Sunday, October 7, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (7 October, 2018)

taapsee pannu

पांच राज्‍यों की विधानसभा चुनाव की तारीखें
राज्‍य
चुनाव की तारीख
छतीसगढ़
12 और 20 नवंबर को
मध्‍य प्रदेश
28 नवंबर
मिजोरम
28 नवंबर
तेलंगाना
7 दिसंबर
राजस्‍थान
7 दिसंबर
·        सभी चुनाओं की गिनती 11 दिसंबर को होगी।
·        मतदान के लिए ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा!
·        किस राज्‍य सरकार ने हुक्‍का पार्लर पर प्रतिबंध लगा दिया है- महाराष्‍ट्र
o   उल्‍लंघन करने पर 1 लाख रूपये का जुर्माना और तीन वर्ष तक का कारावास है।
o   महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री- देवेंद्र फड़नविस
o   राज्‍यपाल- विद्यासागर राव

·        अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114 वें जज कौन बने- ब्रेट कैवेनों
o   ये यौन उत्‍पीड़न के आरोप का सामना भी कर रहे हैं।

·        वैज्ञानिकों ने कौन-सा फॉन्‍ट बनाया है, जिससे स्‍मरण शक्ति बढ़ाने में मददगार साबित होगी- Sans Forgetica
o   फॉन्‍ट कंप्‍यूटर में लिखावट के प्रकार को कहते हैं।

·        डेब्‍यू टेस्ट में ‘मैन ऑफ द मैच’ वाले छठे भारतीय क्रिकेटर कौन बने हैं- पृथ्‍वी शॉ
·        विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज कौन बन गये हैं- करणवीर
o   135 गेंदों पर 202 रन बनाये।
o   इससे पहले 2007-08 में सर्वाधिक स्‍कोर का रिकॉर्ड  आजिंक्‍य रहाणे के नाम था।

·        फिल्‍म प्रोडक्‍शन कंपनी ‘फैंटम’ की पार्टनशिप टूट रही है। इसके कौन लोग साझीदार थे- अनुराग कश्‍यप, विक्रमादित्‍य मोटवानी, मधु मंटेना और विकास बहल।
o   इस कंपनी ने क्‍वीन, मसान और लुटेरा जैसी फिल्‍में बनाई है।

·        किस अभिनेत्री ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग में पुणे की टीम खरीदी- तापसी पन्‍नू
·        भारत का पहला ‘मेथनॉल पाक कला ईंधन कार्यक्रम’ किस राज्‍य में लॉन्‍च किया गया- असम
o   असम के मुख्‍यमंत्री- सर्वानंद सोनेवाल
o   राज्‍यपाल- जगदीश मुखी

·        WFE के कार्यकारिणी समिति के अध्‍यक्ष के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया- विक्रम लिमाय

·        स्‍पेन में किसे भारत का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया- संजय वर्मा
o   स्‍पेन की राजधानी- मैड्रीड
o   मुद्रा- यूरो
·        निरस्‍त्रीकरण पर संयुक्‍त राष्‍ट्र सम्‍मेलन में भारत की ओर से किसे राजदूत नियूक्‍त किया गया- पंकज शर्मा

·        कौन सी कंपनी Google को पीछे छोड़कर शिर्ष ब्रांड बन गया- Apple

·        युवा ओलंपिक खेल 2018 किस देश में शुरू हुआ- अर्जेंटीना
o   अर्जेंटीना की राजधानी- ब्‍यूनर्स आयर्स
o   मुद्रा-

·        किसे उप राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्‍त किया गया- आर एन रवि
·        किस किस के आम को जीआई टैग प्रापत हुआ- अल्‍फासो (महाराष्‍ट्र)
o   GI Tag का मतलब है Geographical Indian Tag. यह उन उत्‍पदों को दिया जाता है जिसका एक विशेष भौगोलिक पहचान और उत्‍पती होती है।

·        इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2018 भारत के किस शहर में आयोजित किया गया- लखनऊ

·        ‘सहयोग HOP TAC भारत और किस देश के बिच संयुक्‍त तटवर्ती अभ्‍यास है- वियतनाम
o   वियनाम की राजधानी- हनोई
o   मुद्रा- डोंग

·        36 वां राष्‍ट्रीय खेल कहां आयोजित किया जाएगा- गोवा
o   गोवा के मुख्‍यमंत्री- मनोहर पार्रिकर
o   राज्‍यपाल- मृदुला सिंहा

7 October Current Affairs  Watch Video


7 October Current Affairs Download PDF- Click Here


Download प्रतियोगिता दर्पण अक्‍टूबर अंक 2018 (pratiyogita Darpan October 2018) PDF- Click Here

Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *