Sunday, September 23, 2018

अप्रैल का संपूर्ण करंट अफेयर्स ( Selected Current Affairs of April ) रेलवे ग्रुप डी के लिए अतिउपयोगी


·        65 वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख किसे नियुक्‍त किया गया है- शेखर कपुर

·        ‘स्‍पोर्र्ट्स ऑफ द इयर’ से किसे सम्‍मनित किया गया- मिताली राज 
   
·        यूरो VI ईंधन का संचालन करने वाला पहला शहर कौन बना- दिल्‍ली    

·        भारत का सबसे स्‍वच्‍छ हवाई अड्डा किसे घोषित किया गया- मंगलुरू हवाई अड्डा

·        संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने किस नाम से अपने संयुक्‍त सैन्‍य प्रशिक्षण अभ्‍यास शुरू किया- फोल ईगल

·        जे. सी. डैनियल अवार्ड से किसे सम्‍मनित किया गया- श्री कुमार थंपी

·        नासकॉम का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया- देबंजनी घोष

·        मियामी ओपन 2018 का पुरूष एकल का खिताब किसने जीता- अमेरिकन जॉन इस्‍नर

·        छठा संतोष ट्रॉफी फुटबॉल खिताब किसने जीता- केरल ने बंगाल को हराकर

·        ग्‍लोबल स्‍टाटअप इकोसिस्‍टम मैप द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में वैश्विक स्‍टार्टअप इकोसिस्‍टम में भारत किस स्‍थान पर है- 37 वां

·        कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 के 21 वें संस्‍करण की शुरूआत कहां की गई- गोल्‍ड कोस्‍ट (आस्‍ट्रेलिया)

·        सर्बिया गणराज्‍य के लिए भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया- सुब्रत भट्टाचार्य

·        एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस का नया एमडी और सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया- संजीव नौटियाल

·        भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है- हिमांता बिस्‍वा शर्मा

·        2018 के राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत का पहला स्‍वर्ण पदक किसने जीता- - मीराबाई चानू (भारोत्‍तोलन)

·        21वें राष्‍ट्रमंडल खेलों की पहली पदका विजेता कौन बनी- तालाह रोबर्टसन (मुक्‍केबाज/आस्‍ट्रेलिया)

·        2018 के राष्‍ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए दूसरा स्‍वर्ण पदक किसने जीता- संजीता चानू (भारोतोलन)

·        लियोन के नए राष्‍ट्रपति किसे निर्वाचित किया गया- जुलियस माडा बिओ सियरा

·        हरियाणा सरकार ने किसानों को लाभान्वित करने के उदेश्‍य से जैविक खाद और गोमूत्र बिक्री के लिए किस योजना की शुरूआत की- गोवर्धन योजना

·        किस राज्‍य सरकार ने किसानों के लिए दोहरी भाषा में ‘उज्‍हावन’ मोबाइल एप्‍प की शुरूआत की- तमिलनाडु सरकार

·        राष्‍ट्रमंडल खेलों में किसने महिलाओं की 10 मीटर पिस्‍तौल प्रतियोगिता में स्‍वर्ण पदक जीता- मनु भाकर (भारत)

·        किन दो देशों ने संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘डेजर्ट टाइगर 5’ का समापन किया- यूएई और मलेशिया

·        किसे दादा सहेब फाल्‍के उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार दिया जायेगा- अनुष्‍का शर्मा

·        बहरीन ग्रां प्री का खिताब किसने जीता- सेबेस्टियन बेटल

·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की पहली विद्युत हाई स्‍पीड स्‍वचालित ट्रेन का शुभारंभ कहां किया- बिहार में

·        जल, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन पर सम्‍मेलन कहां शुरू हुआ- नेपाल

·        ‘10वां डिफेंस एक्‍सपो इंडिया’ का शुभारंभ कहां किया गया- तमिलनाडु

·        नास्‍कॉम का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया- रिषद् प्रेमजी

·        इसरो ने कौन-सा नेविगेशन उपग्रह को प्रारंभ किया- IRNSS- 1L

·        दिल्‍ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डा दुनिया भर में सबसे व्‍यस्‍त हवाई अड्डों की सूची में किस स्‍थान पर पहूंच गया है- 16वें

·        दुनिया का सबसे बड़ा सौर पार्क कहां शुरू किया गया- गुजरात

·        किस देश ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण समाप्‍त कर दिया- बांग्‍लादेश

·        केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है- राजेश रंजन

·        विजडम क्रिकेटर्स अलमानैक के 155वें संस्‍करण में किसे ‘द लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्‍ड’ का सम्‍मान प्रदान किया गया- विराट कोहली

·        विश्‍व के नम्‍बर 1 पुरूष बैडमिंटन खिलाड़ी कौन बने- किदांबी श्रीकांत (भारत)

·        राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 में भारत के लिए कुश्‍ती का पहला स्‍वर्ण पदक किसने जीता- राहुल अवारे

·        देश की पहली 5-जी प्रयोगशाला कहां स्‍थापित किया गया- आईआईटी दिल्‍ली में

·        दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया- विनोद खन्‍ना (मरनोपरांत)

·        ‘आर्थिक स्‍वतंत्रता सूचकांक 2018’ में भारत किस स्‍थान पर है- 130वें (प्रथम- हांगकांग)

·        भारत के सबसे युवा राष्‍ट्रमंडल स्‍वर्ण पदक विजेता कौन बने- अनीश भंवला

·        डॉ. बी आर अंबेदकर के जन्‍म दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना के एक चरण का शुभारंभ किया- आयुष्‍मान भारत योजना

·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘आयुष्‍मान भारत योजना’ की शुरूआत कहां से की- छत्‍तीसगढ़ के बीजापुर जिले में

·        भारत और रूस ने ‘डिफेन्‍स एक्‍सपो 2018’ पर कितने समझौतों ज्ञापनों हस्‍ताक्षर किए- सात

·        गृहमंत्री राजनाथ सिंह किस अप्‍लीकेशन को लॉन्‍च किया जिसके तहत विदेशी विभिन्‍न वीजा और आव्रजन संबंधी सेवाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं- eFRRO (e-Foreigners Regional Registration Office)

·        ‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2018’ कहां आयोजित किया जाएगा- नई दिल्‍ली

·        नेशनल ई-रिपोजिटरी लिमिटेड (NERL) ने किन दो बैंकों को रिपोर्ट प्रतिभागियों के रूप में सूचीबद्ध किया है- ICICI Bank और HDFC Bank

·        राष्‍ट्रमंडल खेलों में मुक्‍केबाजी में स्‍वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी- मैरी कॉम

·        राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का पदकों में कौन-सा स्‍थान रहा- तीसरा (प्रथम- आस्‍ट्रलिया, दूसरा- इंग्‍लैंड)

·        राष्‍ट्रमंडल खेल 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते- 66 पदक (26-सवर्ण 20 रजत और 20 कांस्‍य)

·        राष्‍ट्रमंडल खेल में प्रथम और दुसरा स्‍थान किसने प्राप्‍त किया- प्रथम आस्‍ट्रेलिया (198 पदक) और दुसरा इंगलैंड (136 पदक)

·        राजकपूर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार से किसे सम्‍मनित किया गया- अभिनेता धर्मेंद्र

·        2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के अभियान के तहत सरकार ने नाबार्ड की अधिकृत पूंजी को 50 अरब से बढ़ाकर कितना कर दिया है- 300 अरब

·        कौन-सा बैंक SBI को पीछे छोड़ते हुए भारत का दूसरा सबसे मूल्‍यवान बैंक बन गया- कोटक महिन्‍द्रा बैंक

·        विश्‍व बैंक ने इस वर्ष भारत के लिए विकास दर कितना रहने का अनुमान लगाया है- 7.3%

·        NCC के महानिदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला- लेफ्टिनेंट जनरल पी. पी. मल्‍होत्रा

·        ‘बिस्‍केट जत्रा’ त्‍योहार की शुरूआत कहां किया गया- नेपाल में

·        रिपोर्ट के अनुसार देश सर्वाधिक वेतन भुगतान करने वाला शहर कौन बन गया है- बेंगलूरू

·        घोषणा के अनुसार किसे दादा साहेब उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार से सम्‍मनित किया जयेगा- अदिति राव हैदरी को (फिल्‍म ‘भूमि’ को)

·        किस देश में 35 वर्षों बाद पहली बार मूवी थियेटर खोला गया है- सऊदी अरब

·        भारत सरकार ने अंतर्राष्‍ट्रीय छात्रों को भारत में अध्‍ययन करने हेतु आकर्षित करने के लिए कौन से कार्यक्रम की शुरूआत की- स्‍टडी इन इंडिया

·        अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ द्वारा हमारे सौरमंडल से पूरे दुनिया को खोजने के लिए प्रक्षेपित किया गया- ट्रांजिटिंग एक्‍जोप्‍लैनेट सैटेलाइट (TESS) उपग्रह

·        देश के इतिहास में पहली बार सर्वोच्‍च न्‍यायालय के किस न्‍यायधीश के विरूद्ध कांग्रेस के विपक्षी दलों ने राज्‍यसभा के सभापति के समक्ष महाभियोग प्रस्‍ताव का नोटिस रखा- दीपक मिश्रा

·        फिक्‍की के महासचिव किसे नियुक्‍त किया गया- दिलीप चेनॉय

·        चीनी ग्रां पी 2018 का खिताब किसने जीता- डैनियल रिकियार्डो ने

·        FIBA बास्‍केटबॉल विश्‍व कप 2019 का किस शुभंकर का अनावरण चीन में किया गया- सन ऑफ ड्रीम्‍स

·        राष्‍ट्रमंडल देशों का राष्‍ट्रमंडल प्रमुख किसे चुना गया- ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितिय के पुत्र प्रिंस चार्ल्‍स को

·        विश्‍व की सबसे अधिक उम्र की महिला कौन है- नाबी ताजिमा (117 वर्ष, जापान, जमैका के वायलट ब्राउन इससे पहले सबसे अधिक उम्रदराज महिला थी)

·        भारत सरकार द्वारा किस राज्‍य से 27 वर्ष बाद अफस्‍पा को हटा लिया है- मेघालय (जबकि अरूणाचल प्रदेश के तीन जिलों में यह लागू रहेगा)

·        वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम प्राइज 2018 से किस फोटो पत्रकार को सम्‍मनित किया गया- मिस्र के महमूद अबू जैद को

·        किसे प्रतिष्‍ठत ग्‍लोबल वुमेन लीडरशिप अवॉर्ड 2018 से सम्‍मानित किया गया- शेख हसीना

मास्‍टर दीनानाथ मंगेश्‍कर पुरस्‍कार
अमजद अली खान (सितार वादक)
मास्‍टर दीनानाथ लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्‍कार
आशा भोंसले (पार्श्‍व गायिका)
मास्‍टर दीनानाथ विशेष पुरस्‍कार
अनुपम खेर
·        अंतर्राष्‍ट्रीय एनजीओ ‘रिपोर्ट्स विदआऊट बॉर्डर्स’ द्वारा जारी वर्ल्‍ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्‍स 2018 में भारत को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ- 138 वां

·        अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) द्वारा वर्ष 2021 में भारत में प्रस्‍तावित चैंपियन ट्रॉफी को किस रूप में बदलने का निर्णय लिया गया है- T-20 विश्‍व कप

·        किसे 27 वां सरस्‍वती सम्‍मान के लिए चयनित किया गया- गुजराती कवि सीतांशु यशस्‍चंद्र (कविता संग्रह ‘वाखर’ के लिए)

·        सर्वोच्‍च न्‍यायलय में सीधे जज बनने वाली पहली भारतीय महिला कौन है- वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता इंदु मल्‍होत्रा

·        बार्सिलोना ओपन खिताब किसने जीता- राफेल नाडाल (टेनिस खिलाड़ी)

·        अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध सम्‍मेलन 2018 कहां सम्‍पन्‍न हुआ- लुम्बिनी (नेपाल)

·        किसी भी भारतीय राज्‍य में सबसे अधिक समय तक मुख्‍यमंत्री रहने की उपलब्‍धी किसने हासिल की- पवन चामलिंग (सिक्किम)

·        ला लीगा 2017-18 का खिताब किसे मिला- स्‍पैनिश फुटबॉल क्‍लब बार्सिलोना द्वारा


Watch Video of April Current Affairs


Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here


केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *