· मुंबई के मेयर कौन है- विश्वनाथ महादेश्वर
· माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ कौन है- सत्या नडेला
· जबलपुर किस नदी के तट पर स्थित है- नर्मदा
· कौन-सा मुगल सम्राट दीन-ए-इलाही से जुड़ा हुआ है-
अकबर
· आधुनिक आवर्त सारणी से संबंधित प्रश्न
· एपीजे अब्दुल कलाम का रामेश्वरम में स्थित स्मारक
में कौन सा वाद्य यंत्र बजा रहे हैं- वीणा
· करेंट से संबंधित एक प्रश्न
· लेंस से एक सवाल
· एक सवाल एसिड बेस से
· जीवों के वर्गीकरण से संबंधित एक प्रश्न
· जयललिता के निधन के बाद, किस निर्वाचन क्षेत्र के
चुनाव का पुनर्विचार किया गया था- आर के नगर
· हॉकी एशिया कप 2017 से संबंधित एक प्रश्न
· प्रत्यारोपण प्रक्रिया से संबंधित एक प्रश्न
· कार्य की दर क्या है- शक्ति
· 2016 में किस भारतीय क्रिकेटर ने अपने पहले मैच
में शतक लगाया था- के एल राहुल
· यूजीसी के अध्यक्ष कौन हैं- डी पी सिंह
· 2016 में कौन सी पहली मलयालम फिल्म 100 करोड़
पार कर चुकी है- Pulimurugan
· ‘एक अनुपयुक्त लड़का’ का लेखक कौन है- करण जौहर
· मोमेंटम की इकाई क्या है- kg.m/s
· मीओसिस सेल डिवीजन से संबंधित एक प्रश्न
· फिल्म फेयर अवार्ड 2017 में किसे लाईफ टाईम
एचिवमेंट अवार्ड दिया गया – श्त्रुध्न सिन्हा
· एडवांस मैथ में हाइट एंड डिस्टेंस से दो सवाल
· सीरीज से दो प्रश्न
· पार्इप और टंकी से एक प्रश्न
· मीरर इमेज और वॉटर इमेज से एक-एक प्रश्न
· जो ब्लू लिटमस को लाल रंग में बदल देता है, उस
का पीएच क्या हो सकता है- अम्लीय
· हाईड्रा से संबंधित एक सवाल
· परिवहन: माल:: बैंक: धन
· पानी में डुबा हुआ निबु अपेक्षाकृत बड़ा क्यों
दिखाई देता है- प्रकाश का अपवर्तन
· केरल के मुख्यमंत्री कौन है- पिनाराय विजयन
· आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में किस प्रसिद्ध
उद्योगपति का चयन किया गया है- सुनील भारती मित्तल
· जीएसटी का पूरा रूप क्या है- गुड्स और सर्विस
टैक्स
· बायोगैस संयंत्र से संबंधित एक प्रश्न
· प्रकाश संश्लेषण से संबंधित एक प्रश्न
· कैलेंडर से एक प्रश्न
· कार: गैराज :: मुर्गी : ?
· विश्वनाथन आनंद ने किस स्थान पर 2017
चैंपियनशिप जीता- रियाद, सऊदी अरब
· ‘सीता : मिथला का योद्धा’ किताब की लेखिका कौन
है- अमिश त्रिपाठी
· किस वर्ष भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित
किया गया था- 1911
· पूर्णना फिल्म के निर्देशक कौन थे- राहुल बोस
No comments:
Post a Comment