Saturday, October 27, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (22 to 27 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 22 से 27 अक्‍टूबर 2018

·        किस देश ने समुद्र पर दुनियां का सबसे लंबा पुल बनाया है- चीन
o   यह चीन और मकाऊ को हांगकांग से जोड़ता है।
o   यह 55 km लंबा है।
o   इस पुल के कारण हांगकांग और चीन के बिच की दूरी अब 3 घंटे की जगह 30 मिनट में तय की जा सकती है।
·        सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले कौन भारतीय क्रिकेटर बन गये हैं- विराट कोहली

·        आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा पहली बार बनाया गया पोर्ट्रेट ‘एडमंड बैलेमी’ कितने में निलाम हुआ- 3.16 करोड़
·        हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया कि निजीकरण मानवाधिकारों के लिए हितकर नहीं है?
संयुक्त राष्ट्र
·        किस नेता को वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है?- नरेंद्र मोदी

o   उन्हें यह पुरस्कार भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए दिया जायेगा.
·        हाल ही में किस अवसर पर नारी गरिमा का संदेश देने के लिए भारत में 3000 महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में एक साथ लोक नृत्य किया?- कुल्लू दशहरा
·        केंद्र सरकार ने लोक स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत को प्रोत्साहन देने के लिये आशा कार्यकर्ता का निगरानी यात्रा भत्ता 5000 रुपए से बढ़ाकर कितना करने का निर्णय लिया है?- 6,000 per mohth
·        सरकार ने भारत और किस देश के बीच फिनटेक पर संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) गठित करने के लिए मंजूरी दे दी है?- सिंगापुर
·        हाल ही में किस देश ने पाकिस्तान को 300 करोड़ डॉलर की मदद करने पर सहमति जताई है?- सऊदी अरब
·        अमेरिका ने हाल ही में किस देश के साथ परमाणु हथियार संधि को खत्म करने की पुष्टि की?- रूस
·        भारत, अफगानिस्तान और किस देश ने 23 अक्टूबर 2018 को चाबहार बंदरगाह परियोजना पर अपनी पहली त्रिपक्षीय वार्ता की?- ईरान
·        भारत और किस देश ने हाल ही में आन्तरिक सुरक्षा सहयोग के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?- चीन
o   इस समझौते पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह तथा चीन के स्टेट कौंसिलर तथा जन सुरक्षा मंत्री झाओ केझी ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किये.
·        भारत और किस देश ने सित्तवे बंदरगाह के ऑपरेशन लाइजेशन के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये?- म्यांमार

o   भारत और म्यांमार ने सित्तवे बंदरगाह, पालेत्वा अंतर्देशीय जल टर्मिनल तथा कालादन मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट से सम्बंधित फैसिलिटी के कार्य तथा रखरखाव के लिए निजी पोर्ट ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये.
·        पाकिस्तान और किस देश के बीच संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास द्रुझ्बा III’ शुरू हो गया है?-रूस
o   पाकिस्तान और रूस के बीच संयुक्त द्विपक्षीय सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास द्रुझ्बा III’ शुरू हो गया है. इस अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी पहाड़ी क्षेत्र में किया जा रहा है.
·        उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि किस साल से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी?- एक अप्रैल 2020
o   उच्चतम न्यायालय ने 24 अक्टूबर 2018 को स्पष्ट किया कि एक अप्रैल 2020 से देश में भारत स्टेज-4 (बीएस-4) श्रेणी के वाहनों की बिक्री नहीं होगी. भारत स्टेज उत्सर्जन मानक वे मानक हैं जो सरकार ने मोटर वाहनों से पर्यावरण में होने वाले प्रदूषक तत्वों के नियमन के लिए बनाए हैं.

·        हाल ही किस स्थान पर दशहरा देख रहे लोगों पर ट्रेन चढ़ने के कारण 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई?- अमृतसर

o   दशहरा वाले दिन रावण दहन देख रहे लोगों को पटरी पर रौंदते हुए ट्रेन निकल गई. इस हादसे में 61 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हुए.
·        गोवा से मुंबई के बीच आरंभ किये गये देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज़ का क्या नाम है?- आंग्रिया
o   देश के पहले डोमेस्टिक क्रूज आंग्रिया का मुंबई से गोवा रूट पर चलाया जाना निर्धारित किया गया है.
·        अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने किस देश के साथ दशकों पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि समाप्त करने की घोषणा की है?- रूस

o   अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रूस के साथ दशकों पुरानी इंटरमीडिएट-रेंज न्यूक्लियर फोर्सेज (आईएनएफ) संधि समाप्त करने की घोषणा की है.
·        किस संस्था द्वारा हाल ही में जल शोधन प्रणाली ओनीरका विकास किया गया है?- सीएसआईआर

o   वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद, भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थाएन (सीएसआईआर-आईआईटीआर), लखनऊ ने ट्रेडमार्क ओनीरके तहत एक अभिनव प्रौद्योगिकी पेयजल कीटाणुशोधन प्रणालीविकसित की है.
·        हाल ही में किस देश द्वारा बिजली की खपत कम करने के उद्देश्य से कृत्रिम चंद्रमा लॉन्च किये जाने की घोषणा की गई?- चीन
o   चीन द्वारा हाल ही में वर्ष 2020 तक अपना 'कृत्रिम चंद्रमा' लॉन्च करने की घोषणा की गई. चीन का उद्देश्य बिजली की खपत तथा लागत कम करने के लिए यह कदम उठाया जायेगा.
·        किस स्थान पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक का उद्घाटन किया?- नई दिल्ली

·        केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हाल ही में स्पष्ट किया कि लांच के एक माह के भीतर किस योजना का लाभ एक लाख से अधिक लोग उठा चुके हैं?- आयुष्मान भारत योजना
·        किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 21 अक्टूबर 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स में रजत पदक जीता?- साइना नेहवाल 
·        किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने 20 अक्टूबर 2018 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की?- प्रवीण कुमार
o   भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की. प्रवीण कुमार को गेंद को स्विंग करने की उनकी बेहतरीन कला के लिए जाना जाता है. प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर 13 वर्ष का रहा.
·        अमेरिका और किस देश ने द्विपक्षीय हवाई अभ्यास कोप इंडियामें जापान को शामिल करने पर सहमती प्रकट की है?- भारत

·        CBI के अंतरिम निदेशक किसे नियुक् किया गया- नागेश्‍वर राव
·        किस हीरा कोरोबारी ने अपने 600 कर्मचारीयों को दिवाली गिफ्ट में कार दी- सावजी ढोलकिया
o   56 वर्षीय सावजी ढोलकिया डायमंड कंपनी हरिकृष्‍णा एक्‍सपोर्ट्स के मालिक और संस्‍थापक हैं
o   ये गुजरात के अमेरली के किसान परिवार से आते हैं।
o   चौंथी कक्षा तक पढ़े ढोलकिया ने करीब 12 वर्ष की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था और मात्र 12.5 रूपये लेकर 1977 में सूरत आ गये थे।
·        किस देश ने दुनिया का सबसे बड़े कार्गो ड्रोन का सफल परीक्षण किया है- चीन
o   चीन ने दुनिया के सबसे बड़े कार्गोड्रान FH-98 का सफल परीक्षण का दावा किया है जो 1.5 टन भार उठा सकता है।
·        वेस्‍टइंडीज के किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया है- ड्वेन ब्रावो
·        25 शहरों में वाई-फाई शुरू करने के लिए BSNL और किस कंपनी के बीच करार हुआ है- वीकॉन-रॉक
o   बीएसएनएल के सीएमडी- अनुपम श्रीवास्‍तव
·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईटी पेशेवरों के लिए कौन-सा एप्‍प लॉन्‍च किया है- मैं नहीं हम
·        कौन सा देश 2019 में ड्राइवरलेस इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्‍सी का टेस्‍ट करेगा- सिंगापुर
·        गूगल प्‍ले स्‍टोर से ऐप डाउनलोड करने के मामले में कौन-सा देश शिर्ष पर है- भारत
·        किस क्रिकेट खिलाड़ी द्वारा एक साल में सबसे तेज 1000 वनडे रन बनाया गया- विराट कोहली


22 to 27 October Current Affairs Download PDF- Click Here

22 to 27 October Current Affairs Watch Video 




01 to 10 October Current Affairs Download PDF- Click Here

मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *