Wednesday, October 3, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi ( 4 अक्‍टूबर 2018)

·        वर्ष 2018 में कमिस्‍ट्री का नोबेल पुरस्‍कार किसे मिला- अर्नोल्‍ड, स्मिथ और विंटर को
अर्नोल्‍ड, स्मिथ और विंटर

o   अर्नोल्‍ड को एंजाइम के निर्देशित विकास और स्मिथ  और विंटर को ड्रग्‍स के क्षेत्र में शोध के लिए यह पुरस्‍कार दिया गया।
o   रसायन विज्ञान में यह पुरस्‍कार रॉयल स्‍वीडिस एकेडमी ऑफ साइंसेज, स्‍टॉकहोम, स्‍वीडन द्वारा किया जाता है।
·        अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने किस अभिनेता पर धमकी और यौन उत्‍पीड़न का आरोप लगाया है- नाना पाटेकर
 
tanu shree datta

·        कौन-सा देश अब चीन-पाकिस्‍तान इकोनोमिक कॉरिडोर का हिस्‍सा नहीं होगा- सऊदी अरब
o   सऊदी की राजधानी- रियाद
o   मुद्रा- रियाल
सऊदी अरब (लाल रंग में) 

·        प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा किस स्‍म्‍मान से सम्‍मानित किया गया- ‘चैंपियन ऑफ दी अर्थ’

·        किसने 46 वें चीनफ जस्‍टीस के रूप में पदभार संभाला- जस्टिस रंजन गोगोई
o   मुख्‍य न्‍यायधीश को शपथ राष्‍ट्रपति दिलाता है।

·        नोबेल पुरस्‍कार जीतने वाले सबसे उम्रदराज व्‍यक्ति कौन बन गये हैं- अश्किन आर्थर (96 वर्ष)

·        महात्‍मा गांधी के 150 वीं जयंती पर कितने देशों में उनकी जीवनी प्रदर्शित किया जाएगा- 120

·        गूगल ने यात्रा को आसान बनाने के लिए गूगल मैप्‍स एप्‍प में कौन सा नया फिचर जोड़ा- कम्‍यूट टैब
o   यह फिचर आपको लाइव ट्रैफिक और परिवहन साधनों की जानकारी और ट्रैफिक होन पर वैकल्पिक रास्‍ते का सुझाव देगा।

·        इंस्‍टा्ग्राम के नए सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया- ऐडम मोसेरी

·        राष्‍ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) के चेयरमैन किसे नियुक्‍त किया जाएगा- न्‍यायधीश मदन भीमराव लोकुर को

·        WHO के अनुसार दुनियाभर में कितने लोगों के घरों में शौचालय नहीं है- 4.5 अरब

·        किस राज्‍य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना शुरू किया- ओडिशा सरकार
o   ओडिशा के मुख्‍यमंत्री- नवीन पटनायक
o   राज्‍यपाल- गणेशी लाल
o   इस योजना के तहत 25 लाख गरीब लोगों को इससे फायदा होने का लक्ष्‍य रखा गया है।
o   इन्‍हें 1 रूपये में हर माह 5 किलोग्राम चावल मिलेगा।

·        एचआरडी मंत्रालय द्वारा किस विश्‍वविद्यालय को स्‍वच्‍छतम सरकारी विश्‍वविद्यालय घोषित किया गया- एमडीयू (Maharshi Dayanand University)
o   मानव संसाधन विकास मंत्री- प्रकाश जावेड़कर

·        ईरान के नए राष्‍ट्रपति के रूप में किसे चुना गया- बरम सालीह
o   ईरान के राजधानी- बगदाद
o   मुद्रा- दिनार

·        SBI ने ATM से निकासी की दैनिक सीमा घटाकर कितना कर दिया- 20 हजार रूपये
o   पहले एक दिन में 40 हजार रूपये था
o   एसबीआई के अध्‍यक्ष- रजनीश कुमार
o   मख्‍यालय- मुंबई

·        सिडबी ने राष्‍ट्रीय स्‍तर के उद्मिता जागरूकता अभियान शुरू किया है, इस अभियान का नाम क्‍या है- उद्म अभिलाषा
o   सिडबी के सीएमडी- मोहम्‍मद मुस्‍तफा
o   सिडबी का मुख्‍यालय- लखनऊ
o   2 अप्रैल 1990 को सिडबी की स्‍थापना हुई थी

4 October 2018 Current Affairs Watch Video


4 October 2018 Current Affairs Download PDF- Click Here


Railway Group D 2018 All Question Download PDF- Click Here

प्रमुख साइटें एवं उनके संस्‍थापक Download PDF - Click Here

खेल पुरस्‍कार 2018 Download PDF - Click Here 

Download Emmy Award PDF in Hindi Click Here

Download April Current Affairs PDF in Hindi - Click Here

मार्च का करंट अफेयर्स डाउनलोड करें - Click Here

22 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

20 September Group D का प्रश्‍नोत्‍तर डाउनलोड करें- Click Here

बिहार में बिजली विभाग में बंपर बहाली- Click Here

 

केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएं एवं कार्यक्रम - Click Here




No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *