1.
क्लाइव
कब से कब तक गवर्नर रहा – 1757 से 60 तथा 1765 से 67
2.
बंगाल
में द्वैध शासन की व्यवस्था किसने की- क्लाइव
3.
द्वैध
शासन क्या था- इसमें राजस्व वसुलने, सैनिक संरक्षण
और विदेशी मामले कंपनी के अधीन होता था जबकि शासन चलाने की जिम्मेदारी नवाब की
होती थी।
4.
किस
संधि द्वारा क्लाइव ने शाह आलम द्वितिय को कम्पनी के संरक्षण में ले लिया- इलाहाबाद की द्वितिय संधि
5.
इलाहाबाद
की द्वितिय संधि कब हुई- 1765
6.
राबर्ट
क्लाइव ने बंगाल तथा बिहार के लिए किसे उप-दीवान नियुक्त किया गया- मुहम्मद रजा खां (बंगाल) और राजा शिताब राय (बिहार)
7.
क्लाइव
के बाद गवर्नर कौन बना- बरेलास्ट (1767-1769)
8.
बरेलास्ट
के बाद गवर्नर कौन बना- कार्टियर (1769 -72)
9.
कार्टियर
के बाद कौन गवर्नर बना- वारेन हेस्टिंग (1772-74)
No comments:
Post a Comment