Saturday, September 1, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi for Railway (1 September 2018)


राष्‍ट्रीय सरकारी ई-विपणन स्‍थान (GeM) किस दिन से लॉन्‍च किया जाएगा- 5 सितंबर 2018
ऑस्‍ट्रलियाई काकाडू समुद्री अभ्‍यास 2018 में कौन-सी भारतीय नौसेना का जहाज भाग ले रहा है- INS सह्याद्री
‘मूव’ वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्‍मेलन 2018 कौन आयोजित कर रहा है- नीति आयोग
संयुक्‍त राष्‍ट्र का ‘REDD +’ कार्यक्रम किस पर केंद्रीत है- वनों की कटाई  को कम करना
8वें कोलंबो रक्षा संगोष्‍ठी का आयोजन किस देश में किया गया- श्री लंका
वोडाफोन और आइडिया का हाल ही में विलय हो गया। विलय के बाद इसका पहला सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया- बलेश शर्मा को
जैन मुनि तरूण सागर का निधन हो गया। वह किस धर्म के प्रचा‍रक थे- जैन धर्म



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *