Sunday, September 9, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi for Railway (2 September to 9 September 2018)

Current Affairs
·        अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस 2018 का विषय क्‍या है- साक्षरता और कौशल विकास
·        असम के पहले खेल राजदूत के रूप में किस नामित किए जाने का फैसला किया गया है- हिमा दास
·        किस देश के साथ 7 सितंबर, 2018 को भारत ने पांच समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए- चेक गणराज्‍य
·        जनवरी 2019 में इंडसफूड-2 कहां आयोजित किया जाएगा- ग्रेटर नोएडा
·        7 सितंबर, 2018 को किस देश ने ‘आपका शहर’ (एमबीसी) पर एक कार्यान्‍वयन समझौते पर हस्‍ताक्षर किए- फ्रांस
·        7 सितंबर, 2018 को क्रिेकेट के दिलीप ट्रॉफी किस टीम ने जीती- इंडिया ब्‍लू
·        7 सितंबर 2018 को ISSF विश्‍व चैंपियनशिप में महिलाओं ने 10 मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा के टीम स्‍वर्ण जीता था- इंडिया
·         
·        7 सितंबर, 2018 को दूसरी विश्‍व हिंदू कांग्रेस कहां हुई- शिकागो
·        इजमीर अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला 7 सितंबर, 2018 किस देश में शुरू हुआ- तुर्की
·        ‘फियर ट्रम्‍प इन द व्‍हाइट हाउस’ किताब किसने लिखी है- बॉब वुडवर्ड
·        सितंबर 2018 में संयुक्‍त समुद्री अभ्‍यास SLINEX 2018 कहां शुरू हुई- त्रिकोमाली (श्रीलंका)
·        समुद्री अभ्‍यास SLINEX 2018 किन देशों के बीच हो रहा है- भारत और श्रीलंका
·        6वें बेंगलुरू स्‍पेस एक्‍सपो का साथी निम्‍नलिखित में से कौन नहीं है- फिक्‍की
·        6 सितंबर, 2018 को जम्‍मू-‍कश्‍मीर मुलिस के महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया- दिलबाग सिंह
·        डेब्‍ट रिकवरी ट्रिब्‍यूनल (डीआरटी) में मामलों को दर्ज करने के लिए वर्तमान मौद्रीक सीमा क्‍या है- 20 लाख रूपये
·        5 सितंबर, 2018 को चांगवन में आईएसएसएफ विश्‍व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में किसने स्‍वर्ण पदक जीता- सौरभ चौधरी
·        भारत में हर वर्ष ‘हाइफा दिवस’ कब मनाया जाता है- 23 सितंबर
·        भारत ने 6 सितंबर, 2018 को किस देश के साथ संचार संगतता और सुरक्षा समझौते (COMCASA) पर हस्‍ताक्षर किए- अमेरीका
·        किस नदी पर ‘रतले हाइर्डोलइलेक्ट्रिक प्रोजेक्‍ट (एचईपी) बनाया जा रहा है- चिनाब नदी
·        5 सितंबर, 2018 को भारत ने किस देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए- बुल्‍गारिया
·        यूनिफायर ऑफ मॉडर्न इंडिया’ किताब किसने लिखा है- आरएनपी सिंह
·        भारतीय सेना द्वारा उंचाई से निगरानी के लिए कौन सी मिनी यूएवी का चुनाव किया गया- स्‍पाइलाइट
·        हाल ही में किस भारतीय लउ़ाकू विमान में रूस निर्मित IL-78 MKI टैंकर द्वारा उड़ान के दौरान हवा में इंधन भरा गया- एचएल तेजस
·        किसे डब्‍ल्‍यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में फिर से चुना गया- डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह
·        46वें मुख्‍य न्‍यायधीश (CJI) के रूप में किसकी सिफारिश की गई है- न्‍यायपूर्ति रंजन गोगोई
·        हाल ही में केंद्र ने खादी शिल्‍पकारों की मजदूरी में कितना प्रतिशत की- 36 प्रतिशत
·        सितंबर 2018 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा कितने हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा- 100
·        कौन-सा भारतीय शहर सितंबर 2018 में पहली बार FIBA 3X3 वर्ल्‍ड टूर मास्‍टर्स इवेंट की मेजबानी करेगा- हैदराबाद
·        4 सितंबर, 2018 को चंगवोन में ISSF विश्‍व चैम्पियनशिप में पुरूषों के 50 मीटर पिस्‍टल समारोह में किसने स्‍वर्ण पदक जीता- ओम प्रकाश मिथारवाल
·        नगर अनटारी शहर किस भारतीय राज्‍य में है- झारखंड
·        4 सितंबर, 2018 को पाकिस्‍तान के 13 वें राष्‍ट्रपति के रूप में किस नियुक्‍त कियया गया- डॉ आरिफ अलवी
·        किस वर्ष तक, क्रॉस मुद्रा डेरिवेटिव व्‍यापार पर कोई लेनदेन शुल्‍क नहीं लगेगा- अगस्‍त, 2019
·        सुप्री कोर्ट ने हाल ही में सॉलीड वेस्‍ट मैनेजमेंट पॉलिसी नहीं रखने के कारण तीन राज्‍यों में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है, वो तीन राज्‍य कौन हैं- मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र और छतीसगढ़
·        किस देश में IOWave 18 का आयोजन किया गया- ईरान और इंडोनेशिया
·        वार्षिक रैपिड ट्राइडेंट सैन्‍य अभ्‍यास 2018 किन देशों के बीच आयोजित किया गया- यूक्रेन और नाटो
·        एशियाई खेल 2022 कहां आयोजित किया जाएगा- चीन
·        2017 में किस दक्षिण एशियाई देश में सबसे ज्‍यादा अंतराष्‍ट्रीय पर्यटक घुमने आये- भारत
·        ISSF विश्‍व चैंपियनशिप 2018 में जूनियर पुरूषों के 50 मीटर पिस्‍टल इवेंट में किस खिलाड़ी ने स्‍वर्ण जीता- अर्जुन सिंह चीमा
·        भारत में पहली बार, ओबीसी समुदाय की गणना किस वर्ष शुरू की जाएगी- 2021
·        6वां पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन-आर्थिक मंत्रियों की बैठक किस देश में संपन्‍न हुई- सिंगापुर

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *