·
एकमात्र
अफ्रिकी जो संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बने और 2001 में नोबेल शांति पुरस्कार
दिया गया था उनकी हाल ही में मृत्यू हो गयी, उनका नाम क्या है- कोफी अन्नान
·
विश्व
मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है- 19 अगस्त
·
FSSAI ने खद्य पदार्थ लेबलिंग के मानकीकरण के लिए
तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व कौन कर रहा है- बी
शशिकरण
·
बराक
मिसाइल विकास कार्यक्रम किन दो देशों का संयुक्त उद्यम रहा है- भारत और इजरायल
·
किस
भारतीय राज्य सरकार ने सितंबर को पोषण का महीना घोषित किया है- राजस्थान
·
अगस्त
2018 के दौरान, कौन-सा भारतीय राज्य 1924 के बाद पहली बार सबसे खराब बाढ़ का
सामना कर रहा है- केरल
·
किस देश
के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने हाल ही में उनके नागरिकों की रक्षा के लिए
संयुक्त राष्ट्र के अनिवार्य सशस्त्र बल का प्रस्ताव दिया है- फितिस्तीन
·
किस देश
ने दक्षिण एशियाई फुटबॉल फेडरेशन अंडर 15 महिला चैंपियनशिप जीती है* भारत
·
यूआईडीएआई
ने 15 सितंबर से आधार प्रमाणीकरण करने के तरीके के रूप में फोटो का चेहरे से मिलान
करने की सुविधा चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की घोष्णा की है। कौन सा सेवा प्रदाता
सबसे पहले चेहरे पहचान प्रणाली को लागू करेगा- दूरसंचार
·
पाकिस्तान
के 22 वें प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपथ ली- इमरान खान
·
18 अगस्त
2018 को 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन कहां शुरू हुआ- पोर्ट लुइस
·
18 अगस्त
2018 को शुरू हुए 18 वें एशियाई खेलों का आदर्श वाक्य क्या है- एनर्जी ऑफ एशिया
·
स्विट्जरलैंड
के एगले में यूसीआई जूनियर ट्रैक साइकिल विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक
जीताकर इतिहास बनाने वाले साइकिल चालक का नाम क्या है- एसो अल्बेन
·
17 अगस्त
2018 खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी में हालिया प्रगति पर अंतराष्ट्रीय सम्मेलन
(ICRFFT) कहां शुरू हुआ- तंजावुर
·
18 अगस्त
2018 को पहली ग्लोबल रोबोटिक्स ओलंपिक कहां शुरू हुई- मेक्सिको
·
किस देश
से सऊदी अरब ने हज तीर्थयात्रियों के लिए नैप पॉड्स आयात किए हैं- जापान
·
भारत का
पहला हम्बोल्ट पेंगुइन कहां पैदा हुआ- भायकुला जू, महाराष्ट्र
·
किस देश
ने ईरान एक्शन ग्रुप बनाया है- अमेरीका
·
पराग्वे
के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया- मारियो अब्दो बेनिटेज
·
किस देश
ने तुर्की में 15 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध किया है- कतर
·
किस देश
ने अगस्त 18 में उत्तरी कोरियाई जहाजों की सहायता के लिए रूसी बंदरगाह सेवा
एजेंसी और चीनी फर्मों पर प्रतिबंध लगाया – संयुक्त राज्य अमेरिका
·
तीसरे
भारतीय क्लासिक जूनियर ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट खिताब (पुरूष श्रेणी) किसने जीता है- यश फडटे
·
डायरेक्टर्स
गिल्ड ऑफ अमेरिका (DGA) 2018 के प्राप्तकर्ता कौन होगा- एंग ली
·
एक
प्रमुख गायक जिसे ‘सोल ऑफ क्वीन’ भी कहा जाता है, हाल ही में 16 अगस्त को निधन
हो गया। वह गायक कौन है- अरेथा फ्रैंकलिन
·
उस
भारतीय क्रिकेटर का नाम क्या है जिसका हाल ही में निधन हो गया और 1972 में
पद्मश्री से सम्मानित किया गया था- अजीत वाडेकर
·
15 अगसत
को प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत सशस्त्र बलों में
महिला अधिकारी अब स्थायी कमीशन ले सकती है। शॉर्ट सर्विस कमीशन में कितने साल की
सेवा शामिल है- 5 से 14 साल
·
बीमाधारकों
के परिवारों को 5 लाख रूपये मिलेंगे फिर चाहे बीमाधारक की मौत प्राकृतिक हो या
आकस्मिक- तेलंगाना
·
न्यूजीलैंड
क्रिकेट टीम के लिए नए कोच के रूप में किसे नामित किया गया- गैरी स्टीड
·
खद्य और
कृषि संगठन के मुताबिक, हाल ही में भारत
में पाया गया एक आक्रमक कीट एशिया में किसानों की खाद्य सुरक्षा और आजीविका को
खराब कर सकता है। अफ्रीका में पैदा हुई इस आक्रमक कीट का नाम क्या है- फाल
आर्मीवर्म
·
भारत का
53वां ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव किसने प्राप्त किया- निहाल सरिन
·
छतीसगढ़
के राज्यपाल कौन थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया- बलरामजी दास टंडन
·
भारतीय
सशस्त्र बलों को दिया गया सबसे ज्यादा बहादुर पुरस्कार कौन-सा है- परमवीर चक्र
·
भारत
में सड़क सुरक्षा अभियानों के ब्रांड एंबेस्डर के रूप में किसे नियुक्त किया
गया- अक्षय कुमार
·
पिच टू
मूव एक गतिशीलता उधमिता प्रतियोगिता किस मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है- नीति आयोग
·
डाक
राजमार्ग परियोजना भारत और किस देश के बिच एक संयुक्त राजमार्ग परियोजना है-
नेपाल
·
महिलाओं
की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए नया कोच कौन है- रमेश पोवार
·
लिविंग
इंडेक्स 2018 सूची में कौन सा शहर शीर्ष पर है- पुणे
·
बिजली
के लिए अपीलीय न्यायाधिकरण (APTEL) के अध्यक्ष के रूप
में किसे नियुक्त किया गया है- मंजुला चेल्लूर
·
भारत की
गुणवत्ता परिषद (QIC) रिपोर्ट 2018 के अनुसार कौन-सा रेलवे स्टेशन
सबसे साफ पाया गया- जोधपुर
·
यूएस
पीजीए चैंपियनशिप 2018 किसने जीता है- ब्रूक्स कोएपका
·
भारत
किस वर्ष चंद्रयान-2 मिशन लांच करेगा- 2019
·
नासा ने
‘पार्कर सोलर प्रोब’ मिशन सूर्य के किस भाग के अध्ययन करने के लिए भेजा- सूर्य
के बाहरी वातावरण जानने के लिए
·
पटना
उच्च न्यायालय का नया मुख्य नयायधीश किसे चुना गया है- एम आर शाह
·
उस
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी का नाम बताएं, जिसने वियतनाम ओपन बैडमिंटन 2018 जीता है-
अजय जयराम
·
Unhinged:
An Insiders Account of the Trump White House विवादास्पद पुस्तक के लेखक कौन हैं- ओमारोसा
मैनिगोल्ट न्यूमैन
·
अंतराष्ट्रीय
युवा दिवस कब मनाया जाता है- 12 अगस्त
·
हाल ही
में नोबेल पुरस्कार विजेता वी एस नायपॉल का निधन हो गया, उनको किस किताब के लिए
वर्ष 2001 में यह पुरस्कार दिया गया था- हाफ ए लाइफ
·
संयुक्त
राष्ट्र महासभा के नए राष्ट्रपति के रूप में कौन चुना गया है- मारिया फर्ना्ंडा
एस्पिनोसा गैर्स
·
नागरिक
उड्डयन मंत्रालय ने किस झील में पानी के एयरोड्रम की स्थापना के प्रस्ताव को
मंजुरी दे दी है- चिल्का झील, ओडिशा
·
डिजिटल
नॉर्थ ईस्ट के लिए ‘विजन डॉक्यूमेंट’ का उदेश्य किस साल तक डिजिटल नॉर्थ ईस्ट
हासिल करना है- 2022
·
इजराइल
ने किस शहर में एक नया वीजा केंद्र खोला है- कोलकाता
·
एशियाई
खेल 2018 किस देश में आयोजित किया जा रहा है- इंडोनेशिया
·
जम्मू-कश्मीर
उच्च न्यायालय की पहली महिला मुख्य न्यायधीश कौन है- गीता मित्तल
·
‘वन
जिला वन उत्पाद’ शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया- लखनऊ
·
‘प्रतिबंधित
साहित्य में स्वतंत्रता संग्राम’ प्रदर्शनी का उद्घाटन कहां किया गया – भारत के
राष्ट्रीय अभिलेखागार, दिल्ली
·
केरल
बाढ़ से निपटने के लिए दक्षिणी नौसेना द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन का नाम क्या है-
ऑपरेशन मदद
·
अगस्त
में अभ्यास SCO शांति मिशन 2018 कहां से शुरू होगा- रूस
·
त्वरित
पर्यावरण परियोजनाओं के लिए कौन-सा वेब पोर्टल लांच किया गया- परिवेश
·
सभी
बैटरी संचालित वाहनों की नंबर प्लेट का रंग अब कैसा होगा- हरा
·
11 अगस्त,
2018 को रक्षा औद्योगिक गलियारा कहां लॉंच किया गया था- अलीगढ़
·
अगले
यूएन मानवाधिकार प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मिशेल बैचेलेट
(चिली)
·
3000
मीटर स्टीपलचेज जीतकर पांचवां यूरोपीय खिताब किसने जीता- महीदीने मेखिसि (फा्ंस)
·
विश्व
जैव इंधन दिवस कब मनाया जाता है- 10 अगसत
·
हाल ही
में संस्कृति मंत्रालय द्वारा जारी घाट्स ऑफ बनारस पुस्तक के लेखक कौन हैं- डॉ
सच्चिदानंद जोशी
·
एनआरआई
पतियों द्वारा छोड़ी गई भारतीय महिलाओं के लिए भारत सरकार ने कितनी सहायता बढ़ाई
है- 4000 डॉलर
·
किस
मंत्रालय द्वारा मोबाइल ऐप ‘निर्यात मित्र’ लांच किया गया है- वाणिज्य मंत्रालय
·
राज्यसभा
के उपाध्यक्ष किसे चुना गया है- हरिवंश नारायण सिंह
·
विश्व
के स्वदेशी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है- 9 अगस्त
·
किस उच्च
न्यायालय ने राज्य में भीख मांगने को अपराध क्षेत्र से बाहर कर दिया है- दिल्ली
·
कोलम्बिया
के राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली- इवान डुक्यू
·
आरबीआई
बोर्ड में किसे अंशकलिक गैर-अधिकारिक निदेशक नियुक्त किया गया है- स्वामीनाथन
गुरूमूर्ति और सतीश मराठे
·
अमेरिकी
राष्ट्रपति द्वारा गोपनीयता और सिविल लिबर्टीज ओवरसाइट बोर्ड के सदस्यि के रूप
में किस भारतीय- अमेरिकी को नामित किया गया है- आदित्य बमजाई
·
भारत ने
भूटान के साथ कितने साल के राजनयिक संबंध पूरे किए हैं- 50
·
इंटरनेशनल
हॉकी फेडरेशन के अनुसार अगस्त 2018 में भारतीय पुरूषों की हॉकी टीम का ताजा रैंक
क्या है- 5 वां
·
अगस्त
में किस शहर में तीन दिवसीय चीनी फिल्म समारोह का अयोजन किया जा रहा है- कोलकाता
·
भारतीय
मूल की सीईओ इंद्र नूई 3 अक्टूबर को किस अमेरिकी खाद्य और पेय कंपनी को छोड़
देंगी- पेप्सिको
·
भारत
में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है- 7 अगस्त
·
एम
करूणानिधि का निधन हो गया। इन्हें ‘कलैगनार’ भी कहते थे। कलैगनार का अर्थ क्या
है- कला का विद्वान
·
हाल ही
में किस राज्य में ‘लोकतंत्र’ का त्योहार आयोजित किया गया- केरल
No comments:
Post a Comment