Sunday, October 21, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (21 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 21 अक्‍टूबर 2018

·        ऊर्जा नीति में योगदान के लिए चौथे वार्षिक कार्नाट पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया- पियुष गोयल
o   कार्नाट पुरस्‍कार पेंसिल्‍वेनिया यूनिवर्सिटी का शिर्ष सम्‍मान है।
o   उर्जा क्षेत्र में कार्नाट पुरस्‍कार सबसे सम्‍मानित पुरस्‍कार है।
o   पियुष गोयल वर्तमान में भारत के रेल मंत्री हैं।
·        केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय ने चीन से आयातित किस उत्‍पाद पर अक्‍टूबर 2018 में एंटी-डंपिंग शुल्‍क लगाया- इस्‍पात
·        किस क्षे‍त्रीय समूह के साथ चीन अपने पहले समुद्री अभ्‍यास का आयोजन करेगा- एसोसिएशन ऑफ साउथ एशियाई नेशंस (एशियान)
o   यह अभ्‍यास मलेशिया के निकट स्‍ट्रेट ऑफ मलाक्‍का द्वीप में 20 अक्‍टूबर से नौ दिन का संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास है।
o   इस समुद्री युद्धाभ्‍यास का नाम ‘पीस एंड फेंडशिप 2018’ रखा गया है।
·        किस देश ने दुनिया का सबसे बड़े उभयचर विमान का प‍रीक्षण किया- चीन
o   इस विमान का नाम AG 600 है।
·        इस्‍तांबुल वाणिज्‍य दूतावास में स्‍वीकार्य रूप से मारे गए सऊदी पत्रकार का नाम क्‍या है- जमाल खशोगगी
·        भारतीय मूल की अमेरिकी महिला कौन है जिसे मानव तस्‍करी के विरूद्ध लड़ने के लिए अमेरिका के राष्‍ट्रपति पदक से सम्‍मानित किया गया- मिनल पटेल डेविस
·        किस राजनेता के नाम पर 4 हिमालयी चोटियों का नाम रखा गया- अटल बिहारी वाजपेयी
o   यह चोटी उत्‍तरकाशी जिले के गंगोत्री ग्‍लेशियर के पास है।
·        साबरमती घाट (गुजरात) का नाम बदलकर  क्‍या रखा गया- अटल घाट
o   छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर का नाम भी बदलकर ‘अटल नगर’ रख जा चुका है।
·        सबसे मुल्‍यवान राष्‍ट्र ब्रांड में भारत का स्‍थान क्‍या है- 9 वां
o   पिछले वर्ष 8वें स्‍थान पर था।
·        राष्‍ट्रीय पुलिस मेमोरियल कहां निर्माण किया गया है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को समर्पित किया- नई दिल्‍ली
·        भारत ग्‍लोबल पार्टनर्स फोरम के चौथे संस्‍करण की मेजबानी कब करेगा- दिसम्‍बर 2018 में
·        भारत का सबसे ऊंचा झंडा कहां फहराया गया- हज हाउस (मुंबई)
o   ध्‍वज का माप 20 x 30 है और यह जमीन से 350 फीट ऊपर है।
·        भूटान में नई सरकार का गठन कौन करेगा- डुक न्‍यमरूपा त्‍शोग्‍या
·        यूरोप, ने किस देश के साथ मिलकर बुध ग्रह की सात वर्ष की यात्रा के लिए अंतरिक्ष यान लांच किया- जापान
o   यान का नाम है बेपी कोलोंबो जो मानव रहित है।
o   वर्ल्‍ड स्‍टील एसोसिएश्‍न के कोषाध्‍यक्ष किसे चुना गया- सज्‍जन जिंदल
·        स्‍टीफन हॉकिंग की कौन-सी अंतिम पुस्‍तक का अनावरण किया गया- Brief Answer to the Big Questions.
·        विश्‍व रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 की शुरूआत कहां की गयी- बुडापेस्‍ट

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *