Monday, October 8, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (8 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 8 अक्‍टूबर 2018

·        U-19 एशिया कप किस देश ने जीता- भारत
o   श्रीलंका को 144 रनों से हराया
o   भारत लगातार 6 ठी बार जीतकर रिकॉर्ड बनाया।
·        किस देश में पहली बार कोई महिला बैंक अधिकारी बनेगी- सउदी अरब
o   लुबना अल ओलायन बनी पहली महिला बैंक अधिकारी
·        दिल्‍ली मेट्रो में किस अपराध के लिए सबसे अधिक जुर्माना वसुला गया- फर्स पर बैठने के लिए
o   इस वर्ष 22,699 यात्रियों पर य‍ह जुर्माना लगाया गया।
·        हाल ही में इंटरपोल के प्रमुख चीन में लापता हो गये थे। उनका नाम क्‍या है- मेंग हॉन्‍गवी
·        फेनेस्‍ता ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप 2018 के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता- सिद्धार्थ विश्‍वकर्मा
·        कौन-सा रेलवे क्षेत्र मानव रहित लेवल क्रॉसिंग मुक्‍त क्षेत्र बनाया जाएगा- दक्षिण रेलवे
·        भारतीय क्षेत्र का राष्‍ट्रमंडल संसदीय सम्‍मेलन कहां आयोजित हो रहा है- गुवाहाटी, भारत
·        भारत के किस शहर में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्‍थापित किया जाएगा- पटना
·        इस बार ‘विश्‍व शिक्षक दिवस 2018’ का विषय क्‍या था- शिक्षा का अधिकार एक योग्‍य शिक्षकों का अधिकार है।
o   विश्‍व शिक्षक दिवस 5 अक्‍टूर को मानाया जाता है।
o   1994 से युनेस्‍को ने इसे मनाने की घोषणा की थी।
·        19 वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्‍मेलन कहां आयोजित किया गया - नई दिल्‍ली
·        प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्‍य में निवेशकों का शिखर सम्‍मेलन का उद्घाटन किया- उत्‍तराखंड
o   उत्‍तराखंड की राजधानी- देहरादून
o   मुख्‍यमंत्री- त्रिवेंद्र सिंह रावत
o   राज्‍यपाल- बेबी रानी मौर्य
·        देश की सबसे बड़ी कौशल प्रतियोगिता ‘इंडिया स्‍किल्‍स 2018’ किस राज्‍य में आयोजित किया गया- नई दिल्‍ली

8 October Current Affairs Download PDF- Click Here


8 October Current Affairs Watch Video 




Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here




No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *