Monday, September 17, 2018

रेलवे के लिए मार्च का करेंट अफेयर्स / March Current Affairs-2018 for Railway Group D with PDF

·        महाराष्‍ट्र ने अपना पहला मेगा फूड पार्क किस जिला में बनाया है- सतारा जिला
·        अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किस देश को ओलंपिक सदस्‍यता पुन: दी गयी- रूस
·        अफगानिस्‍तान में भारत का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया- विनय कुमार
·        SBI Life Insurance कंपनी के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नामित किया गया- संजीव नौटियाल
·        विश्‍व का सबसे बड़ा सौर पार्क ‘शक्ति स्‍थल’ का उद्घाटन कहां किया गया- कर्नाटक के नुमकुल जिले के थरमनी में
·        एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी- नवजोत कौर
·        किस राजनेता और अभिनेता को ब्रिटिश संसद परिसर में एक समारोह में कला और राजनीति के क्षेत्र में योगदान के लिए लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया- शत्रुध्‍न सिंहा
·        बीजेपी ने 25 साल के वामपंथी सरकार को हराकर किस पूर्वोतर राज्‍य में 43 सीटों के साथ जीत हासिल की- त्रिपुरा
·        किस राज्‍य में ‘अमा गांव, अमा विकास’ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी- ओडिशा सरकार (ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों तक पहुंच और विकास गतिविधियों में खुद को शामिल करने के लिए यह योजना बनाई गयी)
·        किस देश में पहली बार महिला मैराथन आयोजित किया गया- सऊदी अरब
·        कृष्‍णा कुमारी किस देश की पहली महिला दलित हिंदू सीनेटर (राज्‍यसभा सांसद) बनी है- पाकिस्‍तान
·        90वें ऑस्‍कर अवार्ड के तहत सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया- द शेप ऑफ वाटर
·        किस राज्‍य सरकार ने राज्‍य में स्‍कूल जाने वाली लड़कियों को मुफ्त में सैनेटरी नैपकिन प्रदान करने के लिए ‘खुशी’ योजना की शुरूआत की है- ओडिशा सरकार
·        अब तक की सबसे बड़ी समुद्री नौसैनिक अभ्‍यास ‘मिलन-2018’ कहां आयोजित हुआ- अंडमान-निकोबार
·        भारत की पहली हैलीकॉप्‍टर टैक्‍सी सेवा कहां शुरू की गई- बेंगलुरू में
·        फोर्ब्‍स द्वारा जारी विश्‍व में अरबपतियों की सूची में कौन सबसे उपर  है- जेफ बेजोस ( आमेजन के संस्‍थापक)
·        नारी शक्ति पुरस्‍कार’ किसे दिया गया- गीता मित्‍तल को
·        केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना करने का फैसला लिया है- 7 प्रतिशत
·        फोर्ब्‍स पत्रिका के अनुसार 2018 में लगातार 11वें साल सबसे अमिर भारतीय कौन है- मुकेश अंबानी (रिलयंस इंडस्‍ट्रीज के मालिक)
·        नागालैंड के मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- नेफ्यिू रियो
·        वास्‍तुकला का सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘प्रित्‍जकर’ पुरस्‍कार किस मशहूर वास्‍तुकार को दिया गया- वालकृष्‍ण दोशी
·        पूर्णत: सौर उर्जा से उत्‍पन्‍न ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश कौन है* दीव
·        पहली आईटीबीपी महिला युद्ध अधिकारी किसे नियुक्‍त किया गया- प्रकृति
·        नियमों के उलंघन करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एयरटेल पेमेंट बैंक पर कितना रूपयो का जुर्माना लगाया है- 5 करोड़ रूपये
·        उबर इंडिया का पहला ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया- विराट कोहली
·        सुप्रीम कोर्ट ने भारत में निष्क्रिय इच्‍छामृत्‍यु की अनुमति देते हुए इसे कौन-सा अधिकार बताया- सम्‍मान से मरने का अधिकार
·        त्रिपुरा के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- विप्‍लव देव
·        सुल्‍तान अजलान शाह हॉकी का खिताब किसने जीता- आस्‍ट्रेलिया (इंगलैंड हारा)
·        अपने ध्‍वज को अपनाने वाला देश का दुसरा राज्‍य कौन बना- कर्नाटक
·        समुद्र में पहली बार बहुराष्‍ट्रीय नौसैनिक अभ्‍यास ‘माइल्‍स-18’ कहां शुरू हुआ- अंडमान समुद्र में
·        जीएसटी परिषद् द्वारा लिए गये अंतिम निर्णय के अनुसार ई-वेबिल किस तिथि से देश भर में लागू हो गया- 1 अप्रैल से
·        राजस्‍थान सरकार द्वारा कितने उम्र से कम उम्र की लड़कियों के बलात्‍कार में शामिल होने पर मौत की सजा देने वाले संशोधन बिल को पारित किया- 12 वर्ष से कम उम्र
·        जी. डी. बिड़ला पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया- डॉ. राजन शंकरनारायणन
·        भारत का सबसे बड़ा राष्‍ट्रीय ध्‍वज कहां फहराया गया- कर्नाटक के बेलगवी में
·        नेपाल की राष्‍ट्रपति किसे चुना गया- विद्या देवी भंडारी
·        किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक और खगोलविद् का निध्‍न 76 वर्ष की उम्र में हो गया- स्‍टीफन हॉकिंग
·        विश्‍व प्रसन्‍नता रिपोर्ट 2018 में भारत को कौन-सा रैंक दिया गया- 133 वां (प्रथम- फिनलैंड)
·        जर्मनी के संसद ने चांसलर के रूप में चौथे कार्यकाल के लिए किसे चुना- एंजेला मर्केल
·        ‘इकोनॉमिस्‍ट इंटेलीजेंस यूनिट’ (EIU) के सर्वे-2018 के अनुसार विश्‍व का सबसे महंगा शहर कौन है- सिंगापुर
·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 105वें भारतीय विज्ञान सम्‍मेलन का उद्घाटन कहां किया- इम्‍फाल में
·        विश्‍व स्‍वस्‍थ्‍य संगठन (WHO) के सदस्‍य देशों ने कब तक टीबी समाप्‍त करने की प्रतिबद्धता दिखाई है- 2030 तक
·        मृत्‍युदंड के लिए नाइट्रोजन गैस का प्रयोग करने वाला पहला अमेरिकी राज्‍य कौन बना- ओकलाहोमा
·        बेलारूस में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया- संगीता बहादुर
·        स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने मातृत्‍व देखभाल की गुणवत्‍ता में सुधार लाने के उदेश्‍य से किस कार्यक्रम का शुभारंभ किया- लक्ष्‍य
·        विश्‍व आर्थिक मंच उर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत का कौन-सा स्‍थान है- 78 वां (114 देशों में)
·        7वां महिला विज्ञान सम्‍मेलन का उद्घाटन कहां किया गया- मणिपुर में
·        किस क्रिकेटर ने अंतर्रा‍ष्‍ट्रीय क्रिकेट से अपनी सेवानिवृति की घोषणा की- केविन पीटरसन (इंगलैंड)
·        जस्टिस पी. वी. रेड्डी की अध्‍यक्षता में बनाए गए राष्‍ट्रीय न्‍यायिक वेतन आयोग ने जजों के वेतन में कितने प्रतिशत वृद्धि की सिफारिश की है- 30 %
·        प्रवर्तन निदेशालय का पहला प्रधान विशेष निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया- सीमांचल दास
·        कोरिया गणराज्‍य के भारतीय राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया- अतुल गोत्‍सुर्व
·        किस राज्‍य सरकार द्वारा कटहल को राज्‍य का अधिकारिक फल घोषित किया गया- केरल
·        कंसल्‍टेंसी फर्म स्‍काईटेरेक्‍स द्वारा किसे विश्‍व का सर्वश्रेष्‍ठ एयरपोर्ट नामित किया गया- सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
·        झारखंड में किन भाषाओं को दूसरी राजभाषा का दर्जा दिया गया- मगही, भोजपुरी, मैथिली और अंगिका
·        किस गणितज्ञ ने 2018 का एबेल पुरस्‍कार जीता- रॉबर्ट लांगलैंड्स (कनाडा)
·        अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोलाल्‍ड ट्रंप ने किसे अपना नया राष्‍ट्रीय सलाहकार नियुक्‍त किया- जॉन बोल्‍टन
·        वोडा‍फोन-आइडिया इंडिया विलय इकाई के सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया- बालेश शर्मा
·        पेरू के नए राष्‍ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली- मार्टिन विजकारा
·        ISSF जूनियर वर्ल्‍ड कप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्‍टल प्रतियोगिता में किसने स्‍वर्ण पदक जीता- भारत की मनु भकर
·        ओस्‍ट्रेलियाई ग्रां प्री का खिताब किसने जीता- सेबेस्‍टीयन बेट्टल ने
·        एशियाई बिलियर्डस चैम्पियनशिप का विजेता कौन बना- पंकज आडवाणी
·        भारत का पहला कीट संग्रहालय कहां खुला- तमिलनाडु
·        भारत के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया- कृष्‍णस्‍वामी विजय राघवन
·        ‘आयुष्‍मान भारत मिशन’ का सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया- इंदु भूषण
·        म्‍यांमार का नया राष्‍ट्रपति किसे चुना गया- विन मिंत
·        पूर्वोत्‍तर में विकास परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए कैबिनेट ने कितने रूपये की मंजूरी दी- 4500 करोड़ रूपये
·        नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल (NGT) के कार्यवाहक अध्‍यक्ष के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया- न्‍यायमूर्ति जवाद रहीम
 www.gstricks.blogspot.in                                        By- Samir Sir



Download Current Affairs PDF - Click Here

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *