Wednesday, August 22, 2018

DAILY TOP CURRENT AFFAIRS IN HINDI FOR ALL COMPETITIVE EXAM [21 & 22 AUGUST' 2018}


·         किस पाकिस्‍तानी मूल की महिला को आस्‍ट्रेलिया में सीनेटर चुना गया है- मेहरीन फारूकी

·         एशियाई खेलों के इतिहास में कुश्‍ती में स्‍वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन है- विनेश फोगाट

·         भारत-जापान वार्षिक रक्षा मंत्री वार्ता 2018 किस शहर में आयोजित किया गया- नई दिल्‍ली

·         किसे राजीव गांधी सद्भावना पुरस्‍कार 2018 से सम्‍मानित किया गया- गोपालकृष्‍ण गांधी

·         चंद्रयान-I किस वर्ष लांच किया गया था- 2008

·         किस कारणों से तुर्की ने संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के खिलाफ डब्‍ल्‍यूटीओ से संपर्क किया है- तुर्की स्‍टील और एल्‍यूमीनियम आयात पर संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका द्वारा लगाए गए अतिरिक्‍त टैरिफ

·         वह भारतीय खिलाड़ी, जिसने एशियाई खेल 2018 में 10 मीटर पिस्‍टल इवेंट में स्‍वर्ण पदक जीता- सौरभ चौधरी

·         ‘नो स्पिन’ पुस्‍तक किस क्रिकेटर ने लिखी है- शेन वार्न

·         सभी ‘9 ATP MASTER 1000’ खिताब जीतने वाला पहला टेनिस खिलाड़ी कौन बन गया है- नोवाक जोकोविच

·         भारत और किस देश के बिच द्विपक्षीय सैन्‍य अभ्‍यास मैत्री शुरू की गयी है- थाईलैंड

·         एशियाई खेल 2018 में पहले ही दिन भारत को स्‍वर्ण पदक दिलाने वाले पहलवान कौन है- बजरंग पुणिया

·         ‘स्‍मार्ट एंटी एयरफील्‍ड हथियार (SAAW) का कहां पर सफलता पुर्वक परिक्षण किया गया- राजस्‍थान

·         एंटी टैंक निर्देशित मिसाइल का हाल ही में पोखरण में हेलिकॉप्‍टर की मदद से परिक्षण किया गया है, इस मिसाइल का नाम क्‍या है- हेलीना

·         गृह मंत्रालय के नये निर्देश के अनुसार 9 बजे शाम के बाद शहरी एटीएम में फरवरी 2019 से नोट नहीं भरे जायेंगे। ग्रामिण इलाकों के लिए क्‍या समय निर्धारित किया गया है- 6 बजे शाम के बाद

·         हाल ही में इक्‍वाडोर ने किस देश से आये प्रवासियों के लिए पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया है- वेनेजुएला

·         हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किस आस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने सन्‍यास की घोषणा की- मिशेल जॉनसन

·         WHO द्वारा विश्‍व तंबाकु निषेध दिवस 2018 पर किस भारतीय को सम्‍मानित किया है- एस के अरोड़ा

·         किस राज्‍य में 51 साल बाद किसी राजनेता को राज्‍यपाल नियुक्‍त किया गया- जम्‍मु कश्‍मीर (आखिरी राजनेता राज्‍यपाल राजा हरिसिंह के पुत्र कर्ण सिंह थे)

·         किस चुनाव में सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘नोटा’ के इस्‍तेमाल पर रोक लगा दिया गया- राज्‍यसभा चुनाव

·         छतीसगढ़ की राजधानी ‘रायपुर’ का नया नाम क्‍या रखा गया- अटल नगर
·         बिहार के नये राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया गया- लालजी टंडन
·         जम्‍मु–कश्‍मीर के नये राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया गया- सत्‍यपाल मलिक

·         त्रिपुरा के राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया गया- कप्‍तान सिंह सोलंकी

·         हरियाणा के राज्‍यपाल- सत्‍यदेव नारायण आर्य

·         उत्‍तराखंड के राज्‍यपाल- बेबी रानी मौर्य

·         सिंथेटिक फाइबर की गेंद से खेले जाने वाला खेल जिसमें खिलाड़ी पैरों, घुटने, छाती और सिर की मदद से खेलता है, जिसमें भारत ने एशियाड में कांस्‍य जिता है क्‍या है- सेपक टाकरा

·         केरल बाढ़ पीडि़तों के सहायता के लिए सबसे अधिक धनराशी किस राज्‍य ने दिया- तेलंगाना

·         कौन एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय वीमंस शूटर बन गई हैं- राही सरनोबत 


No comments:

हमसे संपर्क कीजिए

Name

Email *

Message *