Wednesday, October 10, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi (10 October, 2018) // करेंट अफेयर्स 10 अक्‍टूबर 2018

Nikki Haley


·        यूएन में अमेरिकी ने राजदूत के पद से स्तिफा देने की घोषणा की- निकी हेली

·        यूथ ओलंपिक 2018 में सबसे पहला पदक भारत को किस खिलाड़ी ने दिलाया- शाहू तुषार (निशानेबाजी)
o   यूथ ओलंपिक 2018 का अधिकारिक शुभंकर ‘पांडी’ है।
o   यूथ ओलंपिक कहां आयोजित हो रहा है ?
·        बांग्‍लादेश में किस अपराध के लिए मृत्‍यूदंड वाले मसौदे पर स‍रकार की मंजूरी मिली- ड्रग अपराध
o   5 ग्राम या इससे अधिक ड्रग के उत्‍पादन, तस्‍करी, बिक्री या इस्‍तेमाल पर अधिकतम मौत की सजा जबकि इससे कम मात्रा पर अधिकतम पांच साल की जेल की सजा होगा।
·        हाल ही में थाईलैंड की गुफा से निकाले गये बच्‍चों को किस संस्‍था ने सम्‍मानित किया है- यूथ ओलंपिक
·        फेसबुक ने अपने पहले हार्डवेयर डिवाइस के तौर पर क्‍या पेश किया- ‘पोर्टल’ नाम का विडीयो चैट स्‍क्रीन
o   यह यूजर्स को फ्रेम में रखने के लिए अपने-आप जुम इन और जुम आउट करता है।
·        अं‍तरिक्ष में जाने वाले विश्‍व के पहले प्राइवेट पैसेंजर कौन हैं- युसाकु मेजावा
·        गूगल ने ऐसी कौन सी डिवाइस पेश किया है जो यूजर के आवाज पहचान कर उसकी जरूरत के हिसाब से जानकारियां दे सकता है- गूगल होम हब
·        यूथ ओलंपिक में गोल्‍ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी- मनु भाकर (शूटर)
o   इससे पहले मनु भाकर ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2018 में गोल्ड जीता था।
·        असमानता दूर करने में 157 देशों की सूची में भारत किस स्‍थान पर है- 147 वां
o   स्‍वास्‍थ्‍य सेवा, शिक्षा और सामाजिक संरक्षण पर खर्च के मामले में भारत 151वें स्‍थान पर है।
o   श्रमिक अधिकारों और मजदूरी के मामले में 141वें स्‍थान पर है।
o   काराधान नीतियों के मामले में 50 वें स्‍थान पर है।
·        एशियन पैरा गेम्‍स में रिकॉर्ड बनाकर निशानेबाज मनीष नरवाल ने कौन सा पदक जीता- स्‍वर्ण पदक
·        सेबी के अनुसाल शेयर बाजार के एमडी कितने कार्यकाल क लिए नियुक्‍त हो सकते हैं- 5-5 साल के अधिकतम 2 कार्यकाल
·        किस भारतीय छात्रा को 24 घंटे के लिए ब्रिटेन की उच्‍चायुक्‍त बनाया गया- ईशा (नोएडा की)
o   दरअसल ईशा ने अंतर्राष्‍ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्‍टूबर) पर ब्रिटिश उच्‍चायोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता जीती थी। इसके तहत प्रतिभागियों को एक वीडियो के मध्‍यम से बताना था कि उनके लिए लैंगिक समानता का क्‍या अर्थ है।
·        असमानता दूर करने में 157 देशों की सूची में शिर्ष पर कौन-सा देश है- डेनमार्क
o   दूसरे पर जर्मनी, तीसरे पर फिनलैंड, चौथे पर ऑस्ट्रिया और पांचवे पर नॉर्वे है।
·        भिलाई स्‍टील प्‍लांट की पाइपलाइन में ब्‍लास्‍ट हो गया। यह प्‍लांट किस राज्‍य में है- छतीसगढ़
o   स्‍थापना में सहयोगी देश- रूस
·        ओडिशा और आंध्र तट से चक्रवाती तुफान टकराने वाली है । इस तुफान का नाम क्‍या है- तितली
·        किस भारतीय वेटलिफ्टर ने यूथ ओलंपिक के इतिहास में भारत को पहला स्‍वर्ण पदक दिलाया- जेरेमी लालरिनगुना
·        किस देश द्वारा अंतर्राष्‍ट्रीय उत्‍तर-दक्षिण गलियारा (INSC) पहल शुरू की गई- भारत
·        सामरिक नीति समूह (SPG) की अध्‍यक्षता किसके द्वारा की जाएगी- राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
o   भारत के वर्तमान सुरक्षा सलाहकार ‘अजित डोभाल’ हैं।
·        किस भारतीय राज्‍य ने अपनी संस्‍कृति का प्रदर्शन करने के लिए 49वें गोवा अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म फेस्‍टीवल के साथ साझेदारी की है- झारखंड
o   झारखंड के मुख्‍यमंत्री- रघुवर दास
o   राज्‍यपाल- द्रौपदी मुर्मु
·        पैरा एशियाई खेल 2018 किस देश में आयोजित हो रहा है- इंडोनेशिया
o   इंडो‍नेशिया की राजधानी- जकर्ता
o   मुद्रा- रूपया
·        JIMEX 18 नाम का संयुक्‍त समुद्री अभ्‍यास किन दो देशों के बीच आयोजित किया जाएगा- भारत और जापान
o   जापान की राजधानी- टोक्‍यो
o   मु्द्रा- येन
·        किस देश ने अंडर-19 एशिया कप 2018 जीता- भारत
·        43 वां शतरंज ओलंपियाड कहां आयोजित किया गया- जॉर्जिया
o   जॉर्जिया की राजधानी- टैबिलिस
o   मु्द्रा- लारी
o   चीन ने शतरंज ओलंपियाड में पुरूषों और महिलाओं के वर्ग में स्‍वर्ण पदक हासिल किया।
·        गुजरात के गिर अभ्‍यारण्‍य में किस वायरस के कारण अब तक कई शेरों की मृत्‍यू हो चुकी है- CDV (Canine Dispenser Virus)
·        हाल ही में किस गांधीवादी का निधन हो गया जिसे नागालैंड के गांधी के रूप में जाना जाता था- नटवर ठक्‍कर
·        फेनेस्‍ता ओपन नेशनल टेनिस चैंपियनशिप 2018 के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता- सिद्धार्थ विश्‍वकर्मा
·        इंडिया एक्‍सपो, इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (IISF-2018) का समापन कहां हुआ- लखनऊ (उत्‍तर प्रदेश)
·        पाकिस्‍तान ने हाल ही में कौन सा मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया जो परमाणु सक्षम है- गौरी बैलिस्टिक मसाइल
o   पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री- इमरान खान
o   मुद्रा- रूपया
·        Google अपनी सुरक्षा में खामियों के चलते अपनी किस सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है- Google Plus  (Google +)
o   Google CEO- सुंदर पिचाई


10 October Current Affairs Download PDF- Click Here 


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *