Saturday, September 8, 2018

सौरमंडल ( GK जो हर एक्‍जाम में पूछे जाते हैं)

सौरमंडल
सौर-प्रणाली के खोजकर्ता
कॉपरनिकस
सौरमंडल में ग्रहों की कुल संख्‍या
8
ग्रहों के गति के नियम के प्रतिपादक
केप्‍लर
सौरमंडल का सबसे बड़ा एवं भारी ग्रह
वृहस्‍पति
सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह
बुध (मरकरी)
सूर्य से सबसे निकट स्थित ग्रह
बुध
सूर्य और पृथ्‍वी से सबसे दूर स्थित ग्रह
वरूण
पृथ्‍वी के सबसे निकट स्थित ग्रह
शुक्र
पृथ्‍वी की त्रिज्‍या मापने वाल
इरेटोस्‍थनीज
पृथ्‍वी के पड़ोसी ग्रह
शुक्र एवं मंगल
पृथ्‍वी का उपग्रह
चंद्रमा
पृथ्‍वी का निकटतम तारा
सूर्य
सूर्य का निकटतम तारा
प्रॉक्सिमा सेंचुरी
सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह
शुक्र
सर्वाधिक ठंढा ग्रह
वरूण
सर्वाधिक उपग्रहों वाला ग्रह
वृहस्‍पति (67)
बिना उपग्रहों वाला ग्रह
बुध एवं शुक्र
लाल ग्रह
मंगल
हरा ग्रह
वरूण
पीला ग्रह
वृहस्‍पति
नीला ग्रह
पृथ्‍वी
लेटा हुआ ग्रह
अरूण (यूरेनस)
सर्वाधिक गैसों से घिरा ग्रह
अरूण (यूरेनस)
सबसे कम घनत्‍व वाला ग्रह
शनि
पृथ्‍वी की बहन या जुंड़वा ग्रह
शुक्र
भोर या सांझ का ता‍रा
शुक्र
सबसे बड़ा उपग्रह
गैनीमेड (वृहस्‍पति का)
सबसे छोटा उपग्रह
डिमोस (मंगल का)
फोबोस एवं डीमोस उपग्रह किसके हैं
मंगल का
शनि का सबसे बड़ा उपग्रह
टाइटन
वलय (छल्‍ला) युक्‍त ग्रह
शनि (7)
शनि के रिंग्‍स के खोजकर्ता
गैलीलियो
सबसे तेज गति से घुर्णन करने वाला ग्रह
बुध
सबसे धीमी गति से घुर्णन करने वाला ग्रह
शुक्र
पृथ्‍वी के विपरीत दिशा (पूर्व से पश्चिम) में चक्‍कर लगाने वाला ग्रह
शुक्र और अरूण
सर्वाधिक चमकीला तारा
साइरस (डॉग स्‍टार)
पृथ्‍वी से सबसे निकट तारे का प्रकाश पृथ्‍वी पर पहुंचने में लगा समय
4.2 प्रकाश वर्ष
सूर्य के केंद्र का तापमान
15 M0C
सूर्य की सतह का तापमान
60000 C
सूर्य की बाह्यतम परत
किरीट (कोरोना)
सूर्य का दीप्तिमान सतह
प्रकाशमंडल
सूर्य का संघटक
हाइड्रोजन और हीलियम
सूर्य की ऊर्जा का स्रोत
नाभिकीय संलयन
सूर्य के प्रकाश को पृथ्‍वी पर पहुंचने में लगा समय
8.3 मिनट (500 सेकेण्‍ड)
चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्‍वी पर पहुंचने में लगा समय
1.3 सेकेण्‍ड
भू-स्थिर उपग्रहों की उंचाई
36,000 किमी
क्षुद्र ग्रह स्थित है
सेरेस
चन्‍द्रमा पृथ्‍वी की एक परिक्रमा करता है-
27 दिन 8 घंटा में (लगभग)
पृथ्‍वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा में लगा समय-
365 दिन 6 घंटा (लगभग)
सी ऑफ ट्रांक्विलिटी स्थित है
चंद्रमा पर

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *