Wednesday, September 12, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi with PDF (8 Sep to 12 September)

·        किस राज्‍य के मंत्रिमंडल ने राजीव गांधी हत्‍याकांड के दोषियों को रिहा करने की सिफारिश रज्‍यपाल से की है- तमिलनाडु
·        किस राज्‍य में पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ‘युद्धक्षेत्र पर्यटन’ को शुरू करने की योजना बनाई जा रही है- राजस्‍थान
·        विश्‍व आत्‍महत्‍या निवारण दिवस प्रतिवर्ष किस तिथि को मनाया जाता है- 10 सितंबर
·        CPEC परियोजना चीन के साथ कौन-सा देश पुरा करेगा- पाकिस्‍तान
·        नोवाक जोकोविच ने कुल कितनी बार यूएस ओपन जीता- तीन बार
·        किस खिलाड़ी ने यूएस ओपन में पुरूष एकल वर्ग का खिताब जीता- नोवाक जोकोविच
·        ‘प्राग लेखक उत्‍सव’ का आयोजन किस देश में किया जायेगा- चेक रिपब्लिक
·        किस भारतीय अभिनेत्री को वीमेन ऑफ फिल्‍म एंड टेलीविजन (WIFT) इंडिया अवॉर्ड्स में मेरिल स्‍ट्रीप अवॉर्ड फॉर एक्‍सीलेंस से सम्‍मानित किया गया- ऐश्‍वर्या राय
·        लखनऊ का प्रसिद्ध शहर ‘हजरतगंज चौराहा’ का नाम बदलकर क्‍या रखा जाएगा- अटल चौक
·        किस राज्‍य की सरकार द्वारा खुले में शौचालय, कुड़ेदान और सार्वजनिक स्‍थलों पर थुकने से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए 150 रूपये से लेकर 500 रूपये तक का जुर्माना लगाया है- महाराष्‍ट्र
·        नासा ने हाल ही में किस प्रकार के पैराशुट का वर्जिनिया में परिक्षण किया है- सुपर सोनिक
·        किस भारतीय निशानेबाज ने ISSF वर्ल्‍ड चैंपियनशिप की डबल ट्रैप स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक जीता- अंकुर मित्‍तल
·        यूएस ओपन 2018 महिला एकल वर्ग में किसने जीत हासिल की- नाओमी ओसाका (जापान)
·        ‘स्‍टैगर्जिंग फॉरवर्ड: नरेंद्र मोदी एंड इंडिआज ग्‍लोबल एम्बिशन’ पुस्‍तक  का लेखक कौन है- भरत कर्णद
·        भारत किस देश के साथ ‘मोबिलाइज योर सिटी’ कार्यक्रम पर समझौता हस्‍ताक्षर किए- फ्रांस
·        ओशिन क्‍लीनअप अभियान किस तिथि से शुरू किया गया- 8 सितंबर
·        दिलीप ट्रॉफी किस टीम के द्वारा जीता गया- इंडिया ब्‍लू (इंडिया रेड को हराया)
·        ISSF वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर स्‍पर्धा में किसने स्‍वर्ण पदक जीता- हृदय हजारिका
·        ISSF वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में किस देश की महिला टीम ने स्‍वर्ण पदक जीता- भारत
·        किस भारतीय दुरसंचार कंपनी ने मुक्‍केबाज मैरी कॉम को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- BSNL
·        बिम्‍सटेक देशों के संयुक्‍त सैन्य अभ्‍यास की शरूआत भारत के किस राज्‍य में आयोजित किया जा रहा है- पुणे (महाराष्‍ट्र)
·        यूनिवर्सल पोस्‍टल यूनियन की दूसरी सभा किस देश में आयोजित की गयी- इथियोपिया
·        नेपाल में नए मुख्‍य न्‍यायधिश किसे नियुक्‍त किया गया- ओम प्रकाश मिश्रा

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *