Friday, August 3, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS IN HINDI [FOR RAILWAY, SSC, BANK - 03/08/2018]


Q.विश्‍व हेपेटाइटिस दिवस 2018 का विषय कया है

-    परीक्षा, उपचार, हेपेटाइटिस

Q.21 वीं शताब्‍दी का सबसे लंबे चंद्र ग्रहण किस तारीख को दिखाई दिया

-    27-28 जुलाई, 2018

Q.राष्‍ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम का उदेश्‍य हैपेटाइटिस को किस साल तक खत्‍म करना है

-    2030
-
Q.हुथई हमलों के बाद लाल सागर लेन में किस देश ने तेल निर्यात रोक दिया है

-    सऊदी अरब
                         Also Watch This Video



Q.किस देश की कांग्रेस ने तिब्‍बत में प्रवेश करने के लिए ‘द रिसीप्रोकल एक्‍सेस टू तिब्‍बत एक्‍ट’ पारित किया है

-    संयुक्‍त राज्‍य

Q.किस देश की महिला कंपाउंड टीम मोजूदा तीरंदाजी विश्‍व रैंकिंग में सबसे ऊपर है

-    भारत

Q.भ्रष्‍टाचार से लड़ने के लिए किस मंत्रलय ने ‘मिशन सत्‍यनिष्‍ठ’ लॉन्‍च किया है

-    रेल मंत्रालय

Q.इन्‍वेस्‍ट इंडिया ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ब्रिज’ कार्यक्रम के तहत तकनीकी सहयोग के लिए किस देश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किया है

-    संयुक्‍त अरब अमीरात  

Q.युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा ‘स्‍वच्‍छता पखवाड़ा’ किस तारीख को मानाया जा रहा है

-    1 से 15 अगस्‍त, 2018 तक

Q.भारत ने किन देशों पर सौर सेल आयात पर सुरक्षा शुल्‍क लगया है

-    चीन और मलेशिया

Q.कौन-सा राज्‍य शहीदों के सम्‍मान के लिए शहीद सम्‍मान दिवस मनाएगा

-    मध्‍य प्रदेश

Q.यू एस ए द्वारा कौन विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकवादियों के रूप में नामित किया गया है

-    अब्‍दुल रहमान अल-दखिल (लश्‍कर-ए-तैयबा कमांडर)

Q. ‘हाल ही में नेपाल-इंडिया थिंक टैंक’ शिखर सम्‍मेलन कहां आयोजित किया गया

-    काठमांडू

Q.अमेरिका ने भारत को सामरिक व्‍यापार प्राधिकरण-1 देशों की सूची में रखने का निर्णय लिया है, इससे भारत को क्‍या फायदा होगा

-    बेहतर टेक्‍नोलॉजी वाली वस्‍तुओं का निर्यात 
-------------------------------------------------------------------------------------------------------

   Download PDF of Current Affairs- Click Here


Best Book of Current Affairs




No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *