओं को कार्यालयी (Official) भाषा का दर्जा दिया गया है- 22

Ø किस देश के प्रधानमंत्री के निवास को ‘Temple Trees’ कहा जाता है- श्रीलंका

Ø मीथेन के जलने पर क्‍या होता है- कार्बन डाई ऑक्‍साईड एवं पानी निकलता है

Ø मृदा के अध्‍ययन का उल्‍लेख करने के लिए प्रयुक्‍त शब्‍द क्‍या है- भूमि विज्ञान

Ø बारिश के तुन्‍त बाद उत्‍पन्‍न हुई मिट्टी की सौंधी खुशबू को क्‍या कहते हैं- पेट्रीचोर

Ø जीवों के वर्गीकरण से सम्‍बन्धित जीवविज्ञान की शाखा को क्‍या कहते हैं- नोथोलॉजी

Ø किस शहर को प्राचीन समय में ‘डेसिनगनाडू’ कहा जाता था- कोल्‍लम

Ø एक MS Excel शीट पर काम करते समय, एक कक्ष में कोई फार्मूला दर्ज करने के लिए फार्मूला से पहले क्‍या आना चाहिए- =

Ø सूर्य के फोटोस्फियर से उत्‍पन्‍न होने वाली ऊर्जा के संक्षिप्‍त विस्‍फोटों को क्‍या कहते हैं- सौर प्रज्‍वाल

Ø प्‍याज काटते समय आंखों में जलन पैदा करने वाला यौगिक कौन-सा है- सल्‍फर

Ø सिम्‍पलीपाल बायो-रिजर्व कहां स्थित है- उड़ीसा

Ø कौन-सी एक अमूर्त परिसम्‍पत्ति है- साख

Ø जिसमें सभी नोड्स (कार्यस्‍थल और अन्‍य डिवाइस) सीधे एक सामान्‍य केंद्रीय कम्‍यूटर से जुड़े होते हैं, वह लोकल एरिया नेटवर्क क्‍या कहलाता है- स्‍टार

Ø तकला माकन रेगिस्‍तान कहां है- चीन

Ø नई दिल्‍ली को देश की राजधानी कब बनाया गया- वर्ष 1911 में

Ø लगभग किस तापमान पर पनी का घनत्‍व अधिकतम होगा- 40 C

Ø ‘तिरूक्‍कुरल’ नामक प्रसिद्ध ग्रंथ के संकलनकर्ता कौन हैं- तिरूवल्‍लुवर

Ø 1893 र्इ. में विश्‍व की धर्मसंघीय संसद में भारत का प्रतिनिधित्‍व किसने किया था- स्‍वमी विवेकानन्‍द
Ø वेक्‍टर राशि का उदाहरण क्‍या है- वेग

Ø वीडियो सम्‍पीडन प्रारूप के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है- WMV

Ø प्रथम भारतीय उपग्रह आर्यभट्ट को कब प्रक्षेपित किया गया था- वर्ष 1975 में  



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *