Friday, May 18, 2018

GK/GS for Railway in Hindi- 2 (रट लो तो रेलवे की नौकरी दूर नहीं)


दाभोल बिजली परियोजना कहां है – महाराष्‍ट्र

लॉन टेनिस में ‘ग्रौन्‍ड स्‍लैम’ टाईटल जीतने वाला र्पथम भारतीय खिलाड़ी कौन है- रामनाथन कृष्‍णन

कुषाणों का निवास स्‍थान कहां था- उत्‍तर-पश्चिम चीन

सूरत अधिवेशन (1907) की अध्‍यक्षता किसने किया था- रासबिहारी बोस
’मैं एक क्रांतिकारी के रूप में कार्य करता हूं’ यह किसने कहा था- जवाहरलाल नेहरू

तिरूचिरापल्‍ली किस नदी के किनारे बसा है- कावेरी

मयूर सिंहासन (तख्‍ते ताउस) का संबंध्‍ किससे है- शाहजहां

भारत में सबसे उंचा बांध कौन है- टिहरी बांध

सोहनी किस पहर का राग है- सुबह का
गुर्थेनिक क्‍या है- पीकासो की एक चित्रकारी

शंकुल वन कहां पाये जाते हैं- टैगा प्रदेश में

इन्‍सुलिन का निर्माण शरीर के किस अंग में होता है- अग्‍नाशय

श्री रंगपट्टम में अंग्रेजों ने किसे हराया था- टीपू सुल्‍तान को

भारत में सबसे कम अवधी तक प्रधानमंत्री बनने वाला व्‍यक्‍ति – गुलजारी 
लाल नंदा

‘भविष्‍य का इंधन’ किसे कहा जाता है- हाईड्रोजन को

’चिश्‍ती सम्‍प्रदाय’ की स्‍थापना किसने की थी- मोईनुद्दीन चिश्‍ती

बहमनी राज्‍य के अंतिम शासक का नाम क्‍या था- कलीमुल्‍लाह

क्रिकेटर सुनील गवास्‍कर को किसने नाइटहुड की उपाधी प्रदान की थी- महारानी एलिजाबेथ

कालाजार रोग का वाहक कौन है- सिकता मक्‍खी

भाषा के आधार पर राज्‍यों का पुनर्गठन कब हुआ था- 1956

इस्‍लाम धर्म के प्रवर्तक मुहम्‍मद साहब का जन्‍म कब हुआ था- 570

बंगाल का विभाजन कब निष्‍प्रभावी हुआ- 1911 (लॉर्ड हार्डिंग द्वितिय के समय में)

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार का मुख्‍य उदेश्‍य कया है- निर्यात का प्रोत्‍साहन देना

गल्‍फ स्‍ट्रीम किस कारण उत्‍पन्‍न होती है- महासगरीय दबाव के कारण

अश्रु गैस का रसायनिक नाम क्‍या है- क्‍लोरो एसीटोफीनॉन

सबसे पहले बिक्री कर लगाने वाला शासक कौन था- चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *