Monday, October 1, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi ( 29 और 30 सितंबरए 2018)

·        हाल ही में आयोजित की गई जी-4 बैठक में भारत की ओर से किसने भाग लिया था? - सुषमा स्वराज

·        दिल्ली से बाहर किस स्थान पर कमांडर कांफ्रेस आयोजित हो रही है जिसे एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस भी माना जाता है? – जोधपुर
Extra Knowledge-
दिल्ली से बाहर पहली बार जोधपुर में कमांडर कांफ्रेस आयोजित हो रही है. जोधपुर को एशिया का सबसे बड़ा एयरबेस भी माना जाता है.
·        राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों में निम्नलिखित में से किस शहर के एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है? इंदौर
Extra Knowledge-
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे और अहमदाबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार 2016-17 से सम्मानित किया गया है.
4. हाल ही में मंजूर की गई नई दूरसंचार नीति के तहत हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? – 2020
Extra Knowledge-
नई दूरसंचार नीति के तहत वर्ष 2020 तक देश के हर एक नागरिक को 50 एमबीपीएस की तथा हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए कहा कि यहां महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार है? केरल


Extra Knowledge-
उच्चतम न्यायालय ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री से रोक हटा दी.
·        हाल ही में किस नेता ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया? - तारिक अनवर
Extra Knowledge-
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के उपरांत तारिक अनवर ने लड़ाकू विमान राफेल के सौदे में हुई कथित गड़बड़ी की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की.
·        केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने कितने गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की? – 19
Extra Knowledge-
केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने 19 गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की. इस निर्णय को रुपये के अवमूल्यन को रोकने के लिए लिया गया है.
·        भारत और किस देश ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमती प्रकट की? मोरक्को
Extra Knowledge-
इस सम्बन्ध में मोरक्को के रक्षा मंत्री अब्देलतिफ लौदयी और भारतीय रक्षा मंत्री के बीच नई दिल्ली में हुई वैठक के बाद निर्णय लिया गया.
·        भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के कितने साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर (राजस्थान) में 3 दिवसीय 'पराक्रम पर्व' की शुरुआत की? - 2 साल

·        आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट लोकेशन ऐंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (ऐसीएलईडी) के आंकड़ों के अनुसार, यमन में जून 2018 से अब तक आम नागरिकों की मौत की संख्या में कितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई? - 164 प्रतिशत

·        अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इज़रायल और किस देश के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए दो देश सिद्धांत का समर्थन किया है? - फिलिस्तीन

·        भारत-यूएस सैन्‍य अभ्‍यास ‘युद्ध अभ्‍यास’ किस राज्‍य में आयोजित किया गया- उत्‍तराखंड
Extra Knowledge-
o   उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री- त्रिवेंद्र सिंह रावत
o   राज्‍यपाल – बेबी रानी मौर्या
o   लोकसभा सीट- 5
o   राज्‍यसभा सीट- 3
o   स्‍थापना- 9 नवंबर 2000
·        चेन्‍नई में आयोजित 25वां एशियाई जूनियर व्‍यक्तिगत स्‍क्‍वैश चैम्पियनशिप खिताब किसने जीता- युवराज वाधवानी
·        किस राज्‍य में भारत का पहला मकई महोत्‍सव अयोजित किया गया- मध्‍य प्रदेश
Extra Knowledge-
o   मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री- शिवराज सिंह चौहान
o   राज्‍यपाल – आनंदी बेन पटेल
o   लोकसभा सीट- 29
o   राज्‍यसभा सीट- 11
·        किस राज्‍य सरकार ने चाय बागानों में गर्भवती महिलाओं के लिए मजदूरी मुआवजा योजना शुरू की है- असम
Extra Knowledge
o   असम के मुख्‍यमंत्री- सर्वानंद सोनेवाल
o   राज्‍यपाल – जगदीश मुखी
o   लोकसभा सीट- 14
o   राज्‍यसभा सीट- 7
·        प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया (PTI) के नए अध्‍यक्ष के रूप में किसे चुना गया है- एन रवि

·        संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका में सुरक्षा संबंधी धोखाधड़ी के आरोपों के कारण किस कंपनी के चेयरमैन एलन मस्‍क को हटा दिया गया है- टेस्‍ला
·        5 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे ‘मिशन गंगा’ के राफ्टिंग अभियान का नेतृत्‍व कौन कर रहा है- बचेन्‍द्री पाल
·        किस शहर में भारत सरकार का डाटा एनालिटिक्‍स के लिए उत्‍कृष्‍टता केंद्र स्‍थापित किया गया- दिल्‍ली
·        20 वीं पशुधन जनगणना पूरे देश में कब से शुरू की जाएगी- 1 अक्‍टूबर
·        केंद्रीय शहरी मंत्रालय ने किस तकनीक के साथ LooReview अभियान लॉन्‍च करने के लिए भागीदारी की- गूगल
o   गूगल के संस्‍थापक- लैरी पेज
o   स्‍थापना वर्ष- 4 सितंबर 1998
·        वैकल्पिक इंधन के यप में कंप्रेस्‍ड बायो गैस को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा शुरू की जाने वाली स्‍कीम क्‍या है- SATAT
o   पेट्रोलियम मंत्री- धर्मेंद्र प्रधान  
·        एशिया कप 2018 में प्‍लेयर ऑफ द सीरीज किसे चुना गया- शिखर धवन
Extra Knowledge
o   मैन ऑफ द मैच- लिटनदास (बंग्‍लादेश)

·        उच्‍चतम न्‍यायालय ने महिलाओं को अयप्‍पा मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी। यह मंदिर किस राज्‍य में है- केरल
Extra Knowledge
o   केरल के मुख्‍यमंत्री- पिनरइ विजयन
o   राज्‍यपाल – पलानीसामी सथाशिवम
o   लोकसभा सीट- 20
o   राज्‍यसभा सीट- 9
·        किस देश ने म्‍यांमार के नेता आंग सान सू की को दी गयी मानद नागरिकता वापस ले ली- कनाडा
Extra Knowledge
o   कनाडा की राजधानी- ओटावा
o   कनाडा की मुद्रा- डॉलर
·        किस खिलाड़ी को ‘ट्राइब्‍स इंडिया’ के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्‍त किया गया है मैरी कॉम
Extra Knowledge
o   मैरी कॉम पांच बार मुक्‍केबाजी में विश्‍व चैंपियन रह चुकी है।
·        कौन केंद्र सरकार द्वारा गठित लोकपाल सर्च कमेटी का नेतृत्‍व कर रहा है- रंजना प्रकाश देसाई
Extra Knowledge
केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्‍टाचार रोधी संस्‍था लोकपाल के अध्‍यक्ष और इसके सदस्‍यों के नामों की सिफारिश करने के लिए आठ सदस्‍यीय एक खोज समिति का गठन किया गया है।

·        सीएसआईआर द्वारा ‘शांति स्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में योगदान के लिए दिया जाता है- वैज्ञानिक कार्यों के लिए
·        BSF के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है- रजनी कांत मिश्रा
Extra Knowledge
o   बीएसएफ की स्‍थापना- 1 दिसंबर 1965

·        2016-17 के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा किस भारतीय हवाई अड्डे को ‘मुख्‍य शहरों में सर्वश्रेष्‍ठ हवाई अड्डा’ पुरस्‍कार दिया गया है- सरदार वल्‍लभभई पटेल अंतरर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे, अहमदाबाद
·        भारत का राष्‍ट्रीय चिकित्‍सा आयोग किस इकाई को प्रतिस्‍थापित करेगा- भारत की चिकित्‍सा परिषद (Medical Council of India)
·        हाल ही में पर्यटन मंत्री द्वारा कौन-सा मोबाइल एप्‍प लॉन्‍च किया गया- अतुल्‍य भारत मोबाइल एप्‍प
Extra Knowledge
·        भारतीय दंड संहिता की किस धारा के तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है? - धारा 497



Current Affairs 29 & 30 September Watch Video 


Download PDF- Click Here

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *