Monday, September 3, 2018

RRB महेंद्रूघाट (Railway Group D Previous Year Solved Paper) GK SET-1

RRB महेंद्रूघाट (6 May 2017 को पूछे गये प्रश्‍न)
ट्रांजिस्‍टर का आविष्‍कार कब हुआ था- 1948
हीरे का 1 कैरेट कितने मिलीग्राम के बराबर होता है- 200 मिलीग्राम
आस्ट्रिया की राजधानी कहां है- वियना
गणतंत्र भारत का प्रथम बजट किसने और कब प्रस्‍तुत किया था- जॉन मथाई (1950)
‘मैन ऑफ डिस्‍टेनी’ किसे कहा जाता है- नेपोलियन
सबसे उंचाई पर स्थित युद्ध स्‍थल कहां है- सियाचीन
कांच का सामान सबसे पहले कहां बना था- चीन
शिकारी देवी अभ्‍यारण्‍य कहां स्थित है- हिमाचल प्रदेश
किसी पिण्‍ड का अधिकतम भार पृथ्‍वी पर कहां होगा- धुवों पर
भारतीय मिसाईल कार्यक्रम का जनक किसे कहा जाता है- अब्‍दुल कलाम
सामान्‍य अल्‍कोहल के ऑक्सिकरण से क्‍या बनता है- एसीड
मर्डेका पैलेस कहां का प्रसिद्ध स्‍थल है- जकार्ता
धातु के ऑक्‍साइड प्राय: कैसे होते हैं- अम्‍लीय
सल्‍फर अणु को संकेत में कैसे दर्शाया जाता है- S8
नाइलोन किससे बनता है- पॉलीएमाइड
‘चाऊ’ किस भारतीय राज्‍य का लोकनृत्‍य है- उड़ीसा
महाबलेश्‍वर मंदिर का निर्माण किस वंश के शासकों ने करवाया था- पल्‍लव वंश
स्‍पीड पोस्‍ट सेवा की शुरूआत कब हुई- 1986
‘रसायन का राजा’ किसे कहा जाता है- H2SO4
1992 में प्रथम पृथ्वि सम्‍मेलन कहां हुआ था- रियो-डी-जेनेरिया (ब्राजील) में


RRB Group D के लिए बेहतर किताबें 



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *