Monday, November 12, 2018

Bihar :: All Information for Bihar SSC // बिहार :: एक नजर में

Bihar Map

राजधानी
पटना

सीमाएं
उत्‍त्‍र में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूर्व में पश्चिम बंगाल और पश्चिम में उत्‍तर प्रदेश

क्षेत्रफल
94,163 वर्ग किमी.

जनसंख्‍या
10.38 करोड़

पुरूष जनसंख्‍या
5.41 करोड़ 

महिला जनसंख्‍या
4.96 करोड़

कुल साक्षरता दर
63.82 %

पुरूष साक्षरता दर
73.39 %

महिला साक्षरता दर
53.33 %

लिंगानुपात
916 महिलायें प्रति हजार पुरूष

जनसंख्‍या घनत्‍व
1102 व्‍यक्ति प्रति वर्ग किमी.

विभाजन
31 अक्‍टूबर, 2000 को

राजभाषा
हिन्‍दी

उच्‍च न्‍यायालय
पटना

प्रमण्‍डलों की संख्‍या
9

जिले-
38

विधानमंडल
द्विसद्नात्‍मक

विधानसभा सदस्‍यों की संख्‍या
243

विधान परिषद सदस्‍यों की संख्‍या
75

लोकसभा सदस्‍यों की संख्‍या
40

राज्‍यसभा सदस्‍यों की संख्‍या
16

राजकीय पशु
रीछ

राजकीय पक्षी
फाख्‍ता

वन क्षेत्र
2.9 मिलियन हेक्‍टेयर
सड़क मार्ग की लम्‍बाई
35,411 किमी
राष्‍ट्रीय राजमार्ग 
2,118 किमी.
रेलमार्ग की लम्‍बाई
5,309 किमी.
प्रथम राज्‍यपाल
जयराम दौलत राम
प्रथम मुख्‍यमंत्री
श्रीकृष्‍ण सिंह
प्रथम महिला मुख्‍यमंत्री
राबड़ी देवी
सबसे बड़ी परियोजना
गंडक परियोजना
प्रथम दूरदर्शन केंद्र
मुजफ्फरपुर (1978)
अधिक जनसंख्‍या वाला जिला
पटना
सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला जिला
पश्चिम चम्‍पारण
सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला
शेखपुरा
सबसे कम जनसंख्‍या वाला जिला
शिवहर
गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी
कोसी



Download PDF- Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *