Friday, August 31, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi for Railway (30 August to 31 August 2018)

·        ओ-स्‍मार्ट योजना मुख्‍य रूप से किसके लिए तैयार किया जा रहा है- महासागर विकास गतिविधियों के लिए
·        किस भारतीय राज्‍य में AFSPA फिर से छ: माह के लिए बढ़ा दिया गया है- असम
·        अबू धाबी इंटरनेशनल बुक फेयर के 29 वें संस्‍करण के लिए किस देश को अतिथि के रूप में नामित किया गया है- भारत
·        इसरो के कॉमर्सियल इकाई का नाम क्‍या है- एंट्रीक्‍स
·        किस राज्‍य के विधान सभा में तीन नये जिलों के निर्माण के लिए हाल ही में बिल पारित किया गया- अरूणाचल प्रदेश
·        क्षितिज 2020 के तहत ‘अगली पीढ़ी’ इन्‍फलूएंजा टीका विकसित करने के लिए भारत स‍रकार ने किस से हाथ मिलाया है- यूरोपीय संघ
·        भारत ने एशियन गेम्‍स में महिलाओं की 4x400 रिलेशन में कौन सा पदक जीता- स्‍वर्ण पदक
·        भारत के संसदों ने संसद निधि के कितने रूपये देश के नागरिकों के लिए खर्च नहीं किये- 12 हजार करोड़
·        किस कंपनी ने जापान, आस्‍ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील और भारत में फलाइंग टैक्‍सी की शुरूआत करने की घोषणा की है- उबर
·        हाल ही में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिम्‍सटेक सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेने गये हैं, बिम्‍सटेक में कुल कितना देश शामिल है- 7
·शुरूआत में बिम्‍सटेक का नाम क्‍या था- बिसटेक
·        एशियन गेम्‍स के 1500 मीटर रेस में भारत के किस खिलाड़ी ने स्‍वर्ण पदक जीता है- जिनसन जॉनसन



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *