Atal Bihar Vajpayee: Exam Point of View
·
जन्म - 25 दिसंबर 1924
·
मृत्यू- 16 अगस्त 2018
·
अटल बिहारी बाजपेयी का पार्थिव शरीर का अंतिम
संस्कार कहां किया गया- स्मृति
स्थल (यमुना नदी के किनारे)
·
अटल बिहारी के पार्थिव शरीर को मुखग्नी किसके
द्वारा दिया गया
·- नमिता भट्टाचार्य (दत्तक पुत्री)
·
किसके शासन काल में पोखरण में परमाणु परिक्षण
किया गया था
·- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी
(11 मई 1998 में)
·
किस देश के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान
में अपना झंडा झुकाया- मॉरीशस
·
यूपी के कितने नदियों में वाजपेयी की अस्थ्यिां
प्रवाहित की जायेगी - 163
·
भारत के कितने नंबर के प्रधानमंत्री बने थे- 10 वें
·
कितने बार प्रधानमंत्री चुना गया- 3
·
पहली बार कब बने – 16 मई 1996
·
किन-किन पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किये- राष्ट्रधर्म, पांचजन्य, वीर अर्जुन आदि
·
राष्ट्रीय
जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पहले प्रधानमंत्री थे।
·
पहले पुर्णत:
गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री बने जो 5 साल के कार्यकाल को पूरा किया
·
दिसंबर 2014 में
भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
·
पहली बार चुनाव किस स्थान से जीते- बलरामपुर (जिला गोण्डा, उत्तर प्रदेश)
1959 में
·
किसकी सरकार में विदेश मंत्री भी रहे- मोरारजी देसाई (1977 से 1979 तक)
·
राज्यसभा के लिए कितनी बार निर्वाचित हुए- 2 बार
·
भारत का पहला परमाणु परिक्षण इनके कार्यकाल (11 और 13 मई 1998) में किया गया
·
दिल्ली से लाहौर तक कौन सी बस सेवा शुरू की- सदा-ए-सरहद (19 फरवरी 1999)
·
कारगिल युद्ध किसके समय में हुआ- अटल बिहारी वाजपेयी
·
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना या क्यू प्रोजेक्ट
की शुरूआत किसके समय में हुआ- अटल
बिहारी वाजपेयी
·
इस परियोजना के तहत किन-किन शहरों को सड़क मार्ग
से जोड़ा गया- दिल्ली, कलकत्ता,
चेन्नई और मुम्बई
·
अटल जी की प्रमुख
रचनायें
- मृत्यु या हत्या
- अमर बलिदान (लोक सभा में अटल
जी के वक्तव्यों का संग्रह)
- कैदी कविराय की कुण्डलियाँ
- संसद में तीन दशक
- अमर आग है
- कुछ लेख: कुछ भाषण
- सेक्युलर वाद
- राजनीति की रपटीली राहें
- बिन्दु बिन्दु विचार, इत्यादि।
- मेरी इक्यावन कविताएँ
No comments:
Post a Comment