Tuesday, September 18, 2018

Daily Top Current Affairs in Hindi 16 to 18 September, 2018


·        जन-धन योजना के तहत खुले खातों में कितने रूपये जामा हैं- 82 हजार 491 करोड़ रूपये
·        चीन, इजरायल और रूस आदि देशों की तरह भारत भी मानवाधिकारों का दमन करने शर्मनाक देशों में शामिल है। इसमें कितने देशों को सुचीबद्ध किया गया- 38
·        किस देश की वाहन कंपनी वॉल्‍वो ने बिना ड्राईवर केबिन वाला ड्राइवरलेस इलेक्‍ट्रीक ट्रक पेश किया है- स्विडेन
·        ‘सैफ कप’ में भारत को किस देश ने हराया- मालदीव (आयोजन- बंग्‍लादेश)
·        हाल ही में लांच किया गया पुस्‍तक ‘न्‍यूजमैन’ के लेखक कौन हैं- राजदीप सरदेसाई
·        वैश्विक जलवायु कर्रवाई शिखर सम्‍मेलन 2018 किस देश में आयोजित किया गया- संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
·        वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने किस देश में आयोजित G-20 व्‍यापार और निवेश मंत्रिस्‍तरीय बैठक में भाग लिया- अर्जेंटीना
·        किस राज्‍य सरकार ने युवा तस्‍करी और बाल विवाह की चपेट में कम आए इसके लिए योजना ‘स्‍वंगसिद्धि’ शुरू किया है- पश्चिम बंगाल
o   स्‍वंगसिद्धि का मतलब- अत्‍मनिर्भरता
o   पश्चिम बंगाल के मुख्‍यमंत्री- ममता बनर्जी
o   राज्‍यपाल- केशरी नाथ त्रिपाठी
·        विदेशी मामलों के मंत्री सुषमा स्‍वराज ने प्रवासी लोगों के लिए कौन सा वेबसाइट लांच किया है- www.pbdindia.gov.in
o   15 वें प्रवासी भारतीय दिवस के लिए यह एक तैयारी है।
o   2019 PBD के अतिथि निम्‍न हैं-
§  प्रवीण कुमार जुगनाथ (मॉरीशस के प्रधानमंत्री), मुख्‍य अतिथि
§  हिमांशु गुलाटी (नॉर्वे के संसदीय सदस्‍य), विशेष अतिथि
§  कंवलजीत सिंह (न्‍यू‍जीलैंड के संसदीय सदस्‍य), अतिथि
o   यह आयोजन 21 से 23 जनवरी, 2019 में वाराणसी (उत्‍तर प्रदेश) में आयोजित किया जाएगा।
·        सुडान के नये प्रधानमंत्री कौन बने- मौताज मैसा अब्‍दल्‍लाह
o   सुडान के राष्‍ट्रपति- उमर अल बशीर
o   राजधानी- खर्तूम
o   मुद्रा- पाउंड
·        जयपुर साहित्‍य समारोह कहां शुरू हुआ- हॉस्‍टन
·        इसरो ने किस देश का उपग्रह NovaSAR और S1-4 लांच किया- ब्रिटेन
o   इसरो के अध्‍यक्ष- डॉ. के शिवान
o   इसरो का मुख्‍यालय- बेंगलुरू, कर्नाटक
·        पोलैंड में आयोजित सिलेसियन ओपन बॉक्सिंग किस भारतीय खिलाड़ी ने जीता- एमसी मैरी कॉम
·        CSRI (क्रेडिट सुइस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट) के अनुसार परिवारिक स्‍वामित्‍व वाले व्‍यसायों के मामले में भारत कौन से स्‍थान पर है- तीसरे
·        भारत का पहला समर्पित डॉग पार्क कहां बनाया जा रहा है- हैदराबाद
·        सागरमाथा फ्रेंडशिप 2018 किन देशों के बिच आयोजित हुआ- नेपाल और चीन
o   नेपाल की राजधानी- काठमांडू
o   मुद्रा- नेपाली रूपया
o   नेपाल की राष्‍ट्रपति – विद्या देवी भंडारी
o   चीन के राष्‍ट्रपति- झी जिनपिंग
o   चीन की राजधानी – बीजिंग  
o   चीन की मुद्रा- रेंन्मिन्‍बी
·        SBI ने किसे बैंक का मुख्‍य वित्तिय अधिकारी नियुक्‍त किया है- प्रशांत कुमार को
·        इंफोसिस ने किस कंपनी को 545 करोड़ रूपये में अधिग्रहित किया- फिनिश कंपनी फलुडो
o   इंफोसिस सीइओ- सलील पारेख
o   मुख्‍यालय- बेंगलुरू
·        हिंदी दिवस के अवसर पर किस बैंक ने राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार जिता- पंजाब नेशनल बैंक
o   पीएनबी के सीइओ- सुनील मेहता
o   मुख्‍यालय- दिल्‍ली
·        मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक निर्दे‍शित मिसाइल का दूसरा परीक्षण कहां किया गया- अहमदनगर
·        सेल्‍सफोर्स के सह-संस्‍थापक मार्क बेनीओफ ने हाल ही में कौन सी पत्रिका को खरीद लिया- TIME

Join Whatsapp Group- https://chat.whatsapp.com/5VRE0nOaPboBw8yF6qrHrl


Join facebook Group- https://www.facebook.com/groups/gstricks.blogspot.in/


Website- www.gstricks.blogspot.in 


Download PDF- Click Here



No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *