Tuesday, July 24, 2018

Today Top Current Affairs- 23/07/2018 [बैंक, एसएससी तथा रेलवे के लिए अतिमहत्‍वपूर्ण]

किस बैंक को बहरीन, कुवैत और सिंगापुर में कार्यालय खोलने के लिए नियामक मंजूरी मिल गयी है ?

-         फेडरल बैंक को

किस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में स्‍वर्ण पदक जीता

-         लक्ष्‍य सेन

‘सफर’ क्‍या है जिसे केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने हाल ही में उद्घाटन किया है

-         अत्‍याधुनिक वायु गणवत्‍ता और मौसम पूर्वानुमान प्रणाली

पब्लिक अफेयर्स सेंटर द्वारा जारी पब्लिक अफेयर्स इंडेक्‍स में 2018 के अनुसार कौन राज्‍य सबसे सुशासित है

-         केरल
-

सबसे नकृष्‍टतम राज्‍य – बिहार

जूनियर एशियाई कुश्‍ती चैम्पियनशिप में भारत ने कुल कितने पदक जीते-

-         8
शिर्ष स्‍थान पर- ईरान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किन तीन देशों की यात्रा पर हैं

-         रवांडा, युगांडा, और दक्षिण अफ्रीका

किस राज्‍य की सरकार ने ई-प्रगति कोर प्‍लेटफॉर्म लॉन्‍च किया

-         आंध्र प्रदेश

सरकार ने माईक्रोडॉट टेक्‍नोलॉजी क्‍यों शुरू किया है

-         वाहन चोरी जांच के लिए

8वीं BRICS  स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक कहां की गयी है

-         डरबन, दक्षिण अफ्रिका

4था BIMSTEC शिखर सम्‍मेलन कहां अयोजित किया गया है

-         काठमांडू में

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *