National Income
आधुनिक
विचार
·
भारत का वित्तिय वर्ष (Financial Year)-
1 अपैल से 31 मार्च
·
RBI का लेखा वर्ष (Accounting
Year) –
1 जुलाई से 30 जुन
·
कैलेंडर वर्ष- 1 जनवरी से 31 दिसंबर
कुल राष्ट्रीय उत्पाद
(Gross
National Product)
किसी
अर्थव्यवस्था में एक वर्ष की अवधी में उत्पादित समस्त अंतिम वस्तु और सेवाओं
के मौद्रिक मुल्य के कुल योग को GNP कहते हैं।
·
अंतिम वस्तु- जिसके आगे किसी वस्तु का निर्माण न हो सके उसे अंतिम
वस्तु कहते हैं।
·
माध्यमिक वस्तु- जिसके आगे किसी वस्तु का निर्माण हो सके उसे माध्यमिक
वस्तु कहते हैं।
·
शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद (Net National
Product)-
GNP में
से मूल्य ह्रास को घटाने के बाद जो शेष बचता है, उसे शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद
कहते हैं।
·
मूल्य ह्रास को कई नामों से जाना जाता है-
o
घिसावट व्यय
o
पूंजी अवमूल्यन
o
पूंजी उपभोग भत्ता
o
स्थिर पूंजी उपभोग
GNP – मूल्य ह्रास (Depreciation) =
NNP
·
मूल्य ह्रास केवल पूंजीगत वस्तु का ही होता है।
NNP = GNP – Depreciation
GNP = NNP + Depreciation
GNP – NNP = Depreciation
·
बाजार मूल्य पर
·
बाजार मूल्य पर शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद राष्ट्रीय आय कहलाता है।
No comments:
Post a Comment