Saturday, February 10, 2018

Current Affairs-3

  • खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स में कितने स्‍वर्ण्‍ पदकों के साथ हरियाणा शीर्ष पर रहा

-    - 38
  • -भारतीय प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने किस ऑनलाईन सर्च इंजन पर भारतीय बाजार में अनुचित व्‍यापर करने के लिए लगभग एक अरब 36 करोड रूपयो का जुर्माना लगाया है

-- गूगल
  • -आईस हॉकी के लिए गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने के लिए किस स्‍थान पर अंतरराष्‍टीय की प्रतियोगिता आयोजित की गई

-लद्दाख
  • -उच्‍चतम न्‍यालय ने किस राज्‍य में 88 कंपनियों को लौह अयसक के खनन के पट्टे की अवधी दूसरी बार बढाने का आदेश रद्द किया

-गोवा
  • -सार्वजनिक परिवहन व्‍यवस्‍था और यात्री सेवाओं में सुधार के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं

-- ब्रिटेन
  • -स्‍वच्‍छ भारत मिशन के अंतर्गत अब तक कितने राज्‍यों और संघ शासित प्रदेशों को ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्‍त) घोषित किया गया

-- 11
  • 23वां शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन किस देश की शहर में शुरू हुआ

- दक्षिण कोरिया के प्‍योंगयांग में
  • शीतकालिन ओलंपिक में कितने देश भाग ले रहे हैं

- 92
  • 23वां शीतकालीन ओलंपिक में कितने खेल शामिल किये गये हैं

- 7
  • भारत वैश्विक बौद्धिक संपदा सूचकांक में किस स्‍थान पर है

44 वें स्‍थान पर
  • स्‍टेशनों पर 100 प्रतिशत एलईडी प्रकाश वाला पहला रेल क्षेत्र कौन बना

- दक्षिण मध्‍य रेलवे
  • आर के सिंह ने उडन राख के बेहतर प्रबंधन हेतु किस मोबाईल एप्‍प का शुभारंभ किया है

- ASH TRACK
  • आईसीसी की पहली स्‍वतंत्र महिला निदेशक कौन बनी

- पेप्सिको की सीईओ इंद्र नूई
  • एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया


- हरदयाल प्रसाद को 

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *