Tuesday, October 16, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (16 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 16 अक्‍टूबर 2018 with PDF

·        उत्‍तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर क्‍या रखा- प्रयागराज
o   उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री- योगी आदित्‍यनाथ
o   राज्‍यपाल- राम नाईक
·        माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्‍थापक का हाल ही निधन हो गया, उनका नाम क्‍या है- पॉल ऐलन
·        ‘भारतीय अंतर्रा‍ष्‍ट्रीय मेला’ भारत के किस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्‍ली
·        किस सरकारी संस्‍था द्वारा सी-विजल मोबाइल एप्‍प लॉन्‍च किया गया है- चुनाव आयोग
·        पहला भारत चीन संयुक्‍त प्रशिक्षण कार्यक्रम, किस देश के राजनयिकों को प्रशिक्षित करेगा- अफगानिस्‍तान
o   अफगानिस्‍तान का राजधानी- काबुल
o   मु्द्रा- अफगानी
·        कौन-सा भारतीय राज्‍य दुनिया का पहला पूर्ण जैविक कृषि राज्‍य बन गया है- सिक्किम
o   सिक्किम ने इस उपलब्धि के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र एफएओ का फ्युचर पॉलिसी फॉर गोल्‍ड पुरस्‍कार जीता।
o   सिक्किम के मुख्‍यमंत्री- पवन कुमार चामलिंग
·        किस देश ने जोहर कप 2018 जीता- ग्रेट ब्रिटेन
o   यह कप हॉकी से संबंधित है
o   इसे हर वर्ष मलेशिया में आयोजित किया जाता है।
·        पैरा एशियाई खेल 2018 किस देश में आयोजित किया गया था- इंडोनेशिया
·        ICC द्वारा जारी की गई वैश्विक महिला टी 20 रैंकिंग में भारत का वर्तमान में क्‍या स्‍थान है- 5 वां
·        साहित्‍य में नोबेल पुरस्‍कार के विरोध के लिए ‘न्‍यू अकादमी पुरस्‍कार’ किसने जीता- मैरीसे कोंडे
·        हाल ही में किस देश में स्थित दुनिया का सबसे बड़ा मछली बाजार फिर से खोला गया- जापान
·        वैश्विक रैंकिंग में नोवाक जोकोविच किस खिलाड़ी का पछाड़‍कर दुसरे स्‍थान पर आ गये हैं- रोजर फेडरर
o   एक नंबर पर स्‍पेन के राफेल नडाल हैं।
o   ये तीनो ही टेनिस खिलाड़ी हैं
www.gstricks.blogspot.in                          By- Samir Sir


16 October Current Affairs Download PDF- Click Here

16 October Current Affairs  Watch Video



01 to 10 October Current Affairs Download PDF- Click Here

मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *