Thursday, August 2, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS FOR RAILWAY, SSC, BANK [02/08/2018]


  • निम्‍न राज्‍यों में से किस के नागरिक के लिए राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर (एनआरसी) को प्रकाशित किया गया था-

-    असम
-

  • कौन-सा बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक के साथ विलय नहीं कर रहा है?

-    स्‍टेट बैंक और पंजाब

  • लोकसभा में पास अपराधिक कानून (संशोधित) विधेयक 2018 किस प्रकार के दंड देने का प्रयास करता है

-    12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्‍कार के अभियुक्‍तों को मौत की सजा

  • भारतीय पहलवानों ने इस्‍तांबुल, तुर्की 2018 में यासर डोगू इंटरनेशनल में कितने पदक जीते

-    10

  • तीसरा ‘ब्रिक्‍स फिल्‍म फेस्टिवल’ कहां आयोजित किया गया

-    डरबन, दक्षिण अफ्रीका

  • तीसरा ब्रिक्‍स फिल्‍म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्‍ठ फिलम के रूप में कौन-सी फिल्‍म चुनी गई है

-    न्‍यूटन

  • अमेरिका में विपक्षी पार्टी डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी (डीएनसी) के सीइओ के रूप में किस पहली भारतीय अमेरिकी महिला को नियुक्‍त किया गया है

-    सीमा नंदा (भारतीय मूल की)

  • कौन-सा देश दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक है

-    भारत

  • 2018 में राष्‍ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा मेघालय में दूध मिशन के लिए कितनी राशी की घोषणा की गई है

-    215 करोड़

  • मेघालय के वर्तमान राज्‍यपाल कौन हैं

-    गंगा प्रसाद

  • प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार ने 31 मार्च 2022 तक कितने किफायती घरों का निर्माण करने का लक्ष्‍य निर्धारित किया है

-    20 मिलियन

  • बजरंग पुणिया ने यासर दोगु अंतरराष्‍ट्रीय में स्‍वर्ण पदक जीता। वे किस खेल से जुड़े हैं

-    कुश्‍ती

  • महिलाओं के लिए भारत का पहला राष्‍ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्‍थान का उद्घाटन हाल ही में किस भारतीय राज्‍य में किया गया है

-    पंजाब

  • किस भारतीय क्षेत्रीय फिल्‍म ने तीसरे लव इंटरनेशनल फिल्‍म फेस्टिवल, यूएसए में सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म पुरस्‍कार जीता है

-    जोइहोबोते धेमालिते

  • किस राज्‍य ने माता-पिता की देखभाल से संबंधित प्रणाम योजना शुरू करने की घोषणा की है

-    असम

  • किस देश में इबोला वायरस की नई प्रजाति ‘बॉम्‍बाली वायरस’ को खोजा गया है

-    सिएरा लियोन

  • दुसरा युवा पुलिस अधीक्षक सम्‍मेलन किस शहर में आयोजित किया गया

-    दिल्‍ली

  • टर्निटिन सॉफ्टवेयर का उपयोग किस लिए किया जाता है

-    साहित्‍य चोरी की जांच के लिए

PDF डाउनलोड करें- 

Download Current Affairs- Click Here


विडीयो देखें- 






No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *