·
बिहार एसएससी ने इंटर स्तरीय परिक्षा की घोषणा
कर दी ।
·
|
·
1 दिसम्बर से परीक्षा ली जाएगी।
|
·
800 सेंटरों पर परीक्षा होगी।
|
·
इससे पहले 779 सेंटर बनाए गये थे।
|
·
अकेले पटना में 100 सेंटर बनाए जायेंगे।
|
·
परीक्षा दो शिफ्ट में होंगे।
|
·
परीक्षा 1, 2 और 3 दिसम्बर को लिया जाएगा यानि
तीन दिन में खत्म होगा।
|
·
यह वैकेंसी 2014 में निकाली गयी थी, पर 4 सालों
से एक्जाम नहीं हो पाया।
|
·
इससे पहले भी एक्जाम लेने की कोशिश की गयी थी पर
बिहार एसएससी के भ्रष्ट कर्मचारियों ने पेपर आउट कर दिया था। इस कारण एक्जाम
स्थगित करना पड़ा था।
|
·
18.5 लाख परिक्षार्थि आवेदन किये हैं।
|
Bihar SSC के िलिए हमारे यूट्यूब चैनल पर िप्रििवियस इृयर का सॉल्यूशन देखिए-
No comments:
Post a Comment