Monday, October 15, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (14 & 15 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 14 और 15 अक्‍टूबर 2018 with PDF

·        शंघाई मास्‍टर्स का खिताब किसने अपने नाम किया- नोवाक जोकोविच
o   नोवाक जोकोविच सर्बिया के हैं
o   क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक को हराकर चौथी बार यह खिताब जीता।

novak djokovic


·        पहलवान सिमरन ने यूथ ओलंपिक में राजत पदका जीता। इस पदक के साथ भारत ने यूथ ओलंपिक में कुल कितने पदक जीते- 8
·        भूकंप-सुनामी से प्रभावित होने के कारण विश्‍व बैंक इंडोनेशिया को कितना कर्ज देगा- 74 अरब रूपये
o   इंडोनेशिया की राजधानी – जाकर्ता
o   मुद्रा- रूपया
·        एशियन पैरा गेम्‍स में भारत ने कुल कितने पदक जीते- 72
o   15 स्‍वर्ण
o   24 रजत
o   33 कांस्‍य
o   एशियन पैरा गेम्‍स इंडोनेशिया में आयोजित किया गया था।
o   यह अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
·        नासा के किस सेटेलाइट ने पृथ्‍वी के एक लाख चक्‍कर पुरे कर लिए- टेरा
·        IPL के मुफ्त टिकटों पर कितना GST लगाने का सरकार ने निर्णय लिया है- 18 प्रतिशत
·        किस बैंक ने मोबाईल नंबर रजिस्‍टर करवाना अनिवार्य कर दिया है वरना ई-बैंकिंग बंद हो जाएगा- SBI
o   एसबीआई ने अपने उपभोक्‍ताओं के लिए सुचना जारी की है। जिसमे यह कहा गया है कि अगर 1 दिसंबर तक अपने खाते से मोबाईल नंबर नहीं लिंक करवायेंगे तो ई-बैंकिंग सुविधा बंद कर दी जाएगी।
·        वैष्‍णोंदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों को कितना बीमा कवर दिया जाएगा- 5 लाख रूपये
o   5 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों का 3 लाख का बीमा कवर दिया जाएगा।
·        चलती ट्रेन में FIR दर्ज कराने की सुविधा का पायलट परियोजना किस राज्‍य में शुरू की गयी है- मध्‍य प्रदेश
·        स्‍वच्‍छ पाकिस्‍तान बनाने के लिए पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने किस योजना की शुरूआत की- क्‍लीन ऐंड ग्रीन पाकिस्‍तान
·        किस संस्‍थान ने मीटू मामलों की जानकारी देने के लिए र्इमेल आईडी लॉन्‍च किया है- दिल्‍ली महिला आयोग
o   सहायता के लिए 181 पर कॉल किया जा सकता है या metoodcw@gmail.com पर ईमेल किया जा सकता है।
·        वेस्‍ट विंडीज के खिलाफ हुए टेस्‍ट में मैन ऑफ द सीरीज किसे चुना गया- पृथ्‍वी शॉ
·        किस देश में महात्‍मा गांधी की प्रतिमा लगाने का हजारों लोगों ने विरोध किया- अफ्रीकी देश मलावी  
o   दरअसल वहां के लोगों का कहना है कि गांधी ने मलावी के स्‍वतंत्रता संघर्ष में कोई योगदान नहीं है।
·        इलाहाबाद का नाम बदलकर क्‍या किया जाएगा- प्रयागराज
·        नासा ने स्‍पेस स्‍टेशन में खोजे गये बैक्‍टीरिया का नाम किस प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक के नाम पर रखा गया- ए पी जे अब्‍दुल कलाम
o   बैक्‍टीरिया का नाम है- सोलीबैसिलस कलामी
·        दुनिया में सबसे ताकतवर पासपोर्ट किस देश का है- जापान
·        कौन सा देश भारतीय आधार प्रणाली अपनाना चाहता है- मलेशिया
·        फेसबुक के नये चैटिंग फिचर में कितने लोग एक साथ ग्रुप में चैट कर सकते हैं- 250 लोग
www.gstricks.blogspot.in                                By- Samir Sir

14 & 15 October Current Affairs Download PDF- Click Here



01 to 10 October Current Affairs Download PDF- Click Here

मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *