Friday, December 14, 2018

15 December Current Affairs in Hindi // करेंट अफेयर्स // Daily Top Current Affairs

·        बर्लिन फिल्‍म फेस्‍टीवल में रणवीर-आलिया की कौन-सी फिल्‍म दिखाई जायेगी- गली बॉय
·        राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री किसे नियुक्‍त किया जायेगा- अशोक गहलोत
o   राजस्‍थान के तीसरी बार मुख्‍यमंत्री बनेंगे।
o   सचिन पायलट डिप्‍टी सीएम होंगे।

·        इस बार भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का दूसरा टेस्‍ट मैच किस प्रकार के पीच पर खेला जायेगा- ड्रॉप-इन-पीच
o   यह ऐसी पिच होती है जिसमें मैदान या वेन्‍यू से दूर बनाया जाता है और बाद में स्‍टेडियम में लाकर बिछाया जाता जाता है।
o   इसकी लम्‍बाई 24 मीटर तथा वजन करीब 30 टन होता है।

·        ‘ब्रेकथ्रू टेबल टेनिस स्‍टर अवार्ड’ जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है- मनिका बत्रा
·        IMDB के अनुसार साल की सर्वश्रेष्‍ठ भारतीय फिल्‍म कौन है- अंधाधुन
o   दूसरे स्‍थान पर तमिल फिल्‍म ‘रतनसेन’ और तीसरे पर भी तमिल फिल्‍म ‘96’ है।

·        FTII के नये चेयरमैन किसे नियुक्‍त किया जायेगा- बी. पी. सिंह
o   यह टीवी शो ‘सीआईडी’ और ‘आहट’ के निर्माता हैं।
o   इसके पहले अनुपम खेर ने हाल ही में इस्तिफा दिया है।

·        देश में कितने राज्‍यों में कांग्रेस की सरकार है- 5
o   मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छतीसगढ़, मिजोरम और पुडुचेरी
·        मध्‍यप्रदेश में मुख्‍यमंत्री किसे चुना गया- कमलनाथ
·        दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला कौन है जिसने स्‍काईडाइविंग की- ओशे (102 वर्ष)
o   14000 फिट की उंचाई से छलांग लगाई थी।



Download 15 December Current Affairs in Hindi- Click Here

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *