Wednesday, October 31, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi 29 to 31 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 29 से 31 अक्‍टूबर 2018

·        कौन-सा देश भारत के साथ अक्‍टूबर 2018 में दो देशों के रक्षा और बाहरी मामलों के मंत्रालयों के बीच 2+2 संवाद तंत्र की स्‍थापना के लिए सहमत हो गया है- जापान
o   दो देशों के रक्षा और बाहरी मामलों के मंत्रालयों के बीच एक संवाद तंत्र की स्‍थापना के लिए 2+2 शब्‍द का प्रयोग किया जाता है।
·        किस देश ने हाल ही में 75 अरब डॉलर ‘करेंसी स्‍वैप’ समझौते पर हस्‍ताक्षर किए- जापान
·        हाल ही में चर्चा में रहा ‘उद्योग 4.0 क्‍या है- बैंकिंग प्रणाली
·        भारत द्वारा किस देश के साथ ‘कूल र्इएमएस सेवा’ शुरू की गई- जापान
·        स्‍वास, सफल और स्‍टार CSIR द्वारा शुरू किया गया है- फायर क्रैकर्स (पटाखे)
·        भारत का सबसे बड़ा शुष्‍क बंदरगाह कहां बनाया जाएगा- कोचीन शिपयार्ड, कोच्चि
·        सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में किस संघशासित प्रदेश में 15 वर्ष से पुराने पेट्रोल वाहनों तथा 10 वर्ष से पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है- दिल्‍ली
·        जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल ने अपने पद से कब इस्‍तीफा देने की घोषणा की है- 2021
·        किस टीम ने अक्‍टूबर 2018 में एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2018 जीती- भारत और पाकिस्‍तान
·        इस समय खबरों में चर्चित ‘इफ्फी क्‍वोशंट’ का उपयोग किस लिए किया जाता है- नकली खबरों को ट्रैक करना
·        आयरलैंड गणराज्‍य के राष्‍ट्रपति के रूप में किसे चुना गया- माइकल डैनियल हिगिन्‍स
o   राजधानी- डबलिन
o   मुद्रा- यूरो
·        ब्राजील में राष्‍ट्रपति चुनाव किसने जीता- जैयर बोल्‍सनारो
o   ब्राजील का अधिकारिक भाषा पुर्तगाली है।
o   ब्राजील की राजधानी- ब्रासिलिया
o   मुद्रा- रियाल
·        संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा ‘प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल पर वैश्विक सम्‍मेलन 2018 कहां आयोजित किया गया- अस्‍ताना, कजाखस्‍तान
·        भारत में सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल पर 5वां राष्‍ट्रीय शिखर सम्‍मेलन कहां शुरू हुआ- काजीरंगा, असम
o   असम के मुख्‍यमंत्री- सर्वानंद सोनेवाल
o   केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री- जेपी नड्डा
·        गुजरात के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन कहां किया गया- सूरत
o   केंद्रीय खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री- हरसिमरत कौर बादल
o   गुजरात के राज्‍यपाल- ओम प्रकाश कोहली
·        13 वां भारत-जापान शिखर सम्‍मेलन कहां आयोजित किया गया- टोक्‍यो में
·        भारत ने संयुक्‍त राष्‍ट्र में शांति स्‍थापना पहल के लिए कितने राशी का सहयोग किया- 3 लाख डॉलर 
·        गुजरात में ‘रो पैक्‍स (रोल ऑन/ ऑफ पैसेंजर) फेरी सेवा किस मार्ग पर शुरू की गई है- काम्‍बे खाड़ी
·        गुजराज में शुरू की गई अनोखी रो पैक्‍स फेरी सेवा सौराष्‍ट्र में घोगा को किससे जोड़ती है- दाहेज
·        भारतीय महिलाओं में से किस टेबल टेनिस खिलाड़ी ने अंडर 21 बेल्‍जियम टेबल टेनिस ओपन 2018 में रजत पदक जीता- आयिका मुखर्जी
·        डोर्नियर विमान किसके द्वारा विकसित किया गया- हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड
·        राज्‍य विधानसभा चुनावों में से कहां ब्रेल सक्षम ईवीएम यंत्र इस्‍तेमाल किए जाएंगे- राजस्‍थान
·        भारतीय-अमेरिकी में से किसे फेडरल एनर्जि रेग्‍युलेटरी कमीयान के अध्‍यक्ष के रूप में नामित किया गया है- नील चटर्जी
·        पूर्व मुख्‍यमंत्री कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया- मदन लाल खुराना



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *