Thursday, May 17, 2018

GK/GS for Railway in Hindi- 1 (रट लो तो रेलवे की नौकरी दूर नहीं)

भारत का अन्‍न भंडार किसे कहा जाता है- पंजाब

ओल्‍ंपिक म्‍यूजियम कहां है- जेनेवा में

जनगणना किस सूची के अंतर्गत आता है- संघ सूची

हर्ष का राजकवि कौन था- बाणभट्ट

क्रिकेट में ‘बॉलिंग क्रीज’ की लम्‍बाई कितनी होती है- 8.8

भारत की सबसे लम्‍बी रेल सुरंग कौन है – पीर पंजाल


विश्‍व का केवल एक यहुदी देश – इजरायल

दक्षिण अमेरिका के आदिवसी क्‍या कहलाते हैं – मौरिश

तुलबुल परियोजना किस नदी पर है – झेलम

ग्रमिण विकास संस्‍थान (RDI) कहां स्थित है – हैदराबाद

डायनेमों का आर्मेचर किसका बना होता है – इस्‍पात

एशिया का प्राचिनतम तथा विशालतम बौध मठ कहां स्थित है- ल्‍हासा (तिब्‍बत)

इंडिया हाउस कहां स्थित है- लंदन

नीलगिरी पहाडि़यों पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं- उष्‍णकटिबंधीय सदाबहार वन

पंजाब को प्रचीन काल में क्‍या कहा जाता था- पांचाल

प्रकाश संष्‍लेषण के दौरान प्रकाश उर्जा किस उर्जा में रूपाांतरित हो जाता है- रसायनिक उर्जा

फलू किसके कारण होता है- वायरस

ब्रोमिन अधातु साधारण ताप पर किस अवस्‍था में रहता है- द्रव

इंगलिश चैनल तैरकर पार करने वाली प्रथम भारतीय महिला – सुश्री आरती शाहा


संसद भवन पर आतंकवादी हमला कब हुआ था- 13 दिसंबर 2001

जहांगीर ने अंग्रेज खान की उपाधी किस अंग्रेज को दिया था- विलियम्‍स हॉकिन्‍स

भारत के प्रथम क्रिकेट कप्‍तान कौन थे- सी के नायडू


गुट निरपेक्ष आंदोलन का प्रथम शिखर सम्‍मेलन कब और कहां हुआ था- 1961 में बेलग्रेड में

मनुष्‍य जब सांस लेता है तब औसतन कितन शोर होता है- 35 डेसीबल

बनिहाल दर्रा को और किस नाम से जाना जाता है- ज्‍वाहर सुरंग

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *