Saturday, August 11, 2018

ALP/ TECHNICIAN 9 और 10 August को ये प्रश्‍न पुछे गये


गति में परिवर्तन की दर को क्या कहा जाता है?

उत्तर- त्वरण

त्वरण का सूत्र क्या है ?
उत्तर - a=F/M



फ्यूज तार किस धातु से बना होता है


नाइक्रोम


डीडीटी की खोज किसने की
पॉल मुलर


सोडियम बाई कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र क्या है
Na2CO3


ऊर्जा की इकाई क्या है ?
जूल/सेकंड


IPL 2018 में केकेआर टीम के मालिक कौन है
शाहरुख़ खान
इलाहाबाद बैंक के मुख्य प्रबंध निदेशक कौन हैं
उषा अनंतसुब्रमणियन


भारतीय ओलंपिक के अध्यक्ष कौन हैं
नारायण रामचंद्रन


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल कौन है
 बलरामदास टंडन 


रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसके द्वारा की गई थी
विवेकानंद


भारत के पहला भारत रत्न किसने प्राप्त किया
राधाकृष्णन


हीराकुंड बांध किस नदी पर स्थित है
कृष्णा नदी


भारत के प्रधानमंत्री के सलाहकार कौन है
अजित डोभाल


मोदी द्वारा जारी की गई एग्जाम वारियर पुस्तक के लेखक कौन है
नरेंद्र मोदी


हैपीनेस इंडेक्स में भारत का रैंक क्या है
133


प्रतिरोध का SI Unit क्या है
ओम

Pond Silk को किस नाम से जाना जाता है
Spirogyra


प्रोटीन का पाचन कहा होता है
उदर


मलेशिया का राजधानी कहाँ है 
कुआलालंपुर


कौनसा घातू चाकू से काटा जा सकता है
सोडियम


एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की
चेचक का टिका 


प्रधामंत्री को शपथ कौन दिलाता है
राष्ट्रपति

·        Things to leave behind पुस्‍तक के लेखक कौन हैं
o   नमिता गोखले

·        तेलंगाना के मुख्‍यमंत्री कौन हैं
o   चंद्रशेखर राव
·        राष्‍ट्रीय खेल 2022 में कहां आयोजित किये जाएंगे
·         मेघालय
·        RAW के निदेशक कौन हैं
o   अनिल धस्‍माना
·        क्‍वांटिको में कौन-सी भारतीय अभीनेत्री भुमिका निभायी है
o   प्रियंका चोपड़ा
·        ईसाईयों का सबसे बड़ा चर्च
o   विश्‍व में- बैसिलिका ऑफ आवर लेडी ऑफ पीस, येमोसॉक्रो
o   भारत में- सेंट कैथेड्रल
·        2017 का अर्थशास्‍त्र के लिए नोबेल पुरस्‍कार किसे दिया गया
o   रिचर्ड थेलर
·        बल की इकाई क्‍या है
o   न्‍यूटन/ डाईन
·        विटामिन C का रासायनिक नाम क्‍या है
o   साईट्रीक एसिड
·        कॉपर की परमाणु संख्‍या क्‍या है
o   29
·        ओलंपिक खेल 2016 में ध्‍वजवाहक कौन था
o   अभिनव बिंद्रा
·        स्‍पाइस जेट के मालिक कौन है
o   सन ग्रुप
·        नीरज चोपड़ा किस खेल से संबंधिकत है
o   भाला फेंक
·        भारत का CAG कौन है
o   राजीव महर्षि
·        PETA द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का पुरस्‍कार किसको दिया गया है
o   अनुष्‍का शर्मा
·        टेलीफोन का का आविष्‍कारक कौन था
o   ग्राहम बेल
·        हरिमौ सैन्‍य अभ्‍यास किस देश के बीच आयोजित किया गया था
o   भारत और मलेशिया
·        सबसे कम समय को मापने के लिए कौनसे घड़ी का प्रयोग होगा
    • परमाणु घड़ी
  • यदि चांद पर बम फटता है तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कब सुनाई देगी
    • नहीं सुनाई देगी
  • प्रोटीन का बेसिक यूनिट क्या है
    • एमिनो एसिड
  • मलेरिया परजीवी की खोज किसने की थी
    • रोनाल्‍ड रॉस
  • नाटो का स्थापना कब हुआ
    • 4 अप्रैल, 1949 (वाशिंगटन)
  • GST का ब्रांड एंबासडर कौन है
    • अमिताभ बच्‍चन
  • मानव शरीर में कितने वर्टिब्री है
    • 33
  • प्रोपेन का सुत्र क्‍या है
    • C3H8
  • आवर्त सारणी का पहला तत्‍व कौन है
    • हाईड्रोजन
  • पानी का बुलबुला सतह पर आता है तो उसका आकार कैसा हो जाता है
    • उत्‍तल लेंस की तरह
  • RBC की मृत्‍यू कहां पर होती है
    • स्‍प्लिन में
  • ओजोन की खोज कब हुई थी
    • 1913
  • सेल्सियस और फारेनहाईट किस मान पर बराबर होते हैं
    • -40 डिग्री पर
  • ब्‍लड ग्रुप की खोज किसने किया था
    • लैंडस्‍टीनर ने
  • उन्‍नति योजना किस बैंक ने शुरू किया है
    • SBI
  • अनुवांशिकी के जनक
    • मेंडल
  • जिंक के बाहरी कक्षा में कितने इलेक्‍ट्रोन होते हैं
    • 2
  • अक्रिय गैस हीलियम को छोड़कर बाहरी कक्षा में कितने इलेक्ट्रॉन होते है
    • 8
  • 63 फिल्‍म फेयर अवार्ड में बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड किसे दिया गया
    • हिंदी मिडीयम  
  • विटामिन B12 का रासायनिक नाम क्‍या है
    • सायनोकोबालामिन
  • टैक्‍सोनॉमी के जनक किसे कहा जाता है
    • लिनीयस को
  • मिल्‍क ऑफ मैग्‍नेशिया का रासायनिक सुत्र क्‍या है
    • Mg(OH)2
  •  रेडियो सक्रियता की खोज
    • हेनरी बेकुरल
  • रेबीज से प्रभावित अंग
    • तंत्रिका तंत्र
  • चिरंजीवी के पार्टी का नाम क्‍या था जो बाद में नेशनल कांग्रेस में मिल गयी थी
    • प्रजा राज्‍यम पार्टी  
  • एयर एशिया के CEO और MD कौन है
    • टोनी फर्नांडीस
  • BRICS में कितने देश शामिल हैं
    • 5
  • फिलीपींस की राजधानी क्या है
    • मनिला
  • इमरान खान किस पार्टी से हैं
    • तहरिक-ए-पाकिस्‍तान
  • भुटान की मुद्रा क्‍या है
    • निगुलट्रम
  • 105 वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित किया गया
    • मणिपुर
  • हॉलैंड की राजधानी कहां है
    • एमस्‍टर्डम  
  • टेफलॉन प्‍लास्टिक है या मेटल
    • प्‍लास्टिक
  • शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथी कौन है
    • यकृत
  • इंसुलिन की खोज किसने की थी
    • बेंटिंग
  • BCG में C का क्या अर्थ होता हैं
    • (Calmette )Bacillus Calmette–Guérin
  • फतेहपुर सीकरी में किसकी दरगाह है
    • सलीम चीस्‍ती
  • मार्श गैस फॉर्मुला क्‍या है
    • CH4
  • प्रोथोबिम्ब में कौन-सा विटामिन होता है
    • विटामिन K

Download PDF- Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *