Friday, September 28, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (28 सितंबर, 2018)

·        किसे 2018 का ‘यूएन चैंपियंस ऑफ द अर्थ’ अवार्ड मिला- नरेंद्र मोदी
Extra Knowledge
o   अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन के नेतृत्‍व और 2022 तक भारत को एकल इस्‍तेमाल वाले प्‍लास्टिक से मुक्‍त कराने के संकल्‍प को लेकर इस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है।

·        संयुक्‍त राष्‍ट्र के उद्यमी विजन 2018 के लिए कौन-सा भारतीय हवाई अड्डा चुना गया- कोचीन अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डा, केरल

·        केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के किस प्रमुख युद्धक टैंक के लिए 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी गई है?- टी-72


Extra Knowledge
इस पर 23,000 करोड रूपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है.

·        राष्‍ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018 के अनुसार, भारत सरकार का लक्ष्‍य हर ग्राम पंचायत को किस वर्ष तक हाई स्‍पीड इंटरनेट प्रदान करना है- 2022 तक

·        महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए कौन-सा भारतीय राज्‍य सरकार द्वारा 2 अक्‍टूबर को पेंशन योजना शुरू किया जाएगा- असम
Extra Knowledge
o   असम के मुख्‍यमंत्री- सरबानंद सोनेवाल
o   राज्‍यपाल- जगदीश मुखी
·        मानव पूंजी सूचकांक 2018 में भारत का रैंक क्‍या है- 158 वां

Extra Knowledge
o   स्‍वास्‍थ्‍य और शिक्षा पर खर्च करने वाले दुनियां के 195 देशों की सूची में भारत 158वें स्‍थान पर है।

·        भारत सरकार शिक्षा पर अपने सकल घरेलू उत्‍पाद का कितना प्रतिशत खर्च करती है- 2.7 प्रतिशत (छ: साल पहले यह 3.1 प्रतिशत था)

·        भारतीय सेना द्वारा उपयोग किए जाने वाले T-72 टैंक किस देश द्वारा बनाए जाते हैं- रूस

·        इज ऑफ लिविंग इंडेक्‍स के तहत भारत के किस राज्‍य को सबसे अच्‍छा माना गया है- आंध्र प्रदेश

Extra Knowledge

o   इज ऑफ लिविंग आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है।
o   इसके अनुसार आंध्र प्रदेश सुविधा और सरल जीवन-यापन के लिहाज से देश का सबसे अच्‍छा राज्‍य है।
o   दुसरे नंबर पर ओडि़शा और तीसरे नंबर पर मध्‍य प्रदेश है।
o   आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री- चंद्रबाबु नायडू
o   राज्‍यपाल- ई एस एल नरसिम्‍हन

·        महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने के लिए, कौन-सा यूरोपीय देश 2 अक्‍टूबर को ‘गांधी मार्च’ आयोजित कर रहा है- नीदरलैंड
Extra Knowledge
o   नीदरलैंड की राजधानी- एम्‍सटर्डम
o   मुद्रा- यूरो

·        संयुक्‍त राष्‍ट्र ने किस अफ्रीकी नेता की एक मूर्ति का अनावरण किया है, जिन्‍हें नस्‍लवाद के खिलाफ लड़ने के लिए याद किया जाता है- नेल्‍सन मंडेला

·        किसने ‘फीफा प्‍लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड 2018’ जीता- लुका मोड्रिक

·        किस संस्‍थान द्वारा ‘अल्‍टरनेटिव नोबेल’ प्रदान किया जाता है- राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड फाउंडेशन द्वारा
Extra Knowledge
o   सऊदी अरब की जेल में बंद तीन मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और लैटिन अमेरिका में भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले दो लोगों को यह अवार्ड दिया गया।

·        आयुष्‍मान भारत के तहत प्रत्‍येक परिवार को कितना बीमा कवर प्रदान करेगा- 5 लाख
Extra Knowledge

o   mera.pmjay.gov.in पर आप अपनी जांच कर सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिलेगा की नहीं।
o   टॉल फ्री नंबर 14555 पर भी कॉल कर यह जान सकते हैं।
o   इस योजना का लाभ अत्‍यंत गरिब परिवार को ही मिलेगा जैसे कुड़ा बिनने वाले।

·        सर्वोच्‍च न्‍यायलय ने IPC की धारा 497 को समाप्‍त कर दिया। यह किससे संबंधित था- व्‍याभिचार से
Extra Knowledge
o   धारा 497 एक पति को अपनी पत्‍नी के प्रेमी पर मुकदमा करने का अधिकार प्रदान करता है। इसमें दोषी पाए जाने पर उसे पांच साल की सजा होती है।
o   यह धारा कहीं न कहीं विवाहित महिला को पति की संपत्ति के रूप में मान्‍यता देता था। इसलिए इसे हटा दिया गया।


·        सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की मान्यता संबंधी फैसला सुनाते हुए किस काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया? - मोबाइल से लिंक, बैंक खाता खुलवाने हेतु, स्कूल में एडमिशन के लिए

Extra Knowledge
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सीबीएसई, नीट (NEET) में आधार जरूरी नहीं है. इसके आलावा स्कूल में एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी नहीं है. आधार को मोबाइल से लिंक करना आवश्यक नहीं हैं. बैंक खाते से आधार को लिंक करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया.

·        भारतीय हॉकी की आवाज़ के रूप में प्रसिद्ध किस कमेंटेटर का हाल ही में निधन हो गया? - जसदेव सिंह
·        देश में तेल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर नियंत्रण हेतु कितने राज्यों के लिए समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा गया है? 5
·        किस भाला फेंक खिलाड़ी को हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया? - नीरज चोपड़ा

Extra Knowledge
क्रिकेटर विराट कोहली और वर्ल्ड चैंपियन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को राष्ट्रपति ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं एथलीट नीरज चोपड़ा सहित 20 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार मिले.

·        दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए किस मशीन का हाल ही में उद्घाटन किया गया? वायु


·        भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है? इज़रायल
Extra Knowledge
o   फ्लिपकार्ट के सीईओ - कल्याण कृष्णमूर्ति

·        पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने कितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है? - 52 किलोग्राम

·        राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस महिला वेटलिफ्टर को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया? - मीराबाई चानू
Extra Knowledge
o   राजीव गांधी खेल रत्‍न में दी जाने वाली रकम- 7 लाख 50 हजार
o   विराट कोहली तीसरे क्रिकेटर हैं जिन्‍हें यह पुरस्‍कार दिया गया।
o   इससे पहले सचीन तेंदुलकर (1997) और महेंद्र सिंह धोनी (2007) को यह दिया जा चुका है।

12. किस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है? - सोनू सूद

Extra Knowledge
ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा ने उन्हें खेल में योगदान के लिए यह सम्मान दिया.

·        राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल कितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया? इसका उत्‍तर आप देंगे।




28 September Current Affairs Download PDF- Click Here

Watch Video 28 September Current Affairs


Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here








No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *