Tuesday, July 24, 2018

फीफा वाला यह ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍न बना दिया तो एक भी प्रश्‍न नहीं छुटेगा/ FIFA related objective Question


Q फीफा के कुल कितने राष्ट्रीय संघ सदस्य हैं

A)220
B) 200
C) 211
D) 210

Q फीफा विश्व कप 2018 किस देश में खेला गया है

A) ब्राजील
B)
फ्रांस
C)
रूस
D)
जर्मनी
*
पिछला 2014 में ब्राजील में हुआ था
*
अगला 2022 में कतर में होगा

Q फीफा विश्वकप 2018 कब खेला गया है

A) 14 june – 15 july 2018
B) 15 june – 16 july 2018
C) 12 june – 12 july 2018
D) 19june – 15 july 2018

Q इस बार फीफा वर्ल्ड कप 2018 में कितनी टीमों ने भाग लिया है

A) 30
B) 20
C) 32
D) 22

Q फीफा विश्व कप 2018 में कुल कितने मैच खेले गए

A) 50
B) 52
C) 54
D) 64

Q फीफा विश्व कप 2018 में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी कौन बने हैं

A) हैरी केन
B)
मैसी लियोनेल
C)
रोजो मार्कस
D)
इनमें से कोई नहीं

Q सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया है

A) लुका मेड्रिक
B)
रेयान मैथ्यू
C)
ज्यूरिख टॉमी
D)
जॉर्ज एंड्रियू

Q सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी ऑफ द टूर्नामेंट किसे चुना गया

A) नीलगन मार्ग
B)
यूरिक टॉमी
C)
मोनी आरोन
D)
केलियन एमबैपे

Q फीफा विश्व कप 2018 विश्व कप का कौन सा संस्करण था

A)20 th
B) 21 th
C) 22th
D) 23th

Q फीफा वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मैच किस स्टेडियम में खेला गया है

A) क्लीनिंगार्ड स्टेडियम
B)
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम
C)
ल्यूजनिकी स्टेडियम
D)
इनमें से कोई नहीं

Q फीफा विश्व कप 2018 का विजेता कौन सा देश बना है

A) फ्रांस
B)
जर्मनी
C)
ब्राजील
D)
इंग्लैंड

Q फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल मुकाबले में उपविजेता कौन रहा है

A) जर्मनी
B)
रूस
C)
क्रोएशिया
D)
इंग्लैंड

Q इस बार फीफा विश्व कप 2018 की विजेता टीम फ्रांस ने अब तक कितनी बार यह खिताब जीता है

A) 2 बार
B)3
बार
C) 1
बार
D) 4
बार

Q इस बार वर्ल्ड कप विजेता रही फ्रांस टीम के कोच का नाम क्या है

A) जपाटा क्रिस्टियन
B)
हॉर्स डेविड
C)
दीदियेर डेसचैम्पस
D)
इनमें से कोई नहीं

Q इस बार फीफा विश्व कप विजेता फ्रांस टीम के कप्तान कौन है

A) ह्यूगो लॉरीस
B)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
C)
पूरी मैथ्यू
D)
कुंडा टूजोश

Q फीफा विश्व कप 2018 की उपविजेता टीम के कप्तान कौन हैं

A) लुका मेड्रिक
B)
रेयान मैथ्यू
C)
ज्यूरिख टॉमी
D)
जॉर्ज एंड्रियू

Q दो बार फीफा विश्व कप जीतने वाले देशों की सूची में फ्रांस कौन से स्थान पर आ गया है

A) 2nd
B) 3rd
C) 4th
D) 5th
*
इससे पहले अर्जेंटीना उरुग्वे दो बार जीत चुके हैं

Q फीफा विश्व कप 2018 का गोल्डन बूट अवार्ड किस खिलाड़ी को दिया गया

A) हैरी केन
B)
मैसी लियोनेल
C)
रोजो मार्कस
D)
इनमें से कोई नहीं
*
सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड टीम

Q फीफा विश्व कप 2018 का गोल्डन ग्लव्ज अवार्ड किस खिलाड़ी को मिला है

A) हैरी केन
B)
मैसी लियोनेल
C)
रोजो मार्कस
D)
तिबोत केर्टियस
*
यह बेल्जियम के गोलकीपर है

Q अगला फीफा विश्व कप की मेजबानी कौन सा देश करेगा

A) कतर
B)
ब्राजील
C)
रूस
D)
इंग्लैंड
*
यह 2022 में आयोजित किया जाएगा

Q फीफा विश्व कप 2018 में गोल्डन बॉल अवार्ड किसे दिया गया है

A) लुका मेड्रिक
B)
रेयान मैथ्यू
C)
ज्यूरिख टॉमी
D)
जॉर्ज एंड्रियू
*
यह क्रोएशिया टीम के खिलाड़ी है

Q फीफा विश्व कप 2018 का यंग प्लेयर अवार्ड किसे दिया गया है

A) नीलगन मार्ग
B)
यूरिक टॉमी
C)
मोनी आरोन
D)
केलियन एमबैपे
*
यह फ्रांस के खिलाड़ी है

Q फीफा विश्व कप 2018 की फेयर प्ले ट्रॉफी किस टीम के नाम हुई है

A) स्पेन
B)
फ्रांस
C)
जर्मनी
D)
ब्राजील

Q फीफा विश्व कप 2018 में किस देश ने पहली बार हिस्सा लिया है

A) स्पेन
B)
ब्राजील
C)
स्पेन
D)
आइसलैंड

Q फीफा विश्व कप 2018 में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार किसे दिया गया है

A) एंटोनी ग्रिजमान
B)
यूरिक टॉमी
C)
मोनी आरोन
D)
केलियन एमबैपे
*
फ्रांस टीम के खिलाड़ी है

Q फीफा विश्व कप 2018 में किस टीम ने एक भी मैच नहीं जीता है

A) स्पेन
B)
ब्राजील
C)
पनामा
D)
आइसलैंड

Q अब तक सबसे ज्यादा बार को विश्व कप जीतने वाली टीम कौन सी है

A) ब्राजील(5)
B)
जर्मनी(4)
C)
इटली(4)
D)
अर्जेंटीना(2)

Q फीफा विश्व कप 2018 के विजेता को इनाम स्वरूप कुल कितने राशि दी गई है

A)250 करोड़
B) 260
करोड
C) 270
करोड
D) 280
करोड़
*
उपविजेता के लिए 191 करोड रुपए

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *