Saturday, October 6, 2018

Objective Current Affairs in Hindi (6 October, 2018) with PDF


Quiz
1) वर्ष 2018 का नोबेल शांति पुरस्‍कार किसे दिया गया?
a) नदिया मुराद और डॉ. डेनिस मुकवेग
b) अर्नोल्‍ड, स्मिथ और विंटर को
c)  ऐशकिन, मोरू और स्ट्रिकलैंड को
d) किसी को नहीं
2) नदिया मुराद किस देश की हैं
a) सउदी अरब
b) तुर्की
c)  इराक
d) इरान
3) IDBI के नये सीईओ किसे नियुक्‍त किया जाएगा-
a) चंदा कोचर
b) राकेश शर्मा
c)  इंदिरा नुई
d) कौशल भट्टनागर
4) यूजर्स द्वारा एकाउंट डिलीट करने के बाद फेसबुक ने कितने दिनों का ग्रेस पीरियड देने का फैसला किया है-
a) 30 दिन
b) 14 दिन
c)  60 दिन
d) 45 दिन
5) किसने कप्‍तान के तौर पर 30वां अंतर्राष्‍ट्रीय शतक लगया-
a)  महेंद्र सिंह धोनी
b)  विराट कोहली
c)   शिखर धवन
d)  पृथ्‍वी शॉ
6) जियो ने किस कंपनी को पछाड्कर दुसरे नंबर पर स्‍थान बना लिया है-
a)  एयरसेल
b)  एयरटेल
c)   आईडिया-वोडाफोन
d)  युनिनॉर
7) मुंबई के बाद हाल ही में किस राज्य में स्वच्छ रेल आरंभ की गई है?
a)  बनारस
b)  कोटा
c)   पुणे
d)  दिल्‍ली
8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किस स्थान पर किया?
a)  पेरिस
b)  न्‍यूयार्क
c)   दिल्‍ली
d)  मॉस्‍को
9) हाल ही में किस बैंक ने राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान उद्यम अभिलाषालॉन्च किया है?
a)  आईडिबीआई
b)  सीडबी
c)   आरबीआई
d)  एसबीआई
10)    केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और किस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
a)  रूस
b)  फ्रांस
c)   अमेरिका
d)  इंडोनेशिया



Answer Key


1
2
3
4
5
6
7
8
9
10
a
c
b
a
b
b
d
c
b
a


6 October Current Affairs Download PDF- Click Here

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *