Friday, July 20, 2018

Today Current Affairs 20/07/2018

किस प्रसिद्ध कवि का निधन हो गया?- गोपाल दास नीरज 

देश के किन लोगों के गाड़ीयों पर नंबर नहीं होते थे पर अब दिल्‍ली हाईकोर्ट ने कहा है ि‍कि इस पर नंबर होना अनिवार्य है- राष्‍ट्रपति समेत सभी VVIP गाडि़यों पर

कौन सा देश संसद में बिल पास होने के बाद अब यहूदी राष्‍ट्र बन गया है- इजरायल 

किस कंपनी ने अपनी 50वीं  वर्षगांठ पर 2018 ड्रोन उड़ाकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया- इंटेल कितने

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कितने वर्षीय महिला कैदियों को 50 प्रतिशत वास्तविक सज़ा पूरी होने पर विशेष माफ़ी दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई – 55 वर्षीय



यूरोपियन यूनियन ने हाल ही में ि‍किस सर्च इंजन पर 5 बिलियन डॉलर का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की है – गूगल

वह कौन सा  देश है  जिसने हाल ही में दो वर्ष बाद आपातकाल हटाये जाने की घोषणा की है – तुर्की


 दक्षिण भारत का वह कौौौन सा मंदिर 
है जिसमें महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को सुप्रीम कोर्ट ने उनका अधिकार बताया – सबरीमाला मंदिर

रेल मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 2015-17 के बीच देश में रेलवे पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर से कितने  लोगों की मौत हुई है - 49,790


कॉमनवेल्थ गेम्स की भाला फेंक स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण पदक जीता – नीरज चोपड़ा


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *