Monday, April 29, 2019

National Income (राष्‍ट्रीय आय) (Aim Civil Services/ Rahman Sir का कोचिंग का नोट्स) Class-2


National Income





आधुनिक विचार

·        भारत का वित्तिय वर्ष (Financial Year)- 1 अपैल से 31 मार्च

·        RBI का लेखा वर्ष (Accounting Year) 1 जुलाई से 30 जुन

·        कैलेंडर वर्ष- 1 जनवरी से 31 दिसंबर  



कुल राष्‍ट्रीय उत्‍पाद
(Gross National Product)

किसी अर्थव्‍यवस्‍था में एक वर्ष की अवधी में उत्‍पादित समस्‍त अंतिम वस्‍तु और सेवाओं के मौद्रिक मुल्‍य के कुल योग को GNP कहते हैं।

·        अंतिम वस्‍तु- जिसके आगे किसी वस्‍तु का निर्माण न हो सके उसे अंतिम वस्‍तु कहते हैं।

·        माध्‍यमिक वस्‍तु- जिसके आगे किसी वस्‍तु का निर्माण हो सके उसे माध्‍यमिक वस्‍तु कहते हैं।
·        शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद (Net National Product)- 

GNP में से मूल्‍य ह्रास को घटाने के बाद जो शेष बचता है, उसे शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद कहते हैं।


·        मूल्‍य ह्रास को कई नामों से जाना जाता है-

o   घिसावट व्‍यय
o   पूंजी अवमूल्‍यन
o   पूंजी उपभोग भत्‍ता
o   स्थिर पूंजी उपभोग

GNP – मूल्‍य ह्रास (Depreciation) = NNP

·        मूल्‍य ह्रास केवल पूंजीगत वस्‍तु का ही होता है।

NNP = GNP – Depreciation

GNP = NNP + Depreciation

GNP – NNP = Depreciation

·        बाजार मूल्‍य पर 

·        बाजार मूल्‍य पर शुद्ध राष्‍ट्रीय उत्‍पाद राष्‍ट्रीय आय कहलाता है। 



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *