Sunday, September 16, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi with PDF (16 September, 2018)

PDF का लिंक नीचे दिया गया है। वहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं। 


Daily Top Current Affairs in Hindi (16 September, 2018)
·        सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया है कि दहेज उत्‍पीड़न में तत्‍काल गिरफ्तारी होगा, पहले क्‍या नियम था -परिवार कल्‍याण समितियों के सिफारिस पर गिरफ्तारी होती थी
·        8 बार की ओलंपिक विजेता जिसने ‘शून्‍य गुरूत्‍वाकर्षण में रेस जीती- उसेन बोल्‍ट
·        देश के 46वें मुख्‍य न्‍याधीश कौन होंगे- रंजन गोगोई (3 अक्‍टूबर को शपथ लेंगे)
·        अल्‍पसंख्‍यक मामलों के मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने गरिब छोत्रों के स्‍कॉलरशिप आसन बनाने के लिए कौन-सा एप्‍प लांच किया है- नेशनल स्‍कॉलरशिप मोबाईल एप्‍प (NSP मोबाइल एप्‍प)
·        कौन-सा राज्‍य देश का पहला जनजातीय पर्यटन सर्किट शुरू किया- छतीसगढ़
o   छतीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री- रमन सिंह
o   राज्‍यपाल- आनंदीबेन पटेल
·        भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की 23वीं बैठक कहां आयोजित की गयी- मास्‍को में
o   रूस की राजधानी- मास्‍को
o   मुद्रा- रूबल
o   राष्‍ट्रपति- ब्‍लादिमीर पुतिन
·        उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडु ने हाल ही में किन देशों की यात्रा की- सर्बिया, माल्‍टा और रोमानिया
o   सर्बिया की राजधानि- बेलग्रेड
o   सर्बिया की मुद्रा- सर्बियाई दिनार
o   माल्‍टा की राजधानी- वालेटा
o   माल्‍टा की मुद्रा- यूरो
o   रोमानिया की राजधानी- बुहारेस्‍ट
o   रोमानिया की मुद्रा- लियू
·        G-20 व्‍यापार और निवेश मंत्रिस्‍तरीय बैठक कहां आयोजित की गयी – अर्जेंटीना
o   G-20 देशों के सदस्‍य- अर्जेंटीना, आस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्‍य, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रिका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और यूरोपीय संघ
o   अर्जेंटीना की राजधानी- ब्‍यूनर्स आयर्स
o   मुद्रा- पेसो
·        किस राज्‍य में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया गया- तमिलनाडु
o   एक इलेक्ट्रॉनिक सिगरेटई सिगरेट या वाष्पीकृत सिगरेट बैटरी से चलता है यह निकोटीन को वष्‍पीकृत कर देता है और जिससे सांस में आसानी से घुल जाता है।  
o   तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री - पलनीसामी
o   राज्‍यपाल- बनवारी लाल पुरोहित
·        80 लाख वर्गफुट में दुनिया की सबसे बड़ी मॉल कहां बन रहा है- दुबई
·        सऊदी अरब ने अपने आंतरिक मामलों में ‘हस्‍तक्षेप’ का आरोप लगाकर किस देश के राजदुत को बर्खास्‍त करने की घोषणा की- कनाडा
o   सऊदी अरब की राजधानी- रियाद 
o   सऊदी अरब की मुद्रा- रियाल
o   कनाडा की राजधानी- ओटावा
o   कनाडा की मुद्रा- डॉलर
·        भारत का कौन प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी हाल ही में सन्‍यास की घोषणा की- सरदार सिंह
o   हॉकी में कितने खिलाड़ी होते हैं* 11

Download PDF- Click Here



Watch Current Affairs Video (15 September, 2018)


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *