Friday, September 14, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi for Railway (15 September, 2018)



·        इस्‍पात मंत्रालय द्वारा कितने कंपनीयों को छोटे इस्‍पात क्षेत्र पुरस्‍कार दिया- 26
o   इस्पात मंत्री- चौधरी विरेंद्र सिंह
·        संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ के अनुसार कितने लोगों में से एक के पास खाने के लिए पर्याप्‍त भोजन नहीं है- प्रति नौ लोगों में से एक पास
o   संयुक्‍त राष्‍ट्र के महासचिव- एंटोनियो गुटेरेश
o   मुख्‍यालय – न्‍यूयार्क
·        किस वर्ष तक भारतीय रेलवे के पूर्ण विद्युतीकरण करने की योजना केंद्रिय मंत्रीमंडल द्वारा किया गया है- 2021 – 22 तक
o   वर्तमान रेलमंत्री- पियुष गोयल
·        IoT (Internet of Thing) और M2M सेवाओं के लिए BSNL ने किसके साथ साझेदारी की- अनलिमिट
o   BSNL के अध्‍यक्ष, प्रबंध निदेशक और निदेशक- अनुपम श्रीवास्‍तव
·        भारत, ईरान और अफगानिस्‍तान ने सहयोग मजबूत करने के लिए कहां त्रिपक्षीय बैठक आयोजित किए हैं- काबुल (अफगानिस्‍तान)
o   इरान की राजधानी- तेहरान
o   इरान की मुद्रा- रियाल
·        सैमसंग ने भारत के किस शहर में दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल अनुभव केंद्र खोला है- बेंगलुरू
o   सैमसंग के संस्‍थापक- ली ब्‍यूंग-चुल
o   सैमसंग का मुख्‍यालय- सियोल (दक्षिण कोरिया)
·        महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती को विषेश बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस योजना की शुरूआत की- स्‍वच्‍छता ही सेवा
·        केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कौन सी नई अम्‍ब्रेला योजना को मंजूरी दी- प्रधानमंत्री अन्‍नदाता आय संरक्षण अभियान
·        रेलवे ने कौन-सी नई वेब पोर्टल लॉन्‍च किया है- रेल सहयोग (www.railsahyog.in)
·         
t

No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *