Saturday, December 15, 2018

16 December Current Affairs in Hindi // करेंट अफेयर्स // Daily Top Current Affairs

·        किस देश ने आउटडोर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया है- स्‍वीडन
o   स्‍वीडन की राजधानी – बर्न
o   मुद्रा- फ्रैंक
o   स्‍वीडन की सांसद – रिक्‍सेडेगन
·        किस देश ने गर्भपात को वैध बनाने के लिए एक प्रस्‍ताव पारित किया- आयरलैंड
o   आयरलैंड की राजधानी – डबलीन
o   मुद्रा- यूरो
·        जनवरी 2019 में कुंभ मेला का आयोजन कहां किया जाएगा- इलाहाबाद
·        मिजोरम के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- जोरमथंगा
o   जोरमथंगा मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) पार्टी से हैं।
o   मिजोरम के राज्‍यपाल – राजशेखरन
·        तेलंगाना के नए मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- चंद्रशेखर राव
o   तेलंगाना के राज्‍यपाल- नरसिम्‍हन
·        टाइम पत्रिका ने किसे ‘पर्सन ऑफ द इयर’ के रूप में 2018 के लिए नामित किया है- जमाल खशोगगी
o   जमाल खगोशोगगी को सऊदी अरब में हत्‍या कर दी गयी थी।
o   यह पहले व्‍यक्ति हैं जिन्‍हें मरनोपरांत यह सम्‍मान दिया गया है।
·        मणिपुर के किस खिलाड़ी को ‘मीथेइलीमा’ खिताब से सम्‍मानित किया गया- मैरी कॉम
·        स्‍वदेश विकसित अग्नि-V मिसाइल की अधिकतम सीमा क्‍या है- 5000 किलोमिटर
·        दिसंबर 2018 में जारी अधिसुचना के अनुसार राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) के लिए केंद्र सरकार का योगदान क्‍या होगा- 14%

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *