Thursday, September 27, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi with PDF ( 26 September and 27 September, 2018)

कोमल लाहिरी


हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ. उन्हें किस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था? - भौतिक शास्त्र

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा किस कार्यक्रम के तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई? - ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड

हाल ही में किस देश में पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया? हांगकांग

पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव शरीर के किस भाग को विकसित करने में सफलता हासिल की है? - ग्रास नली


भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रलाइज्ड इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए कितने आईटी कंपनियों को शार्टलिस्ट किया है? - पांच

विवरण:
भारतीय रिज़र्व बैंक ने सेंट्रलाइज्ड इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए पांच आईटी कंपनियों को शार्टलिस्ट किया है. यह पांच कंपनियां इनफ़ोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, कैपजैमिनी टेक्नोलॉजी सर्विसेज इंडिया, IBM इंडिया, लार्सेन एंड टुब्रो इन्फोटेक हैं.
कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर केवल कितने जज हैं?- 19

किस देश में पहली बार किसी महिला ने टीवी पर शाम का न्यूज़ बुलेटिन दिया? - सऊदी अरब

विवरण: वीम अल दखील सऊदी अरब में टीवी पर शाम की न्यूज़ बुलेटिन देने वाली पहली महिला ऐंकर बन गई हैं. इससे पहले 2016 में जुमानाह अलशमी सुबह की न्यूज़ पढ़ने वाली सऊदी की पहली महिला ऐंकर बनी थीं.
राजधानी- रियाद
मुद्रा- रियाल
  
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के किस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है? - अजीत मोहन


मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने भारत के लिए निम्नलिखित में से किसे शिकायत निपटान अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया है? - कोमल लाहिरी

भारत ने हाल ही में दो परतों वाली बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है. इस रक्षा प्रणाली का का क्या नाम है? -  पृथ्वी डिफेन्स व्हीकल

किस राज्य सरकार ने नीलकुरिंजी नामक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की? - तमिलनाडु
विवरण: यह पौधा 12 वर्षों में एक बार खिलता है.

पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ किस पूर्व क्रिकेटर को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए? - राहुल द्रविड़
विवरण: पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (504 मैच) को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए.

जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के मुताबिक, पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर उसने सफलतापूर्वक कितने रोबोट रोवर उतार लिए हैं? – दो

नासा के मार्स एटमॉस्फेयर ऐंड वोलाटाइल एवेलयूशन मिशन (एमएवीईएन) अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा करते हुए अपने कितने वर्ष पूरे कर लिए हैं? - चार

अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली महासभा का आयोजन नई दिल्ली में किस तारीख को किया जायेगा? - 2 अक्टूबर


करेंट अफेयर्स 26 और 27 September Download PDF- Click Here

Watch Video of 26 & 27 Current Affairs-


खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *