Monday, September 3, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi for Railway (2 and 3 September)

6वां पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन-आर्थिक मंत्रियों की बैठक किस देश में संपन्‍न हुई- सिंगापुर
ओलंपिक चैंपियन हसनबॉय दुसमेटोव को हराकर एशियाई खेलों 2018 में भारत का एकमात्र मुक्‍केबाजी स्‍वर्ण किसने जीता है- अमित पंगहल
दिल्‍लीमूवेला साइक्‍लोथॉन का आयोजन किसने किया- नीति आयोग
किस देश ने अधिकारियों को सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं की निगरानी करने का अधिकार दिया है- मिस्र
किसने विश्‍व युवा मुक्‍केबाजी में महिला 57 किलोग्राम वर्ग में स्‍वर्ण पदक जीता साक्षी चौधरी
इंडियन बैंक एसोसिण्‍शन (IBA) का नया अध्‍यक्ष कौन है- सुनील मेहता
एशियाई खेल 2018 के समापन समारोह में भारत का ध्‍वजवाहक कौन बनी- रानी रामपाल (महिला हॉकी टीम की कप्‍तान)
चौथी अंतर्राष्‍ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस (IAAVC) किस देश में आयोजित की गई नीदरलैंड
भारतीय जीडीपी अप्रैल से जुन 2018 की तिमाही में कितना बढ़ी- 8.2 प्रतिशत
आइडिया ने किस दुरसंचार कंपनी के साथ विलय की- वोडाफोन
भारत ने एशियाई खेल में कुल कितना पदक जीता- 69
एशियाई खेल में सर्वाधिक पदक किस देश के नाम रहा- चीन
भारत ने एशियाई खेल में कुल कितने स्‍वर्ण पदक जीते- 15

 भारत ने एशियाई खेल में कुल कितने रजत पदक जीते- 24
भारत ने एशियाई खेल में कुल कितने कांस्‍य पदक जीते- 30
डाकघर में अब कौन सी नर्इ बैंकिंग सुविधा जोड़ी गयी है- इंडिया पोस्‍ट पेमेंट बैंक (IPPB)
इस्‍पात मंत्रालय का सचिव किसे नियुक्‍त किया गया- बिनॉय कुमार
एशियाई खेल 2018 में किसने पहलवानी में स्‍वर्ण पदक जीता- अमित पंगहल
चौथा बिम्सटेक शिखर सम्‍मेलन कहां आयोजित किया गया- काठमांडू
अटल रैंकिंग की शुरूआत किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया- एचआरडी मंत्रालय
किसके द्वारा गंगा के लिए भारत का पहला मानकीकृत आधुनिक जहाज का डिजायन किया गया- IWAI (अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण)


करेंट अफेयर्स की बेहतर किताबें यहां से खरीदिए- 





No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *