Tuesday, October 9, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (9 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 9 अक्‍टूबर 2018

__________________________________________________________

·        अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में 2018 का  नोबेल पुरस्‍स्‍कार किसे दिया जाएगा- विलियम डी नॉर्डहौस और पॉल एम रोमर 
o   नॉर्डहौस को ‘अर्थव्‍यवस्‍था पर जलवायु परिवर्तन के प्रभाव’ और रोमर को ‘अर्थव्‍यवस्‍था पर तकनीकी इनोवेशन के प्रभाव को लेकर शोध के लिए यह पुरस्‍कार दिया जाएगा।
o   अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार 1968 से दिया जा रहा है।
o   इसे स्‍वीडन के सेंट्रल बैंक द्वारा दिया जाता है।
o   अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल जीतने वाली एकमात्र महिला एलिनॉर ऑस्‍ट्रम हैं। उन्‍हें 2009 में इकोनॉमिक गवर्नेंस के विश्‍लेषण के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया था।
o   आमर्त्‍य सेन एकमात्र भारतीय हैं जिन्‍हें अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल मिला है। उन्‍हें यह पुरस्‍कार 1998 में वेलफेयर इकोनॉमिक्‍स और सोशल च्‍वॉइस थ्‍योरी के लिए दिया गया था।
·        किस देश ने 18 वैश्विक एनजीओ को कामकाज बंद कर देश छोड़ने को कहा है- पाकिस्‍तान
o   पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री- इमरान खान
o   राजधानी-
o   मुद्रा- पाकिस्‍तानी रूपया
·        ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍सनरी में कितने नये शब्‍द, भाव और मुहावरे जोड़े गये- 1400
o   इसमें यूनानी भाषा के प्रत्‍यय ‘क्रेसी’ से बने 100 से अधिक शब्‍द हैं, जिसका अर्थ होता है ‘शक्ति या शासन’
o   जैस इडियोक्रेसी- इसका इस्‍तेमाल ‘अज्ञानी या जड़बुद्धि माने जाने वाले लोगों से बनी सरकार’ के लिए होती है।
·        भारत की उस खिलाड़ी का नाम क्‍या है जो यूथ ओलंपिक में निशानेबाजी में रजत पदक जीती- मेहुली घोष
o   यूथ ओलंपिक अर्जेंटीना की राजधानी ब्‍यूनर्स आयर्स में आयोजित हो रहा है।
·        हाल ही में किस देश के साथ भारत अक्षय उर्जा, कृषि, परंपरागत दवा, स्‍पेस टेक्‍नोलॉजी समेत कई समझौतों पर हस्‍ताक्षार किया- तजाकिस्‍तान
o   भारत ने तजाकिस्‍तान को 150 करोड़ रूपये की मदद देने का भी ऐलान किया है।
o   तजाकिस्‍तान की राजधानी-
o   मुद्रा-
·        राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच किस देश में प्रदर्शनी मैच खेलेंगे- सऊदी अरब
o   नडाल विश्‍व नंबर 1 खिलाड़ी हैं वहीं जोकोविच 3 नंबर पर हैं1
o   यह मैच जेद्दा में किंग अब्‍दुला स्‍पोर्ट्स्‍ सिटी में होगा।
o   सऊदी अरब की राजधानी-
o   मुद्रा-
·        प्रीमियर बैडमिंटन लिग (PBL) के चौथे सीजन की नीलामी में साईना, सिंधु व किदांबी कितने में बिके- 80-80 लाख
o   यह 22 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित होगा।
o   हैदराबाद हंटर्स ने सिंधु को जबकी साइना को नार्थ इस्‍टर्न वॉरियर्स ने खरीदा।
o   यूएन इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्‍लाइमेट चेंज (IPCC) ने जलवायु परिवर्तन के विनाश रोकने के लिए कितना समय बताया है- 12 साल
·        ICC द्वारा जारी रैंकिंग में बल्‍लेबाजी में नंबर 1 पर कौन हैं- विराट कोहली
o   गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह नंबर 1 पर हैं।
·        यूथ ओलंपिक्‍स जुडो में पहला पदक भारत को किसने दिलाया- तबाबी देवी
·        जैवलिन थ्रोवर संदीप ने एशियन पैरा गेम्‍स में भारत को कौन-सा पदक दिलाया- स्‍वर्ण
·        जम्‍मू-कश्‍मीर स्‍थानीय निकाय चुनावों के लिए कितने वर्षों बाद चुनाव शुरू हुआ- 13 साल
www.gstricks.blogspot.in                                                By- Samir Sir

9 October Current Affairs Download PDF (Hindi) - Click Here


9 October Current Affairs Watch Video




मंत्री और उनके मंत्रालय Download PDF - Click Here

Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDFClick Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *