Saturday, October 20, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (18 to 20 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 18 से 20 अक्‍टूबर 2018 with PDF

·        पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 के किसे शुभंकर बनाया गया है?- ओल्ली कछुआ
o   इसका उद्देश्य ओलिव रिडले कछुए के संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना है.
·        आर्मेनिया के प्रधानमंत्री का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?- निकोल पाशिनयान
·        आईआरसीटीसी ने रेल यात्रा संबंधी पूछताछ का जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से किस नाम से एक नया चैट-बॉट शुरू किया है?- आस्क दिशा

·        फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस भारतीय कम्पनी को टॉप 25 में जगह मिली है?- लार्सन एंड टुब्रो

·        फ़ोर्ब्स द्वारा जारी टॉप 2000 नियोक्ताओं की सूची में किस कम्पनी को पहला स्थान हासिल हुआ है?- अल्फ़ाबेट

·        भारत और किस देश के मध्य चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा फिर से आरंभ करने की घोषणा की गई है?- पाकिस्तान
o   जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस एहतियातन स्थगित रहने के बाद बहाल हो गई.
·        किस राज्य सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री शहरी लीडर्स फ़ेलोशिप कार्य्रक्रम को लांच किया?- दिल्ली सरकार

·        उत्तर कोरिया और किस देश ने अपनी सीमाओं के बीच रेल और सड़क मार्ग को जोड़ने हेतु नवंबर या दिसंबर 2018 से अपना नया प्रोजेक्ट शुरू करने पर सहमति जता दी है?- दक्षिण कोरिया

·        ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2018 के अनुसार, किस देश में पांच साल से कम उम्र का हर पांच में से एक बच्चा (21%) गंभीर कुपोषण का शिकार है?- भारत

·        पहली बार भारत और किस देश की तीनो सेनाओं का युद्धाभ्यास 2019 में भारत में आयोजित किया जायेगा?- अमेरिका
·        केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचाने की योजना को जल्द पूरा करने वाले राज्यों के लिेए सौ करोड़ रुपए के पुरस्कारों की घोषणा की?- सौभाग्य योजना
o   केन्द्र सरकार ने सौभाग्य कार्यक्रम के तहत हर घर को बिजली से जोड़ने में अग्रणी राज्यों के लिए सौ करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की है. इस योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों के अलावा कर्मचारी भी सामूहिक रूप से पचास लाख रुपये के पुरस्कार के पात्र होंगे.
·        सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख लाल मंडाविया ने 15 अक्टूबर 2018 को किस शहर में युवा सड़क सुरक्षा प्रशिक्षु लाइसेंस कार्यक्रम की शुरूआत की?- नई दिल्ली
·        चीनी सरकार द्वारा नियंत्रित अखबार 'द ग्लोबल टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश चीनी सुपरसोनिक मिसाइल 'HD-1' खरीद सकता है जिसे भारत और रूस द्वारा निर्मित ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल सिस्टम से बेहतर बताया जा रहा है?- पाकिस्तान

·        कनाडा मनोरंजन के लिए गांजा वैध करने वाला किस देश के बाद दुनिया का दूसरा देश बन गया है?- उरुग्वे

o   इस कानून के तहत, एक वयस्क सार्वजनिक जगह पर अपने साथ 30 ग्राम गांजा रख सकता है और इससे ज़्यादा रखने पर उसे 5 साल तक की सज़ा हो सकती है.
·        नेपाल में राजशाही व्यवस्था खत्म होने के कितने साल बाद सरकार ने राजमुकुट, राजदंड और राज-तलवार को सार्वजनिक कर दिया है?- 10 साल बाद

o   सरकार ने बताया कि इस राजमुकुट में 700 हीरे, 2,000 से ज़्यादा मोती, रूबी और बहुमूल्य पत्थर लगे हुए हैं.
·        वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के 2018 के वैश्विक प्रतिस्पर्धा सूचकांक में कौन सा देश 58वीं सबसे प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था है?- भारत

·        किस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा?- हिमाचल प्रदेश
o   हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनने वाला यह स्टेशन समुद्र तल से तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर होगा.
·        वेलस्पन समूह के किस चेयरमैन ने 17 अक्टूबर 2018 को उद्योग संगठन एसोचैम के प्रेसीडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया?- बालकृष्ण गोयनका

·        किस देश ने 16 अक्टूबर 2018 को विश्व के सबसे बड़े मानवरहित परिवहन ड्रोन का सफल परीक्षण किया?

o   यह परिवहन ड्रोन डेढ़ टन तक भार ढो सकता है.
·        वीएचपी ने फैजाबाद का नाम बदलकर क्‍या रखे जाने की मांग किया है- श्री अयोध्‍या
·        कौन-सा देश 2020 तक स्‍ट्रीटलाइट की जगह ‘आर्टिफिशियल मून’ लाने की योजना बना रहा है- चीन
·        किस भारतीय ने जूनियर कैटगरी में टॉप वाइल्‍डलाइफ फोटोग्राफर का अवॉर्ड जीता है- अर्शदीप सिंह (10 वर्ष)
·        किस राज्‍य में स्थित महाबलेश्‍वर मंदिर के प्रशासन द्वारा श्रधालुओं को जींस, टॉप जैसे आधुनिक कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी है- कर्नाटक
o   इस मंदिर में पुरूष श्रधालु सिर्फ धोती पहनकर प्रवेश कर सकते हैं तथा महिलायें सिर्फ साड़ी या सलवार-सूट पहनकर प्रवेश कर सकती है।
·        साल 2018 में दशहरा में दशमी के दिन कहां पर ट्रेन हादसे में कई लोगों की मृत्‍यु हो गयी- अमृतसर (पंजाब)
·        फेसबुक के ग्‍लोबल पॉलिसी हेड कौन बन गये हैं- निक क्‍लेग (यूके के पूर्व उप-प्रधानमंत्री)
·        भारत किस देश के साथ ‘धर्म गार्जियन 2018’ संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास करेगा- जापान
o   यह मिजोरम में आयोजित किया जाएगा।
·        किन दो देशों में एशिया अफ्रीका ग्रोथ कॉरिडोर प्रस्‍तावित किया गया है- भारत और जापान
o   चीन की वन बेल्‍ट वन रोड की नीति के जवाब में भारत और जापान द्वारा यह कॉरिडोर (नई सिल्‍क रोड) की तैयारी किया जा रहा है।
·        दो राज्‍यों, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड में मुख्‍यमंत्री के पद पर कार्य कर चुके किस राजनेता का निधन हो गया- एन डी तिवारी
o   तीन बार उत्‍तर प्रदेश और एक बार उत्‍तराखंड के सीएम रह चुके हैं।
·        किस देश ने अपना दूतावास तेल अवीव से यरूशलेम में स्‍थानांतरित किया – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
·        किस संगितकार को हृदयनाथ पुरस्‍कार 2018 से सम्‍मानित किया गया है- मोहम्‍मद जहर खयायम हाश्‍मी
o   इस पुरस्‍कार में 1 लाख रूपये और एक स्‍मृति चिन्‍ह दिया जाता है।
·        किस गांव को वर्ष 2018 के सर्वेक्षण में सबसे विकसित माना गया- कुलगोड़
o   यह सर्वेक्षण ग्रमिण विकास मंत्रालय द्वारा किया गया था।
o   यह गांव कर्नाट में स्थित है।
·        कौन-सा देश यूनिवर्सल पोस्‍टल यूनियन से बाहर हो गया- संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
o   इसकी स्‍थापना 1874 में हुई थी।
o   मुख्‍यालय स्विटजरलैंड में है।
o   इसके अलावा अमेरिका यूनेस्‍को, UNHCR, फिलिस्‍तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र की एजेंसी से भी अलग हो चुका है।
·        अक्‍टूबर 2018 में किस भारतीय फल ने जीआई टैग प्राप्‍त किया है- शाही लिची
o   यह लिची अब सिर्फ बिहार में स्थित मुजफ्फरपुर, समस्‍तीपुर, बेगुसराय और पूर्वी चंपारण का उत्‍पाद माना जायेगा।
o   जीआई टैग प्राप्‍त करने वाला पहला उत्‍पाद दार्जिलिंग का चाय था। इसे 2004 में यह टैग दिया गया था।
·        Oneer TM क्‍या है- पेयजल कीटाणुशोधन प्रणाली
o   इसे वैज्ञानिक और औद्योगि‍क अनुसंधान परिषद द्वारा विकसित किया गया है।
www.gstricks.blogspot.in




No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *