Saturday, August 4, 2018

Daily Top Current Affairs for Railway, SSC & Bank [04/08/2018]


Q. 2017 के लिए किसे ‘उत्‍कृष्‍ट संसदीय’ पुरस्‍कार दिया गया

- भृतिहरी महाताब

Q. सेवा भोज योजना किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गयी

- संस्‍कृति मंत्रालय

Q. राज्‍य ऊर्जा दक्षता तैयारी सूचकांक किसके द्वारा तैयार किया गया है

-    ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो और उर्जा कुशल अर्थव्‍यवस्‍था क लिए गठबंधन

Q. महाराष्‍ट्र ने हाल ही में पेयजल की कमी वाले इलाके में परियोजनाओं का पूरा करने के लिए कितने करोड़ रूपये की मुजूरी दी है

-    7000 करोड़ रूपये से अधिक

Q. अरूणाचल प्रदेश के पहले मेडिकल कॉलेज और अस्‍पताल का नाम क्‍या है

-    टॉमो रिबा स्‍वास्‍थ्‍य और चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान

Q. ग्‍लोबल मोबिलिटी हैकथॅन ‘मूव हैक’ का शुभारम्‍भ किसके द्वारा शुरू किया गया है

-    नीति आयोग

Q. हिंदी बोलने वाला विश्‍व का पहला रोबोट का नाम क्‍या है

-    रश्‍मी

Q. फॉच्‍यून 500 जो दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों की सूची जारी करता है ने किसे शिर्ष स्‍थान पर रखा है

-    वॉलमार्ट (यूएसए)

Q. मॉर्गन स्‍टेनली की रिपोर्ट के अनुसार  इस वित्‍तीय वर्ष में भारत की वृद्धि दर कितना बढ़ने का अनुमान जताया है

-    7.5%

Q. बौद्धिक संपदा अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भौगोलिक संकेतों (GI) के लिए लोगों और टैगलाईन लॉन्‍च किया है। GI के लिए टैगलाइन क्‍या है

-    Invaluable Treasures of Incredible India

Q. नाबार्ड ने हरियाणा में जल परियोजनाओं के लिए कितने रूपये की मंजुरी दी है

-    772 करोड़ रूपये

Q. विश्‍व जूनियर स्‍क्‍वैश चैंपियनशिप 2018 किस शहर में आयोजित किया गया

-    चेन्‍नई

Q. 6ठा हंगरी फॉर्मूला 1 ग्रैंड प्रिन्टर खिताब किसने जीता

-    लुईस हैमिल्‍टन

Q. जैव ईंधन नीति लागू करने वाला पहला राज्‍य कौन बन गया है

-    राजस्‍थान

Q. इनलैंड भारतीय जल मार्ग प्रधिकरण (IWAI) ने कार्गो के मालिकों और जहाजियों को समर्पित कौन-सा पोर्टल लांच किया है

-    फोकल

Q. गणित के लिए प्रतिष्ठित फील्‍ड पदक (गणित का नोबेल पुरस्‍कार) किस प्रसिद्ध भारतीय-आस्‍ट्रेलियाई  को दिया गया है

-    अक्षय वेंकटेश

    Download PDF- Click Here



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *